Cgpsc Medical Specialist Jobs 2021 : छ.ग. लोक सेवा आयोग 641 चिकित्‍सा विशेषज्ञों की भर्ती

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Cgpsc Medical Specialist Jobs 2021-छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा (Cgpsc Medical Specilalist Jobs 2021) के अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍य विभाग छत्‍तीसगढ़़ में चिकित्‍सा विशेषज्ञों (Medical Specialist) के रिक्‍त पदों में भर्ती के लिये ‘ छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Cgpsc Chhattisgarh Public Service Commission) ’ ने छत्‍तीसगढ़ के पात्र एवं योग्‍य स्‍थानीय निवासियों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है, जो उम्‍मीद्वार इन पदों के लिये आवश्‍यक अर्हता रखते हाें वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन आनलाइन माध्‍यम से कर सकते हैं ।

विज्ञायापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

Cg Latest Jobs 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

Cgpsc Medical Specialist Jobs 2021

विभाग का नाम छ.ग. लोक सेवा आयोग
पदों के नाम निश्‍चेतना विशेषज्ञ, शिशुु रोग विशेषज्ञ, स्‍त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, रेडियोलाॅॅॅॅजिस्‍ट, चर्म रोग विशेषज्ञ, सर्जरी रोग विशेषज्ञ, मनो रोग विशेषज्ञ, मनो रोग विशेषज्ञ, क्‍लीनिक पैथोलाजिस्‍ट, एपीडेमोलाजिस्‍ट, क्‍लीनिकल बायोलाजिस्‍ट
कुल पदों की संख्‍या 641 पद
वेतनमान रू. 15600 – 39100 + ग्रेड वेतन 6600/- प्रतिमाह
आवेदन की तिथि 11 नवम्‍बर 2021 से 10 दिसम्‍बर 2021 रात्रि 11:59 बजे तक
प्रकाशित तिथि 29-10-2021
Cgpsc Medical Specialist Jobs 2021
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख -11 नवम्‍बर 2021
  • आवेदन की अंतिम तारीख – 10 दिसम्‍बर 2021 11:59 बजे तक
  • त्रुटि सुधार करने की तिथि – 11 दिसम्‍बर 2021 से 15 दिसम्‍बर 2021 तक
  • परीक्षा आयोजित होने की तिथि -जल्‍द अपडेट की जाएगी
पदों के नाम अनाअजाअजजाअपिवकुल पद
निश्‍चेतना विशेषज्ञ52154017124
शिशुु रोग विशेषज्ञ52153917123
स्‍त्री रोग विशेषज्ञ47133516111
मेडिसिन विशेषज्ञ48143716115
अस्थि रोग विशेषज्ञ0903070320
रेडियोलाॅॅॅॅजिस्‍ट0200010104
चर्म रोग विशेषज्ञ0100000001
सर्जरी रोग विशेषज्ञ,47133516111
मनो रोग विशेषज्ञ 1103090427
क्‍लीनिक पैथोलाजिस्‍ट0100000001
एपीडेमोलाजिस्‍ट0100000001
क्‍लीनिकल बायोलाजिस्‍ट0100000001

Cgpsc Medical Specialist Jobs 2021 के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास स्‍वीकृत विषय विशेषज्ञता में स्‍नातकोत्‍तर उपाधि अथवा पत्रोपाधि (मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से स्‍नातकोत्‍तर उपाधि अथवा पत्रोपाधि तथा भारतीय चिकित्‍सा परिषद से मान्‍यता प्राप्‍त हो) साथ ही संबंधित राज्‍य के चिकित्‍सा परिषद या भारतीय चिकित्‍सा परिषद में जीवित पंजीयन का होना आश्‍यक है ।

क्रवर्ग का नाम आवेेेदन शुल्‍क
01अनारक्षित 400/-
02छ.ग. से बाहर के आवेदक400/-
03अनुसूचित जनजाति 300/-
04अनुसूचित जाति 300/-
05अन्‍य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमिलेयर)300/-
आवेदन शुल्‍क का भुगतान आनलाइन माध्‍यम से नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / यूपीआई के माध्‍यम से ही किया जा सकता है अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन
मान्‍य नहीं होगा ।
पदों के नाम पे स्‍केल / पे लेवल / वेतनमान
विज्ञापित सभी पदवेतन मैट्रिक्‍स लेवल -13 (वेतन बैंड रू. 15600 -39100 + ग्रेड वेतन 6600)

Cgpsc Medical Specialist Jobs 2021 के जारी विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 01.01.2021 के अनुसार न्‍यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहीए । शासन की ओर से समय -समय पर दिये जाने वाले छूट सेे संबंधित जानकारी के लिये विभाग के द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें ।

Cgpsc Medical Specialist के पदों में आवेदन अंतिम तिथि के पूर्व http://psc.cg.gov.in/ में विजिट करके आनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन किया जा सकता है अन्‍य किसी भी माघ्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार्य नहीं होगा । अत: आवेदकों से निवेदन है कि वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आनलाइन फार्म सबमिट करें ।

उपरोक्‍त पदों में उम्‍मीद्वारों का चयन परीक्षा एवं साक्षात्‍कार के माध्‍यम से किया जाएगा । आवेदक लिखित परीक्षा योजना एवं सेलेबस के लिये लोक सेवा आयोग के अधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं ।

  • कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची
  • संबंधित विषय विशेषज्ञता की डिग्री
  • स्‍थानीय निवासी प्रमाण पत्र ।
  • स्‍थायी जाति प्रमाण पत्र।
  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / पैन कार्ड /ड्राईविंग लाइसेंस इत्‍यादि)
  • पंजीयन की छायाप्रति ।
  • तत्‍कालिक पासपोर्ट साइज फोटो
  • अंगूठा निशान एवं हस्‍ताक्षर

आनलाइन आवेदन फार्म डाउनलोड विज्ञापन

विभागीय वेबसाईटअन्‍य सरकारी नौकरियां

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए Naukaribajar साइट पर रोज जाएं।

(Applicants are requested to check all the information thoroughly before applying and match all the information with the departmental advertisement, only then apply according to your ability and share with your friends. So that others can also get better employment. For information about Chhattisgarh Naukari Alert, visit Naukaribajar site daily.)

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *