CGPSC Recruitment 2024-CGPSC (Chhatisgarh Public Service Commistion) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @psc.cg.gov.in पर विभिन्न 242 रिक्त पदों को भरने के लिए CGPSC Recruitment 2024 की घोषणा की है। CGPSC Vacancy 2023 के लिए Online आवेदन 30/12/2023 तक प्रति बुधवार को आवेदन किया जा सकता है। उम्मीद्वारों को CGPSC Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिये विभागीय विज्ञापन का ध्यानपूर्वक अवलोकन करना चाहीए और जल्द से जल्द आवेदन करना चाहीए ।
CGPSC Recruitment 2024 Brief Information
CG PSC (Chhattisgarh Public Service Commission) विभाग ने विभाग के रिक्त 242 पदों में भर्ती के लिये दिनांक 29/11/2023 को अपने अधिकारिक वेबसाईट में CGPSC Recruitment 2024 के तहत विज्ञापन जारी किया है और भर्ती की घोषणा की है विदित हो कि CGPSC Recruitment 2024 में 30-12-2023 तक ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे इसके बाद आवेेदन फाॅर्म का लिंक बंद कर दिया जायेगा । इसलिये आवेदकों से अनुरोध है कि जितना जल्दी हो सके अपना आनलाइन आवेदन जमा कर लें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें ।
Chhattisgarh PSC Recruitment 2023 Highlights
CGPSC Recruitment 2024 के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी की मुख्य झलकियों को नीचे के तालिका में संकलित किया गया है जो इस प्रकार से हैं ।
विभाग का नाम | CG Public Service commission |
पदों के नाम | Various Post |
कुल पदों की संख्या | 242 पद |
आवेदन की तिथि | 01-12-2023 से 30-12-2023 |
विज्ञापन क्रमांक | No 11/2023/परीक्षा/ दिनांक 26/11/2023 |
विभागीय वेबसाईट | https://www.psc.cg.gov.in/ |
इन्हें भी देखें-
- RRC WR Group D Recruitment 2024 I 10th Pass & Graduate Pass Job
- Malkangiri GRS Recruitment 2024 | Apply for 80+ Gram Rozgar Sewak Post
- NIT Ragpur Assistant Professor Recruitment 2024 Apply for 64 Posts
- IGMC Shimla Senior Resident Vacancy 2024 Apply for 69 Vacancies
- AIIMS Rajkot Recruitment 2024 Notification Out for 41 Vacancies
Download CGPSC Bharti 2023 PDF
Chhattisgarh Public Service Commission ने रिक्त 242 पदों में भर्ती के लिये अपने अधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से CGPSC Bharti 2024 के द्वारा अधिसूचना जारी की है । विज्ञापन के संपूर्ण जानकारी के लिये विभाग के द्वारा जारी अधिसुचना का PDF फाईल का लिंक नीचे दिया गया है।
CGPSC Recruitment 2024 Details
CGPSC Recruitment 2024 के द्वारा जारी उपरोक्त विज्ञापन में कुल 242 पदों में भर्ती की जानी है जिसकी पदवार तथा वर्गवार रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है –
पदों की संख्या – 242 पद
पदों के नाम | कुल पद |
डिप्टी कलेक्टर | 08 |
वित अधिकारी | 06 |
खाद्य अधिकारी / सहायक संचालक | 03 |
जिला आबकारी अधिकारी | 11 |
महिला एवं बाल विकास अधिकारी | 06 |
जिला पंजीयक | 01 |
राज्य कर सहायक आयुक्त | 06 |
अधीक्षक जिला जेल | 06 |
सहायक संचालक | 10 |
सहायक पंजीयक | 14 |
जिला सेनानी | 11 |
मुख्य कार्यपालन अधिकारी | 10 |
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी | 07 |
छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी | 23 |
नायब तहसीलदार | 42 |
राज्य कर निरीक्षक | 34 |
सहायक निरीक्षक / सहकारिता विस्तार अधिकारी | 44 |
कुल पद | 242 |
CGPSC Vacancies Eligibility Criteria
CGPSC के द्वारा जारी CGPSC Recruitment 2024 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीद्वारों से अनुरोध है कि आप योग्यता संबंधी सभी जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता को ध्यानपूर्वक पढ़ें और योग्यता के हिसाब से आवेदन करें ।
Educational Qualification
उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से स्नातक / स्नातकोत्तर की Degree होना आवश्यक है । योग्यता संबंधी किसी भी प्रकारी की अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
Age Limit
CGPSC Recruitment 2023 में जारी विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होना आवश्यक है । आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
CGPSC Recruitment 2024 Application Fee
CGPSC Bharti 2023 में आवेदन करने के लिये आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में निम्नानुसार शुल्क का भुगतान करना होगा जो निम्नानुसार है –
- सामान्य/ अपिव: 400/-
- अजा/अजजा: 300/-
- आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई के द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है ।
CGPSC Recruitment Selection Process
CGPSC Bharti 2023 के पदों में उम्मीद्वारों का चयन निम्न चरणों के माध्यम से किया जायेगा –
- लिखित परीक्षा
- चिकित्सा परीक्षण
- मेरिट लिस्ट
- साक्षात्कार
- दस्तावेज परीक्षण
- उपरोक्त में से जो भी उपलब्ध हो के द्वारा आवेदकों का चयन किया जायेगा ।
CGPSC Recruitment 2023 online apply Link
आवेदकों से अनुरोध है कि अगर आपको आवेदन करने के लिये आवेदन फॉर्म का लिंक नहीं मिल रहा है तो नीचे आवेदन फॉर्म का लिंक दिया गया है जहां से आप डायरेक्ट आवेदन फॉर्म तक पहुंच सकते हैं । विदित हो कि आवेदन फार्म का लिंक 01-12-2023 से 30-12-2023 तक सक्रिय रहेगा इसी बीच आपको आवेदन करना होगा।
Important Links For CGPSC Recruitments
Apply Online Form | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website Link | CLick Here |
Naukari BaJar | CLick Here |
Note-
On our Job Portal website NauKari BaJar., we publish every type of Job exam, admit card, result, and model answer of the competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.in website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.