CRPF Bharti 2023– भारतीय गृह मंत्रालय ने 5 अप्रैल 2023 को सीआरपीएफ यानि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF के 129929 (1 लाख 29 हजार 9 सौ उन्तीस) पदों में भर्ती के लिये घोषणा कर दी है ।जिसके लिये CRPF Bharti 2023 के लिये अधिकारिक तौर पर अधिसूचना को भी जारी कर दिया है । जो भी उम्मीद्वार सीआरपीएफ के पदों में नौकरी करना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते वे इस अधिसूचना को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं ।
इस अधिसूचना के तहत CRPF General Duty के लिये पुरूषों के लिये 125262 पद निर्धारित किया गया वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिये 4667 पद आरक्षित हैं । इन पदों में आप crpf.gov.in के वेबसाईट से अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन कर सकते हैं ।
आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी जा रही हैे । आवेदन करने सं पहले विभागीय अधिसूचना का अवलोकन अवश्य करें उसके बाद ही अपने योग्यता के अनुसार आवेदन करें ।
Brief Information for CRPF Bharti 2023
विभाग का नाम | सीआरपीएफ |
परीक्षा लेने वाली संस्था | कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) |
पदों के नाम | सामान्य ड्यूटी (आरक्षक) |
कुल पद संख्या | 129929 पद |
आवेदन की अंतिम तिथि | जल्द अपडेट की जायेगी |
वेतनमान | 21700-6910021700-69100 लेवल -3 |
विभागीय वेबसाईट | crpf.gov.in |
इन्हें भी देखें-
- छ.ग. आयुष विभाग में 175 एमपीडब्लू और एएनएम की भर्ती, अंतिम तिथि 03.02.2025
- स्वास्थ्य विभाग दुर्ग नर्सिंग ऑफीसर के 184 पदों में भर्ती, अंतिम तिथि 25.01.2025
- एम.पी. पर्यवेक्षक भर्ती 2025, कुल 660 पद, अंतिम तिथि 23.01.2025
- राज्य कर्मचारी बीमा निगम में 10 पदोें में भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 14.01.2025
- लोक सेवा आयोग में 120 खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती, अंतिम तिथि 27.04.2024
CRPF Bharti 2023 Full Detail
पदों के नाम | कुल पद |
सामान्य ड्यूटी आरक्षक (पुरूष) | 125262 पद |
सामान्य ड्यूटी आरक्षक (महिला) | 4667 |
कुल पद | 129929 पद |
CRPF Bharti 2023 Educational Qualification
सीआरपीएफ भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिये आवेदकों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम निम्नानुसार शैक्षणिक योग्यता होनी चाहीए ।
पदों के नाम | शैक्षणिक योग्यता |
सामान्य ड्यूटी (पुरूष) | 10 वीं पास |
सामान्य ड्यूटी (महिला) | 10 वीं पास |
CRPF Bharti 2023 Age Limit
crpf bharti 2023 के पदों में आवेदन करने के लिये आवेदको का उम्र 01.01.2023 की स्थिति में निम्नानुसार होना चाहिए ।
- न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा – 23 वर्ष
- आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व आयु सीमा में आरक्षण संबंधी जानकारी के लिये विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करें ।
Age Relaxation for CRPF Bharti 2023
सीआरपीएफ भर्ती 2023 के विज्ञापन में आवदकों को आयु सीमा में निम्नानुसार छूट दी जायेगी ।
- अनुसाूचित जनजाति – 05 वर्ष
- अनुसूचित जाति – 05 वर्ष
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 03 वर्ष
- सामान्य वर्ग – 03 वर्ष
- भूूूूूूतपूर्व सैनिक – 07 वर्ष
Application Fee For CRPF Bharti 2023
सीआरपीएफ भर्ती 2023 के विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवदकों को परीक्षा शुल्क / आवेदन शुल्क के रूप में निम्नानुसार शुल्क लिये जायेंगे ।
अनुसूचित जानजाति | /- |
अनुसूचित जाति | /- |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 100/- |
सामान्य वर्ग | 100/- |
महिला वर्ग | /- |
Important Links For CRPF Bharti 2023
विभागीय विज्ञापन | आवेदन फार्म |
अधिकारिक वेबसाईट | नौकरी बाज़ार |
Note-
In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.