छ.ग. पशु चिकित्‍सा विभाग सहायक पशु चिकित्‍सा अधिकारी भर्ती : CG Pashu Chikitsa Officer Recruitment 2023

CG Pashu Chikitsa Officer Recruitment 2023: कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्‍सा सेवायें जिला कबीरधाम के द्वारा विभाग में रिक्‍त पदों में भर्ती के लिये CG Pashu Chikitsa Officer Recruitment 2023 पशुधन विकास विभाग जिला कबीरधाम ने विभाग में रिक्‍त सहायक पशु चिकित्‍सा चिकित्‍सा अधिकारी (Assistant Veterinary Medical Officer) के रिक्‍त 07 पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया हैै, जिसके लिये छत्‍तीसगढ़ पशु चिकित्‍सा ि‍ शिक्षा विभाग ने रिक्‍त पदों में भर्ती के लिये CG Pashu Chikitsa Officer Recruitment 2023 के द्वारा रिक्‍त पदों में भर्ती के लिये योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीद्वारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है ।

सरकारी नौकरी सें संबंधित जानकारी प्राप्‍त करने के लिये प्रतिदिन www.NauKariBaJar.in में विजिट करें हम यहां प्रतिदिन देश के सभी राज्‍यों में होने वाले भर्ती एवं प्रवेश पत्र जारी होने की सूचना, माडल आंसर, परीक्षा परीणाम आदि के बारे में जानकारी शेयर करते हैं । साथ ही आप हमारे Facebook Page और Whats App Group से जुड़ सकते हैं और जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं ।

Join Facebook PageJoin Whats App Group
Fallow Shopping Offer ChannelJoin Telegram Channel

CG Pashu Chikitsa Officer Recruitment 2023 Vacancy Information

विभाग का नामकार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्‍सा सेवायें जिला कबीरधाम
पदों के नामसहायक पशु चिकित्‍सा अधिकारी
कुल पदों की संख्‍या07 पद
आवेदन की तिथि03.10.2023 से 16.10.2023 तक
विभागीय वेबसाईटhttps://kabirdham.gov.in/

CG Pashu Chikitsa Officer Recruitment 2023 Vacancy Details
छत्‍तीसगढ़ पशु चिकित्‍सा विभाग, जिला कबीरधाम के द्वारा जारी विज्ञापन में वर्गों के अनुसार निम्‍नानुसार वर्गीकृत किया गया है जो निम्‍न हैं –

पदों के नामअनाअजाअजजाअपिवयोग
सहायक पशु चिकित्‍सा अधिकारी0401010107

शैक्षणिक योग्‍यता

CCG Pashu Chikitsa Officer Recruitment 2023 के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड / संस्‍थान/ विश्‍वविद्यालय से किसी भी विषय में स्‍नातक पास एवं किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से वेटेनरी पॉलिटेक्‍नीक में डिप्‍लोमा योग्‍यता होना आवश्‍यक है । योग्‍यता संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

वेतनमान

छत्‍तीसगढ़ पशु चिकित्‍सा विभाग, जिला कबीरधाम के द्वारा जारी विज्ञापन CG Pashu Chikitsa Officer Recruitment 2023 के पदों में चयन होने वाले आवेदकों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा –

पदों के नाम वेतनमान / पे स्‍केल
सहायक पशु चिकित्‍सा अधिकारी प्रतिमाह 18420/- (एकमुश्‍त संविदा वेतन)

महत्‍वपूर्ण तिथि

छत्‍तीसगढ़ पशु चिकित्‍सा विभाग, जिला कबीरधाम ने CG Pashu Chikitsa Officer Recruitment 2023 के विज्ञापन के साथ आवेदकों के लिये कुछ म‍हत्‍वपूर्ण तिथियों को जारी कर दिया है जो निम्‍नानुसार हैंं –

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि –27.09.2023
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 03.10.2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 16.10.2023
  • शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि – 16.10.2023
  • परीक्षा की तिथि – जल्‍द अपडेट की जायेगी
  • प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – परीक्षा के एक सप्‍ताह पहले जारी की जायेगी ।

आयु सीमा

छत्‍तीसगढ़ पशु चिकित्‍सा विभाग, जिला कबीरधाम के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन के लिये आवेदक की आयु इस प्रकार से होनी चाहीए –

  • आवेदन की न्‍यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदन करने की अधिकतम आयु – 30 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
  • विभागीय विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है आप चेक कर सकते हैं ।

आवेदन शुल्‍क

छत्‍तीसगढ़ पशु चिकित्‍सा विभाग, जिला कबीरधामर के द्वारा जारी विज्ञापन आरक्षक के पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों को निम्‍नानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना बहुत आवश्‍यक है –

  • सामान्‍य वर्ग – 00/-
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग – 00/-
  • अनुसूचित जाति – 00/-
  • अनुसूचित जनजाति – 00/-
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान आनलाइन बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / यूपीआई के माध्‍यम से किया जा सकता है शुल्‍क भुगतान का अन्‍य कोई भी माध्‍यम नहीं हैं ।

आवेदन प्रक्रिया

CG Pashu Chikitsa Officer Recruitment 2023 के विज्ञापन में जारी सहायक पशु चिकित्‍सा अधिकारी के पदों में केवल ऑफलाईन आवेदन किया जा सकता है आवेदन करने का अन्‍य कोई भी माध्‍यम उपलब्‍ध नहीं है आवेदन फॉर्म का लिंक नीचे दिया गया है । आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें उसके बाद ही आवेदन करें । विभागीय विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है ।

CG Pashu Chikitsa Officer Recruitment 2023 Some Important Links

विभागीय विज्ञापन । आवेदन फार्म

विभागीय वेबसाईट

Note-

On our Job Portal website NauKari BaJar., we publish every type of Job exam, admit card, result, and model answer of the competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top