CG Police SI Exam Date 2022–– CG Police (Chhattisgarh Police Department) छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने राज्य के युवाओं के लिये Sub Inspector of Police के रूप में काम व नौकरी करने का सुनहरा मौका Chhattisgarh Police Department ने 2021 में अधिकारिक वेबसाईट पर अधिसूचना जारी किया गया था । इस अधिसूचना के अनुसार कुल 975 रिक्त पदों में भर्ती किया जाना है । CG Police Department समय – समय पर अनेक पदों में भर्ती के लिये अधिसूचना जारी करता है जिसमें हजारों / लाखों उम्मीद्वार भाग लेते हैं ।
जो भी उम्मीद्वार इन पदों में आवेदन करने हेतु आवश्यक अर्हता पूरी करते हों अंतिम के पूर्व अपना आवेदन विभाग में प्रस्तुत कर सकते हैं । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी इसी पेज में नीचे दी गई है ।
जो भी उम्मीद्वार उपरोक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक व निर्धारित योग्यता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन CG Police SI Exam Date 2022 में कर सकते हैं । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योगयता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया इसी पोस्ट में नीचे दी गई है ।
CG Police SI Exam Date 2022- Details
CG Police SI Exam Date 2022 के भर्ती के लिये CG Police ने विस्तृत अधिसूचना बैंक के अधिकारिक वेबसाईट @cgpolice.gov.in में अपलोड कर दिया है । यह भर्ती कुल दो चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा शामिल हैं । CG Police SI Exam Date के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इसी पेज में नीचे दी गई है आप आलोकन करने के बाद ही आवेदन करें ।
-CG Police SI Exam Date 2022 Vacancy Details-
Name of Department | Chhattisgarh Police |
Name of Post | SI (Sub Inspector) |
Total Post | 975 Post |
Exam Date Release | 14 September 2022 |
Exam Date | 06 November 2022 |
admit Card release Date | Notify Soon. |
official Website | @cgpolice.gov.in |
Category Wise Vacancy Details-
CG Police Exam Date 2022 में वर्ग समूहों को भी आरक्षण के माध्यम से रिक्त पदों का निर्धारण किया गया है जो कि निम्नानुसा है – इस टेबल में बैकलॉग एवं नियमित पदों को एक साथ दर्शाया गया है आप अधिकारिक अधिसूचना में विस्ताार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
Name of Post | UR | SC | ST | OBC | Total Post |
Subedar | 24 | 07 | 19 | 08 | 58 |
Sub Inspector | 242 | 69 | 185 | 81 | 577 |
Sub Inspector (Special Branch) | 29 | 08 | 22 | 10 | 69 |
Platoon Commander | 100 | 29 | 84 | 34 | 247 |
SI (Finger Print) | 03 | 01 | 01 | 01 | 06 |
SI (Document in Questions) | 01 | 00 | 01 | 01 | 03 |
SI (Computer) | 02 | 00 | 03 | 01 | 06 |
SI (Radio) | 04 | 01 | 03 | 01 | 09 |
Total Post | 405 | 115 | 318 | 137 | 975 |
Educational Qualification for SI Recruitment –
इन पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री का होना आवश्यक है । शैक्षणिक योग्यता संबंधित किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिये अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करें ।
Important Dates for CG Police SI Exam Date 2022-
CG Police ने इस अधिसूचना के साथ ही कुछ महत्वपूर्ण तिथियों काे भी जारी कर दिया है जिसमें से प्रकाशन तिथि, आवेदन की प्रारंभिक तिथि, अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि आदि सभी महत्वपूर्ण तिथि निम्नानुसार हैं –
- अधिसूचना जारी होने की तिथि- 14 सितम्बर 2022
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 01 अक्टूबर 2021
- आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर 2021
- प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – जल्द अपडेट की जाएगी।
- परीक्षा आयोजित करने की तिथि- 06 नवम्बर 2022
SBI Clerk Recruitment Exam 2022 / Application Fee–
CG Police Exam Date के इस अधिसूचना में आवेदन करने के लिये Cg Police Department ने आवेदन / परीक्षा शुल्क का निर्धारण किया गया है, आवेदकों का अपना आवेदन फार्म सफलता पूर्वक भरने के लिये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा तभी आवेदन मान्य होगा। आवेदन शुल्क का निर्धारण निम्नानुसार है –
- अनुसूचित जाति – 200/-
- अनुसूचित जनजाति 2-00/-
- दिव्यांग / विकलांग अभ्यर्थी -200/-
- एक्स सर्विस मेन -200/-
- अन्य पिछड़ा वर्ग -400/-
- सामान्य वर्ग – 400/-
- आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई आईडी के माध्यम से किया जा सकता है । अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना का अवलोकन किया जा सकता है ।
Age Limit (As on 01.01.2021) –
इन पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 34 वर्ष निर्धारित की गई है !समय – समय पर आयु सीमा में शासन के द्वारा सभी वर्गों के उम्मीद्वारों को छूट दी जाती है जो निम्नानुसार हैं –
Name of Categories | Age Relaxation |
Schedule Tribe | 05 Years. |
Schedule Caste | 05 Years. |
Other Backward Caste (Non Cremylayer) | 05 Years. |
Salary / Pay Scale–
CG Police Exam Date 2022 के उपरोक्त पदों में चयनित होने वाले उम्मीद्वारों को निम्नानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा जो निम्नानुसार है –
Sl.No | Name of Post | Salary / Pay Scale |
01 | Subedar | 34500/- Per Month |
02 | Sub Inspector | 34500/- Per Month |
03 | SI ( Special Branch) | 34500/- Per Month |
04 | Platoon Commander | 34500/- Per Month |
05 | SI ( Finger Print) | 34500/- Per Month |
06 | SI (Documents in Questions) | 34500/- Per Month |
07 | SI (Computer) | 34500/- Per Month |
08 | SI (Radio) | 34500/- Per Month |
- शासन के द्वारा दी जाने वाली मंहगाई भत्ता / मकान किराया भत्ता जो भी लागू हो सभी भत्ते प्रदान किये जाएंगे ।
- वेतनमान से संबंधित अधिक जानकारी के लिये अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन किया जा सकता है ।
How to Apply in CG Police SI Exam Date 2022–
उपरोक्त पदों में आवेदन फार्म आनलाईन माध्यम से किया जा सकता है अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा । इन पदों में आवेदन करने के लिये Online Form Links नीचे इसी पोस्ट में Important Links वाले Section में दिया गया है ।
How to Download CG Police SI Exam Date 2022 – Admit Card–
To download the admit card, the form which was received by the applicant while doing it online can be done by entering the user’s ID and password.
Important Links for CG Police Si Exam Date 2022
आवेदन फार्म । प्रवेश पत्र डाउनलोड
विभागीय विज्ञापन I विभागीय वेबसाईट
Note-
In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.