CGPSC State Engineering Exam Admit Card 2021: राज्‍य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

CGPSC State Engineering Exam Admit Card 2021– CGPSC छ.ग. लोक सेवा आयोग ने राज्‍य इंजीनियरिंग परीक्षा 2020 के लिये आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था जिसके परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है । जो उम्‍मीद्वार इस परीक्षा के लिये आवेदन किया था वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं एवं परीक्षा केंद्र के बारें में पता कर सकते हैं ।

एडमिट कार्ड की डायरेक्‍ट डाउनलोड लिंक नीचे दी जा रही है जहां से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र, नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें।

CGPSC State Engineering Exam Admit Card 2021

Name of Department Chhattisgarh Public Service Commission
Post Name Assistant Engineer (Civil), Assistant Engineer (Electrical) & Various Department
Total Post 89 Post
Apply Dates 10/02/2020 to 10/03/2020
Application Mode Online
Admit Card Available 04/01/2021

Vacancy Details: Total 89 Post

पद नाम अना अ.जा. अ.ज.जा अ.पि.व. कुल पद
सहायक अभियंता (जल संसाधन विभाग)   19 05 14 06 44
सहायक अभियंता (लोक निर्माण विभाग) 01 01 01 0 03
सहायक अभियंता (लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग) 02 0 01 0 03
सहायक अभियंता (सिविल) लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग 04 01 04 01 10
सहायक अभियंता (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग) 12 02 10 04 28
सहायक अभियंता (विद्युत) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग) 01 0 0 0 01

Educational Qualifications:

  • CGPSC State Engineering Exam Admit Card 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से संबंधित सिविल/मेकेनिकल/विद्युत में स्‍नातक उपाधि होना चाहिए ।
  • शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

Important Dates:

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 10-02-2020
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 10-03-2020
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 04-01-2021
  • परीक्षा की तिथि: जल्‍द अपडेट की जाएगी

Application Fee:

  • General (सामान्‍य): 400/-
  • OBC (अ.पि.व.) 300/-
  • ST/SC/Female (अ.ज.जा./अ.जा./महिला) 300/-.
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान आनलाइन माध्‍यम नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड एवं जो भी माध्‍यम हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।

Age Limit:

  • Cgpsc के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदनक की आयु कम से कम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए ।
  • आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

Salary / Pay Scale:

CGPSC State Engineering Exam Admit Card 2021 के इस विज्ञापन में चयनित उम्‍मीद्वारों को निम्‍नानुसार वेतन प्रदान किया जाएगा –

  • वेतन मैट्रिक लेवल -12 (वेतन बैंड 15,600-39,100 + ग्रेड वेतन 5400)

How to Apply:

उपरोक्‍त पदों में केवल आनलाइन माध्‍यम से किया जा सकता है अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार्य नहीं होगा, आवेदकों से निवेदन है कि वे अंतिम तिथि के पूर्व आनलाइन आवेदन करें ।

Important Links

Apply Online Click Here
Download Admit Card Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *