CG Scholarship 2023: छात्रवृत्ति सरकार की तरफ से दिया जाने वाला वित्तिय सहायता है इससे शिक्षा में छात्रों को वित्तिय सहायता मिलती है जिससे छात्र अपने सपनों और जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होते हैं ऐसा नहीं है कि केवल सरकार के द्वारा ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है बल्कि बहुत से संस्थओं के द्वारा भी वित्तिय सहायता हेतु आगे आकर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है । आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ CG Scholarship के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
What is the CG Scholarship? (छ0ग0 छात्रवृत्ति योजना क्या है ?)
Cg Scholarship 2023 छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्त पोषित बहुत ही लोकप्रिय व प्रसिद्ध छात्रवृत्ति योजना है और इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के कक्षा 1 से लेकर बारहवीं तक नामांकित छात्रों और विशेष रूप से आरक्षित श्रेणियों के विद्यार्थियों को वितिय सहायता प्रदान की जाती है जिससे आरक्षित वर्गों के छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है ।
CG Scholarship 2023 के मुख्य बिंदु
छात्रवृत्ति का नाम | छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति योतना |
सहयोग प्रदान करने वाली संस्था | छत्तीसगढ़ का समाज कल्याण विभाग |
छात्रवृत्ति का स्तर | राज्य स्तर |
स्कालरशिप की संख्या | 8 |
प्रकार | पोस्ट मैट्रिक / प्री मैट्रिक |
विभागीय वेबसाईट | http://mpsc.mp.nic.in/cgpms/default.aspx |
छात्रवृत्ति कितने प्रकार के होते हैं ?
छत्तीसगढ़ में दो प्रकार के छात्रवृत्ति प्रचलित हैं जो प्रतिवर्ष पंजीकृत छात्रों काे प्रोत्साहन राशि के तौर पर प्रदान किया जाता है जिनमें पोस्ट मैट्रिक व प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति राज्य में मुख्य तौर पर संचालित हैं ।
प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति और प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति क्या है ?
जैसे कि आपको लग रहा होगा कि अंग्रेजी के शब्द Pre से मतलब है ‘पहले’ और Post से तात्पर्य ‘बाद’ प्रतित हो रहा है ये बिल्कल सही है क्योंकि प्री से तात्पर्य पहले अर्थात कक्षा 10 वीं से पहले के छात्रों को दिया जाने वाला छात्रवृत्ति को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के नाम से जानते हैं और कक्षा 10 के बाद प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नाम से संबोधित किया जाता है ।
राज्य में संचालित कक्षाओं को दो भागों में बांटा गया है जिसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के स्तर को हम प्री-मैट्रिक के नाम से जानते हैं अर्थात् कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के स्तर में जितनी भी कक्षाएं आयेंगी उन्हें प्री -मैट्रिक के नाम से जानते हैं और कक्षा 10 के बाद के जितनी भी कक्षायें होगी उन्हें पोस्ट -मैट्रिक के नाम से संबोधित करेंगे ।
इन्हें भी देखें –
Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana 2023 । राजीव गांधी किसान न्याय योजना क्या है ?
राज्य में संचालित छात्रवृत्तियों की सूची
CG Scholarship 2023 के अंतर्गत संचालित सभी छात्रवृत्तियों को हम नीचे सारणी मेें सूचीबद्ध किये हैं आपको आसानी से समझ आयेगा इस सारणी में हम आपके लिये पूरी जानकारी को संकिलत किया है कि कौन सा छात्रवृत्ति किस संस्था के द्वारा प्रदान किया जाता है –
छात्रवृत्ति का नाम | संस्था | आवेदन की संभावित समय |
एससी/एसटी/ओबीसी छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति | अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग | अक्टूबर से दिसंबर के बीच |
राज्य छात्र वृत्ति योजना | अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग | अक्टूबर से दिसंबर के बीच |
एससी/एसटी/ओबीसी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति | अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग | अक्टूबर से दिसंबर के बीच |
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना | समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ | सितंबर से दिसंबर के बीच |
अशुद्ध व्यवसाय छात्रवृत्ति योजना | समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ | सितंबर से दिसंबर के बीच |
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन पहल योजना | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल | अक्टूबर और नवंबर के बीच |
विकलांग छात्रवृत्ति योजना | समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन | अगस्त और सितंबर के बीच |
डीटीई छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति | तकनीकी शिक्षा संचालनालय, छत्तीसगढ़ | सितंबर से दिसंबर के बीच |
CG Scholarship के तहत लागू पाठ्यक्रम
यदि आपको छत्तीसगढ़ राज्य के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है तो आप निम्न विश्वविद्यालयों में आसानी से प्रवेश ले सकते हैं जिसकी पाठ्यक्रम निम्नानुसार हैं –
- प्रमाणपत्र और डिप्लोमा पाठ्यक्रम
- व्यापक पाठ्यक्रम
- अनुसंधान और डिप्लोमा पाठ्यक्रम
- बिना व्यावसायिक डिग्री वाले पाठ्यक्रम
- स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम
- पॉलिटेक्निक और आईटीआई पाठ्यक्रम
- डिप्लोमा पाठ्यक्रम
- स्नातक के बाद वाले पेशेवर पाठ्यक्रम
CG Higher Education Recruitment Syllabus 2023 : उच्च शिक्षा विभाग का परीक्षा सेलेबस डाउनलोड लिंक
CG Scholarship 2023 प्राप्त करने के लिये वार्षिक आय और योग्यता
उपरोक्त छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिये आवेदकों को सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि इनमें आवेदन करने के लिये वे निर्धारित पात्रता और मापदंड को पूरा करते हैं कुछ निर्धारित योग्यता और मापदंड निम्नानुसार हैं –
छात्रवृत्ति का नाम | योग्यता | वार्षिक आय की सीमा |
एससी/एसटी/ओबीसी प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति | आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्री-मैट्रिक स्तर पर अध्ययनरत होना चाहिए। | परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। |
राज्य छात्र वृत्ति योजना | कक्षा 3-5 की एससी/एसटी की छात्रा या कक्षा 6-8 का एससी/एसटी/ओबीसी छात्र | आवेदक के परिवार के पास 10 एकड़ से कम भूमि। |
एससी/एसटी/ओबीसी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति | पोस्ट-मैट्रिक स्तर पर अध्ययनरत छात्र | एसटी/एससी उम्मीदवारों के परिवार की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख |
अशुद्ध व्यवसाय छात्रवृत्ति योजना | कक्षा 1-5 का छात्र (टेनरियों, फ्लेयर्स, मैला ढोने के व्यवसाय, अपशिष्ट संग्रहण/बीनने वाले परिवार) | परिवार की कुल आय की कोई सीमा नहीं है। (उम्मीदवार महिला और कक्षा 5 या उससे ऊपर का छात्र) |
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना | कक्षा 5 से उपर व महिला आवेदक | (उम्मीदवार महिला और कक्षा 5 या उससे ऊपर का छात्र) |
विकलांग छात्रवृत्ति योजना | 40% या अधिक विकलांगता (उम्मीदवार को नियमित स्कूल/कॉलेज/तकनीकी पाठ्यक्रम में नामांकित छात्र) | परिवार की मासिक आय 8 हजार से कम |
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन पहल योजना | कक्षा उम्मीदवार 12वीं या 10वीं कक्षा का छात्र होना चाहिए।जिसने पिछले स्तरों में अच्छा स्कोर किया हो। | आवेदक को छत्तीसगढ़, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), या भारत परिषद माध्यमिक शिक्षा (आईसीएसई) से संबद्ध स्कूलों में अध्ययनरत छात्र। |
DTE Chhattisgarh Scholarship | उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए। उम्मीदवारों का पिछला संस्थान, जहां से वे उत्तीर्ण हुए हैं, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा अनुमोदित होना चाहिए। | – |
CG Scholarship की प्रोत्साहन राशि का विवरण
प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ सरकार कई योग्य छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, विशेषकर ऐसे छात्र जो आरक्षित श्रेणियों के अंतर्गत आते हैं उनके लिये अलग-अलग श्रेणी में प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। सभी प्रोत्साहन की राशि को हम सारणीबद्ध किये जो निम्नानुसार हैं –
छात्रवृत्ति का नाम | CG Scholarship |
एससी/एसटी/ओबीसी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति | ओबीसी (महिला) – 600 प्रतिवर्ष ओबीसी (पुरूष)- 450 प्रतिवर्ष एसटी / एससी (महिला)- 1000 प्रतिवर्ष एसटी/एससी(पुरूष ) – 800 प्रतिवर्ष |
राज्य छात्रवृत्ति योजना | महिला विद्यार्थी (कक्षा 3-5) – 500 प्रतिवर्ष एससी / एसटी (महिला कक्षा 6-8) – 800 प्रतिवर्ष एससी / एसटी (पुरूष कक्षा 6-8) – 600 प्रतिवर्ष |
एससी/एसटी/ओबीसी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति | एससी/एसटी (छात्रावासी): 3,800 एससी/एसटी (गैर-छात्रावासी: 2,250 ओबीसी (हॉस्टलर्स): 1,000 रुपये (कक्षा 11) और 1,100 रुपये (कक्षा 12) ओबीसी (गैर-छात्रावासी) के लिए: 600 रुपये (कक्षा 11) और 700 रुपये (कक्षा 12) |
अशुद्ध व्यवसाय छात्रवृत्ति योजना | प्रतिवर्ष 1,850/- |
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना | प्रतिवर्ष 500/- |
विकलांग छात्रवृत्ति योजना | कक्षा 1-5 तक के छात्र (150) कक्षा 6-8 तक के छात्र (170) कक्षा 9-12 तक के छात्र (190) |
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन पहल योजना | 15500/- प्रतिवर्ष |
CG Scholarship के लिये आवेदन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति के लिये आवेदक जो योग्य हैं वे अलग-अलग योजना के तहत संचालित छात्रवृत्ति के लिये अलग-अलग प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं जिसके लिये सरकार ने अलग-अलग पोर्टल बनाया है जो निम्नानुसार हैं –
एससी/एसटी/ओबीसी प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति
इस योजना में आवेदन करने के लिये आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 में जाना होगा उसके बाद अपको ध्यानपूर्वक आवेदन को पूरा भरना होगा और जब आपका फार्म पूरा हो जाये उसके बाद आपको सबमिट करना है ।
एससी/एसटी/ओबीसी पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति
इस योजना में भी आवेदन करने के लिये आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 में जाना होगा उसके बाद अपको ध्यानपूर्वक आवेदन को पूरा भरना होगा और जब आपका फार्म पूरा हो जाये उसके बाद आपको सबमिट करना है ।
राज्य छात्रवृत्ति योजना
इस योजना में भी आवेदन करने के लिये आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 में जाना होगा उसके बाद अपको ध्यानपूर्वक आवेदन को पूरा भरना होगा और जब आपका फार्म पूरा हो जाये उसके बाद आपको सबमिट करना है ।
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना
इस योजना में आवेदन करने के लिये आपको छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल में जाकर आवेदन करना होगा आवेदन पूरा भरने के बाद इसे संस्था प्रमुख के माध्यम से जिला समाज कल्याण कार्यालय/जनपद पंचायत कार्यालय में जमा करें।
अशुद्ध व्यवसाय छात्रवृत्ति योजना
इस योजना में आवेदन करने के लिये आपको छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल में जाकर आवेदन करना होगा आवेदन पूरा भरने के बाद इसे संस्था प्रमुख के माध्यम से जिला समाज कल्याण कार्यालय/जनपद पंचायत कार्यालय में जमा करें।
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन पहल योजना
इस योजना में आवेदन करने के लिये आपको छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल में जाकर आवेदन करना होगा आवेदन पूरा भरने के बाद इसे संस्था प्रमुख के माध्यम से जिला समाज कल्याण कार्यालय/जनपद पंचायत कार्यालय में जमा करें।
CG Scholarship में आवेदन के लिये आवश्यक दस्तावेज
छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल में आवेदन के लिये आपको पता होना चाहीए कि आपको क्या-क्या दस्तावेज चाहीए होगा हमने इस पेज में आपको उन सभी दस्तावेजों की सूची दिया है जो आपको अपने पास रखना होगा जो निम्नानुसार है –
- पासपोर्ट साईज का हाल ही फोटो
- जाति प्रमाण पत्र ।
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासबुक की फोटोकॉपी
- पूर्व के कक्षा के अंकसूची का फोटोकॉपी
- आधार कार्ड की छायाप्रति
CG Scholarship में संपर्क
यदि आपको CG Scholarship में आवेदन फार्म को भरने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रहा है या कोई भी असुविधा हो रही हो तो आप नीचे दिये विवरण में से जिस भी माध्यम से संपर्क करना चाहते हैं आप संपर्क करके अपने परेशानियों को दूर कर सकते हैं ।
- विभागीय वेबसाईट : http://mpsc.mp.nic.in/cgpms/default.aspx
- हेल्पलाईन नं : 0771-2511192
- ईमेल आईडी : scholarshiphelp.cg@nic.in
CG Scholarship में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :
CG Scholarship कब आएगा 2023?
आपको छात्रवृत्ति के लिये आवेदन दिनांक 22.09.2023 से दिनांक 20.10.2023 तक ऑनलाइन आनलाईन माध्यम से आवेदन करना है इसके पश्चात् आवेदन का लिंक निष्क्रिय हो जायेगा ।
Note-
On our Job Portal website NauKari BaJar., we publish every type of Job exam, admit card, result, and model answer of the competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.in website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.