CGPSC Senior Resident Recruitment 2021:छ.ग. लोक सेवा आयोग सीनियर रेसिडेंट भर्ती

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Cgpsc Senior Resident Recruitment 2021 -छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर के आदेश अनुसार छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत सीनियर रेसीडेंसी के रिक्त पदों  में  आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है, जो उम्‍मीद्वार इन पदों के लिये आवश्‍यक अर्हता रखते हाें वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन आनलाइन माध्‍यम से कर सकते हैं ।

विज्ञायापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

Cg Latest Jobs 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

 CGPSC SENIOR RESIDENT RECRUITMENT 2021

विभाग का नाम  चिकित्सा शिक्षा विभाग
पदों के नामसीनियर  रेसिडेंट
कुल पदों की संख्या 386 पद
आवेदन की तारीख16/12/2021 से 14/01/2021 तक
प्रकाशन03/12/2021
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)-

  • आवेदन की तिथि-16/12/2021 से 14/01/2021तक
  • प्रकाशन की तिथि -30-11-2021
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि‍ 16-12-2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 14 -01-2021

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)-

  • इस पद में भर्ती हेतु संबंधित विषय में स्नातकोत्तर के साथ एम.डी /एम.एस./डी.एन.बी /डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
  • भारतीय चिकित्सा परिषद् या भारत के किसी राज्य के चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होना अनिवार्य है।

रिक्त पदों की जानकारी

पद का नामअनारक्षितअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गनि:शक्त जनो के लिए आरक्षितकुल योग
 मेडिसिन बैकलॉग21061607(03)52
शिशु रोग बैकलॉग124178(02)28
टीबी एंड चेस्ट5284(03)13
चर्म एवं रतीज रोग524213
मनोरोग514212
सर्जरी बैकलॉग2254253
अस्थि रोग बैकलॉग106178(01)26
.एन .टी6394(01)15
नेत्र रोग बैकलॉग7252(01)17
प्रसूति एवं स्त्री रोग13462(02)32
निश्चेतना  बैकलॉग206105(03)47
रेडियोडायग्नोसिस बैकलॉग124156(02)30
कार्डियोलॉजी21044
न्यूरो सर्जरी111
थोरेसिस सर्जरी बैकलॉग2114
रेडियो थेरेपी21216
इमरजेंसी मेडिसिन7262(01)17
दंत रोग514212
फिजिकल रिहबिलिटेशन112
ब्लड बैंक (पैथोलॉजी)112
Cgpsc Senior Resident Recruitment 2021

आवेदन शुल्क (Application Fees )-

Cgpsc Senior Resident Recruitment 2021 पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों को परीक्षा शुल्‍क एवं आवदेन शुल्‍क का निर्धारण निम्‍नानुसार है –

  • सामान्‍य वर्ग -400/-
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग -300/-
  • अनुसूचित जनजाति -300/-
  • अनुसूचित जाति -300/-
  • दिव्यांग-300/-
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान आनलाइन माध्‍यम से जैसे कि क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।

वेतनमान(Salary/Pay Scale )

Cgpsc Senior Resident Recruitment 2021 के पदों में चयनित होने वाले उम्‍मीद्वारों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा –

पदों के नामवेतनमान
 सीनियर रेसीडेंट67300-213100/-एवं अन्‍य लागू भत्‍ते प्रतिमाह

आयु सीमा(Age Limit)

उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों की आयु सीमा 01-01-2021 की स्थिति में न्‍यूनतम आयु 18वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए। शासन के द्वारा दी जाने वाली छूट की पात्रता होंगे, अधिक जानकारी के लिये विभाग के द्वारा विज्ञापन का अवलोकन करें । लिंक नीचे दिया गया है ।

आवेदन कैसे करें(How To Apply)

इन पदों में भर्ती हेतु आनलाइन माध्‍यम से आवेदन किया जा सकता है अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन के बारे में विचार नहीं किया जाएगा । आनलाइन फॉर्म का लिंक नीचे दिया गया है ।

आवश्यक दस्तावेज(Important Documents)-

  • स्नातकोत्तर की अंकसूची।
  • संबंधित विषय में डिग्री।
  • स्‍थानीय निवासी प्रमाण पत्र ।
  • स्‍थायी जाति प्रमाण पत्र।
  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / पैन कार्ड /ड्राईविंग लाइसेंस इत्‍यादि)

Important Links

Apply Online Click Here
Download Advertisement Click Here
Official WebsiteClick Here
Know More Click Here

नोट –

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए Naukaribajar साइट पर रोज जाएं।

(Applicants are requested to check all the information thoroughly before applying and match all the information with the departmental advertisement, only then apply according to your ability and share with your friends. So that others can also get better employment. For information about Chhattisgarh Naukari Alert, visit Naukaribajar site daily.)

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *