CMHO Bastar Staff Nurse Bharti 2023 – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बस्तर, जिला बस्तर (CMHO Bastar) ने स्वास्यिविभाग में रिक्त 26 पदों के लिये योग्य एवं इच्छुक उम्मीद्वारों से CMHO Bastar Staff Nurse Bharti 2023 के अंतर्गत आफलाइन आवेदन आमंत्रित किया है जो भी उम्मीद्वार इन पदों में आवेदन करने के लिये निर्धारित योग्यता को पूरा करता हो और आवेदन करने के इच्छुक हों वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग बस्तर (Health Department Bastar) के CMHO Bastar Staff Nurse Bharti 2023 में कुल 250 पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया है । जिसमें आवेदक 207/08/2023 को Walk in Interview के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग बस्तर में आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने संबंधी सभी जानकरी CMHO Bastar Staff Nurse Bharti 2023 के इसी पोस्ट में नीचे दी जा रही है, आवेदक आवेदन करने से पहले स्वास्थ्य विभाग बस्तर के द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें उसके बाद ही अपने योग्यता के अनुसार पदों में आवेदन करें ।
CMHO Bastar Staff Nurse Recruitment 2023 Brief Information
CMHO Bastar के द्वारा जारी किया गया CMHO Bastar Staff Nurse Recruitment 2023 में आवेदक केवल Walk in Interview के द्वारा ही आवेदन कर सकते हैं आवेदन का अन्य कोई माध्यम उपलब्ध नहीं है । इस विज्ञापन के तहत रिक्त 26 पदों में भर्ती की जानी है जिसके लिये CMHO Bastar Staff Nurse Recruitment 2023 जारी किया गया है ।
विज्ञापन के सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, वेतनमान के अलावा अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिये इस लेख को पूरा पढ़ें ।
CMHO Bastar Staff Nurse Recruitment 2023 Overview
विभाग का नाम | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बस्तर |
पदों के नाम | स्टाफ नर्स |
कुल पद संख्या | 26 पद |
विज्ञापन जारी होने की तिथि | 26/07/2023 |
वाल्क इन इंटरव्यू तिथि | 07/08/2023 |
विभागीय वेबसाईट | https://bastar.gov.in/ |
इन्हें भी देखें –
CMHO Bastar Staff Nurse Bharti 2023 Vacancy Details
CMHO Bastar के द्वारा इस विज्ञापन में विज्ञापित पदों की जानकारी निम्नानुसा हैं आवेदन करने के पूर्व यदि कोई शंका हो तो विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकतरा है विज्ञापन का लिंक नीचे दी गई है ।
पदों के नाम | कुल रिक्त पद | अ.जा. | अ.ज.जा. | अ.पि.व. | अनारक्षित | निशक्त जन |
स्टाफ नर्स (केवल महिला अभ्यर्थी) | 26 | 03 | 08 | 04 | 10 | 01 |
Qualifications for CMHO Bastar Staff Nurse Recruitment 2023
उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों के पास निम्न योग्यता होने चाहीए –
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से विज्ञान विषय के साथ 10+2 पद्धति में 12 वीं उतीर्ण ।
- बी.एस.सी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रशिक्षण उतीर्ण अंकसूची ।
- केंद्रीय / राज्य नर्सिंग कौंसिल में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है ।
Pay Scale for CMHO Bastar Staff Nurse Bharti 2023
उपरोक्त पदों में चयनित होने वाले उम्मीद्वारों को प्रतिमाह एकमुश्त मासिक वेतन निम्नानुसार प्रदान किया जावेगा –
पदों के नाम | वेतनमान |
स्टाफ नर्स | एकमुश्त मासिक संविदा वेतन रू. 16500/- निश्चित मानदेय |
Age Limit For CMHO Bastar Staff Nurse Bharti 2023
उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 01/01/2023 की स्थिति में निम्नानुसा होनी चाहीए –
- आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
- आवेदक की अधिकतम आयु सीमा – 64 वर्ष
- आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
- आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर किया जावेगा ।
Important Dates for CMHO Bastar Staff Nurse Bharti 2023
इस विज्ञापन के साथ विभाग ने कुछ महत्वपूर्ण तिथियों को भी जारी किया है जो कि इस प्रकार से हैं बता दें कि विभाग के द्वारा तिथियों में फेरबदल भी किया जा सकेगा ।
- विज्ञापन जारी होने की तिथि – 26/07/2023
- आवेदन करने की प्रांरभिक तिथि – 07/08/2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 07/08/2023
- शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि – 07/08/2023
Application Fee for CMHO Bastar Staff Nurse Bharti 2023
स्वास्थ्य विभाग बस्तर भर्ती 2023 के विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवदकों को परीक्षा शुल्क / आवेदन शुल्क के रूप में निम्नानुसार शुल्क लिये जायेंगे ।
वर्ग का नाम | आवेदन शुल्क |
अजजा | 100/- |
अजा | 100/- |
अपिव | 200/- |
अनारक्षित | 200/- |
दिव्यांग | 100/- |
Selection Process in CMHO Bastar Staff Nurse Vacancy 2023
CMHO Bastar Staff Nurse Bharti 2023 के द्वारा जारी इस विज्ञापन के द्वारा जारी इस विज्ञापन के रिक्त पदों में भर्ती होने या चयनित होने के लिये आवेदकों को निम्न प्रक्रियाओं से गुजरना होगा –
- वाल्क इन इंटरव्यू
- मेरिट लिस्ट
- चयन सूची
Application / Online Apply Process
उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों को स्वयं संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक, शहीद महेंद्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल, जगदलपुर छ0ग0 में उपस्थित होकर वाल्क इन इंटरव्यू के द्वारा अपना आवेदन जमा किया जा सकेगा ।बता दें की आवेदन का अन्य कोई भी माध्यम उपलब्ध नहीं है ।
Important Links For CMHO Bastar Staff Nurse Bharti 2023
विज्ञापन विज्ञापन । आवेदन फॉर्म Pdf
Note-
In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.