CG Higher Education Recruitment Syllabus 2023 . – छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा 5/10/2023 को विभाग में रिक्त कुल 880 पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया था जिसके लिये विभाग ने परीक्षा का परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है जिसको आप पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं ।
CG Higher Education Recruitment Syllabus 2023 में जारी विभाग के द्वारा इस परीक्षा पैटर्न के माध्यम से परीक्षा की तैयारी करने में आपको आसानी होगी । ऐसे सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आप अगर अब तक आवेदन नहीं किया है तो आवेदन फार्म में क्लिक करके अभी ही आवेदन करें साथ यह भी सला दी जाती है कि आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन का अवलोकनर अवश्य करें उसके बाद ही आवेदन करें ।
CG Higher Education Recruitment Syllabus 2023 Overviews
प्रयोगशाला परिचारक (Lab Attendant) पद की परीक्षा पैटर्न
Part – 1
प्रयोगशाला परीचारक (Lab Attendant) के पदों में आवेदन करने वाले आवेदकों के लिये परीक्षा पैटर्न जारी किया गया है जो कि निम्नानुसार है –
सामान्य विज्ञान –
- कुल प्रश्न – 80
- कुल अंक – 60
नोट – सामान्य विज्ञान के प्रश्न छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के 09 वीं एवं 10 वीं के पाठ्यक्रम स्तर का होगा ।
सामान्य अध्ययन –
- कुल प्रश्न – 40 प्रश्न
- कुल अंक – 40 अंक
सामान्य अध्ययन
- भारत की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल।
- छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
- छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थल
- छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि
- छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढाचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
- छत्तीसगढ़ में उद्योग, उर्जा, जल एवं खनिज संसाधन
- भारत एवं छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं।
CG Higher Education Recruitment Syllabus 2023 Overviews
भृत्य, चौकीदार एवं स्वीपर पद की परीक्षा हेतु
Part– 1 :- सामान्य अध्ययन
कुल प्रश्न संख्या- 100 प्रश्न
कुल अंक – 100 अंक
- भारत देश से संबंधित सामान्य ज्ञान ।
- छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
- छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थल
- छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि
- छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढाचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
- छत्तीसगढ़ में उद्योग, उर्जा, जल एवं खनिज संसाधन 7. भारत एवं छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं।
परीक्षा हेतु निर्देश –
- लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे ।
- परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी।
- परीक्षा की तिथि, समय एवं परीक्षा केन्द्र का विवरण अभ्यर्थियों द्वारा डाउनलोड किये जाने वाले प्रवेश पत्र पर अंकित रहेगा।
CG Higher Education Recruitment Syllabus 2023
प्रयोगशाला परिचारक (Lab Attendant)
Note-
On our Job Portal website NauKari BaJar., we publish every type of Job exam, admit card, result, and model answer of the competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.in website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.