CMHO Kondagaon Various Post Recruitment 2021:मुख्‍य स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा अधिकारी कोंडागांव 57 पदों में भर्ती

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

CMHO Kondagaon Various Post Recruitment 2021– चीफ मेडिकल एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी कोंडागांव (Chief Medical and Health Officer, Kondagaon) के अंतर्गत कुल 57 विभिन्‍न पदों में भर्ती के लिये योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीद्वारों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है । ऐसे सभी उम्‍मीद्वारों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें उसके बाद अपनी योग्‍यता के अनुसार पदों में आवेदन करें ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, कोंडागांव

CMHO Kondagaon Various Post Recruitment 2021

Name of Departmentमुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, कोंडागांव
Name of Postविभिन्‍न 57 पद
No of Post57 पद
Application Dates15-04-2021 to 30-05-2021
Apply Modeऑफलाइन

Join Telegram Group

CMHO Kondagaon Various Post Recruitment 2021

Important Dates-

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 15 अप्रैल 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 मई 2021
  • परीणाम जारी होने की तिथि –उपलब्‍ध होने के बाद अपडेट की जाएगी

See This You Might Also Like-

Educational Qualification-
पद का नामशैक्षणिक योग्‍यताकुल पद संख्‍या
आयुष मेडिकल अधिकारी(महिला)(BAMS/BHMS/BUMS) की डिग्री भारत सरकार से मान्‍यता प्राप्‍त (आयुष, होमियो, यूनानी)03
आयुष मेडिकल अधिकारी(पुरूष )(BAMS/BHMS/BUMS) की डिग्री भारत सरकार से मान्‍यता प्राप्‍त (आयुष, होमियो, यूनानी)01
FP काउंसलरमनोविज्ञान में पीजी डिग्री/डिप्लोमा/ परामर्श / स्वास्थ्य शिक्षा / मास कम्‍युनिकेशन Iसामाजिक विज्ञान।05
ओ.टी. टेक्निशियन1. किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था से जीव विज्ञान, रसायन एवं भौतिक विषय में 10 वीं कक्षा उतीर्ण 2. ओ.टी. टेक्निशियन कोर्स एवं पैरामेडिकल में जीवित पंजीयन होना आवश्‍यक है।05
ब्‍लॉक अकाउंट मैनेजरमान्‍यता प्राप्‍त संसथा से बी.कॉम की परीक्षा 55 फीसदी अंको के साथ उतीर्ण एवं 1 वर्षीय PGDCA कोर्स के साथ टैली का ज्ञान भी होना आवश्‍यक है ।01
डाटा ऐंट्री ऑपरेटर10+2 की परीक्षा उतीर्ण एवं कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा01
Blood Bank Counselorसामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/मनोविज्ञान/नृविज्ञान / मानव विकास में पोस्ट ग्रेजुएट01
डेंटल असिस्‍टेंटसंबंधित विभाग में 1 वर्ष के अनुभव के साथ (लैब टेक्निशियन दंत कार्य संबंधित)02
Audiometric Assistant Diploma in Hearing Language and Speech (DHLS) (Recognized by RCI)01
फार्मासिस्‍टफार्मेसी में डिग्री अथवा डिप्‍लोमा 55 फीसदी अंको के साथ उतीर्ण एवं पंजीयन होना आवश्‍यक है01
ANMभारतीय नर्सिंग संस्‍थान से एएनएम कोर्स उतीर्ण एवं छ.ग. नर्सिंग काउंसिल में पंजीयन08
स्‍टाफ नर्सबीएससी नर्सिंग अथवा जीएनएम कोर्स उतीर्ण एवं छ.ग. नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन09
Sanitary Attendant12 वीं पास01
PhysiotherapistPhysiotherapy में बैचलर डिग्री01
District PPM Coordinator1. Post Graduate. 2. one year Experience working in field of Communicator VACSM /Public Private Partnership Health Projects Programs. 3. Permanent two wheeler driving license & should be able to driver two wheeler.01
Staff Nurse (ICU)बीएससी नर्सिंग अथवा जीएनएम कोर्स उतीर्ण एवं छ.ग. नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन20
कुल पद 57
वर्गवार पदों की जानकारी-
पद का नामSCSTOBCURTotal
आयुष मेडिकल अधिकारी(महिला)0303
आयुष मेडिकल अधिकारी(पुरूष )0101
FP काउंसलर010405
ओ.टी. टेक्निशियन0101
ब्‍लॉक अकाउंट मैनेजर0101
डाटा ऐंट्री ऑपरेटर0101
Blood Bank Counselor0101
डेंटल असिस्‍टेंट0202
Audiometric Assistant 0101
फार्मासिस्‍ट0101
ANM6010108
स्‍टाफ नर्स07010109
Sanitary Attendant0101
Physiotherapist0101
District PPM Coordinator0101
Staff Nurse (ICU)0115030221
Vacancy Details or Pay Scale-

उपरोक्‍त पदों में चयनित उम्‍मीद्वारों को प्रतिमाह निम्‍नानुसार वेतन भत्‍ते प्रदान किये जाए्ंगे –

पद का नामवेतनमान /प्रतिमाह
आयुष मेडिकल अधिकारी(महिला)25,000/- प्रतिमाह
आयुष मेडिकल अधिकारी(पुरूष )25,000/- प्रतिमाह
FP काउंसलर12,000/- प्रतिमाह
ओ.टी. टेक्निशियन14,000/- प्रतिमाह
ब्‍लॉक अकाउंट मैनेजर21,000/- प्रतिमाह
डाटा ऐंट्री ऑपरेटर13,650/- प्रतिमाह
Blood Bank Counselor12,000/- प्रतिमाह
डेंटल असिस्‍टेंट12,000/- प्रतिमाह
Audiometric Assistant 15,000/- प्रतिमाह
फार्मासिस्‍ट16,500/- प्रतिमाह
ANM12,000/- प्रतिमाह
स्‍टाफ नर्स16,500/- प्रतिमाह
Sanitary Attendant8,800/- प्रतिमाह
Physiotherapist18,000/- प्रतिमाह
District PPM Coordinator22,300/- प्रतिमाह
Staff Nurse (ICU)16,500/- प्रतिमाह

Age Limit:

CMHO Kondagaon Various Post Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 01 जनवरी 2021 के अनुसार 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए । शासन के द्वारा लागू आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

Application Fee-
वर्गनिर्धारित मानदेय 25,000/- से कम पर शुल्‍कनिर्धारित मानदेय 25,000/- से अधिक पर शुल्‍क
निशक्‍त जन /अनु.ज.जा./अनु.जा./महिला100/-200/-
आ.बी.सी200/-300/-
अनारक्षित300/-400/-
 
  • आवेदन शूल्‍क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं जो भी सुविधा उपलब्‍ध हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।
  • उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक को बैंक से जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति कोंडागांव के नाम पर डी.डी. बनाकर आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना होगा ।
आवेदन कैस करें-

CMHO Kondagaon Various Post Recruitment 2021 के उपरोक्‍त पदों में स्‍पीड पोस्‍ट/पंजीकृत डाक के माध्‍यम से पूर्ण भरे हुए आवेदन के प्रारूप में आवेदन किया जा कता है अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा।आवेदकों से निवेदन है कि वे 30 मई 2021 के पूर्व ही आवेदन करें अंक निर्धारण –

आवश्‍यक दस्‍तावेज-

  • दसवीं कक्षा अंकसूची
  • स्‍नातक एवं स्‍नातकोतर की समस्‍त वर्षों की अंकसूची
  • संबंधित डिग्री
  • संबंधित काउंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • नि:शक्‍तता प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • डी.डी

Important Links

विभागीय विज्ञापनफॉर्म

संसोधित विज्ञापन I विभागीय वेबसाइट

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *