Cg Pashudhan Vikas Vibhag Recruitment 2021 : छ.ग. पशुधन विकास विभाग में 24 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2021

Cg Pashudhan Vikas Vibhag Recruitment 2021 : छ.ग. पशुधन विकास विभाग में पशु चिकित्‍सा सहायक शल्‍यज्ञ  के कुल 24 पदों पर भर्ती के लिये विभाग ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है । वे सभी उम्‍मीद्वार जो उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के इच्‍छुक हैं वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग के वेबसाइट में आवेदन  कर सकते हैं ।

आवेदन करने संबंधी सभी जानकारियां जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, वेतनमान एवं चयन प्रक्रिया के बारें में जानने के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं तथा संक्षिप्‍त जानकारी इसी पोस्‍ट में नीचे दी जा रही है ।

Cg Pashudhan Vikas Vibhag Recruitment 2021

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग-पशुधन विकास विभाग

विभाग का नाम पशुधन विकास विभाग, छत्‍तीसगढ़
कुल पद24 पद
आवेदन की तिथि 17/08/2021 से 15/09/2021 तक
पद का नाम पशु चिकित्‍सा सहायक शल्‍यज्ञ
आवेदन का माध्‍यमआनलाइन
पोस्‍ट अपडेट14/08/2021

SSC MTS Multi Tasking Staff Exam 2021 Date Postponed – SSC MTS Exam 2021 स्‍थगित होने की सूचना

महत्वपूर्ण तिथियां (Important dates):
  • आवेदन की आरंभिक तिथि: 17/08/ 2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 15/09/2021
  • आवेदन शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि: 15/09/ 2020
  • आनलाइन आवेदन ‌में ‌ त्रुटि सुधार तिथि:16/09/2021से20/09/2021
  • आनलाइन आवेदन शुल्क ‌में त्रुटि सुधार तिथि:21/09/2021से25/09/2021
विज्ञापित पदों की जानकारी

पशु चिकित्‍सा सहायक शल्‍यज्ञ -24 पद

वर्गवार की रिक्त पदों की जानकारी:
पद का नामअनारक्षितअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गकुल पद
पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ1038324
वर्गवार पदों में छूट की जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

शैक्षिक योग्यता:

Cg Pashudhan Vikas Vibhag Recruitment 2021 शैक्षणिक योग्‍यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था‌ से पशु चिकित्सा विज्ञान  में स्नातक तथा छत्तीसगढ़ राज्य के पशु चिकित्सा परिषद अधीन पद के विज्ञापन की तारीख के पहले पंजीकृत हो।

आयु सीमा:

आवेदन की आयु 01/01/2021 की स्थिति में 18 से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें

वेतनमान:

इस पद में चयनित उम्‍मीद्वारों को  प्रतिमाह 56100/- रू. प्रदान किया जाएगा।

आवेदन शुल्क (Application fees):
  • अनारक्षित :400 /-
  • अ.पि.व.: 300/-
  • अनु.जा./अनु.ज.जा.: 300/-
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान आनलाइन माध्‍यम से किया जा सकता है डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या चालान /डी.डी के माध्‍यम से किया जा सकता है ।
आवेदन कैसे करें (How to apply):

Cg Pashudhan Vikas Vibhag Recruitment 2021 में केवल आनलाइन आवेदन किया जा सकता है आवेदन 15/09/2021 तक किया जा सकता है । अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जा सकता ।

महत्‍वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापनआवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाईट

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top