CGPSC Recruitment 2021 Online Form: छ.ग. लोक सेवा आयोंग में 143 पदों में भर्ती, अंतिम तिथि 12 जनवरी 2021

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

CGPSC Recruitment 2021 Online Form: CGPSC Recruitment 2021 Online Form CGPSC State Service Exam 2021 के अंतर्गत छ.ग. राज्‍य के विभिन्‍न विभाग में विभिन्‍न 143 पदों में भर्ती के लिये विभाग ने आवेदन आमंत्रित किया है। सभी उम्‍मीद्वार जो उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के इच्‍छुक हैं वे अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन कर सकते हैं । CGPSC Recruitment 2021 Online Form में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारियां जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, वेतनमान एवं चयन प्रक्रिया के बारें में जानने के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं तथा संक्षिप्‍त जानकारी इसी पोस्‍ट में नीचे दी जा रही है । या @ psc.cg.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Chhattisgarh Naukari Alert  से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें।

Chhattisgarh Public Service Commission

CGPSC Recruitment 2021 Online Form



 

विभाग का नाम CGPSC
पद का नाम विभिन्‍न् पद
कुल रिक्‍त पद 143 Post
आवेदन की तिथि 14/12/2020  to 12/01/2021
आवेदन का माध्‍यम Online

 

महत्वपूर्ण तिथियां/Important Dates:

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि: 26/11/2020
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 14/12/2020
  • अंतिम तिथि: 12/01/2021
  • आवेदन शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि: 12/01/2021
  • प्रारंभिक परीक्षा तिथि: 14 फरवरी 2021
  • मुख्‍य परीक्षा तिथि: 18,19,20,21 जून 2021

इन्‍हें भी देखें- 10 वीं पास नौकरियॉं 

रिक् पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक योग्यता:

रिक्‍त पदों के नाम:

  1. उप जिलाध्‍यक्ष
  2. उप पुलिस अधीक्षक
  3. लेखा अधिकारी
  4. राज्‍य कर सहायक आयुक्‍त
  5. खाद्य अधिकारी
  6. जिला आबकारी अधिकारी
  7. सहायक संचालक
  8. नगर पालिका अधिकारी
  9. बाल विकास परियोजना अधिकारी
  10. अधीनस्‍थ लेखा सेवा अधिकारी
  11. नायब तहलीलदार
  12. उप पंजीयक वाणिज्‍य कर
  13. सहकारी निरिक्षक /सहकारी विस्‍तार अधिकारी
  14. सहायक जेल अधीक्षक

शैक्षणिक योग्‍यता:

CGPSC Recruitment 2021 Online Form में आवेदन करने के लिये किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान /बोर्ड /विश्‍वविद्यालय से किसी भी विषय के साथ स्‍नातक की डिग्री होना आवश्‍यक है । योग्‍यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिये विभाग के द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है।

आयु सीमा:

CGPSC Recruitment 2021 Online Form के किसी भी पद में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 21 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहीए।

वेतनमान:

उपरोक्‍त पदों में चयनित होने वाले उम्‍मीद्वारों को नियमानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा-

25300, 35400, 38100, 56100/-

 

इन्‍हें भी देखें- 12वीं पास नौकरियॉं

 

इन्हें भी देखें:

आवेदन शुल्/Application Fee:

  • अनारक्षित : 400/-
  • अ.पि.व.: 300/-
  • अनु.जा./अनु.ज.जा.: 300/-
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान अनलाइन माध्‍यम /ऑफलाईन माध्‍यम से किया जा सकता है डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या चालान /डी.डी के माध्‍यम से किया जा सकता है ।

आयु सीमा/Age Limit:

  • CGPSC Recruitment 2021 Online Form में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
  • आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

 

आवेदन कैसे करें/How to Apply:

CGPSC Recruitment 2021 Online Form में केवल आनलाइन माध्‍यम से आवेदन किया जा सकता है । अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जा सकता । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

Important Links

Join WhatsApp Group

Like FB Page

Join Telegram Channel

Apply Online

Click Here

Syllabus

Click Here

Notification Download

Click Here

Official Website

Click Here

 

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

 

 

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

 

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *