CG Paramedical Addmission Form 2021 – छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कोर्स प्रवेश प्रारंभ, 31 अगस्त से पहले करें आवेदन

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

CG Paramedical Addmission Form 2021 छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिला में संचालित पैरामेडिकल एवं नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश सत्र 2021- 22 के नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन(मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट भारत सरकार का उपक्रम) हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता,  चयन प्रक्रिया,  एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

Get cg govt. jobs 2021 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र, नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

 पैरामेडिकल एवं नर्सिंग प्रवेश 2021-22

आवेदन का‌ माध्यम-पोस्ट द्वारा (आफलाइन)


महत्वपूर्ण तिथियां (important dates)

आवेदन-पत्र डाक द्वारा भेजने की प्रारंभिक तिथि – 26-08-2021

आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि – 31-08-2021

 जिलों के नाम पाठ्यक्रम एवं  कुल सीटें

जिलों के नाम (DMLT)

डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन

(MPW)

पोस्ट डिप्लोमा इन मल्टीपरपस हेल्थ वर्कर

पोस्ट डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर (EMT)

पोस्ट डिप्लोमा इन नर्सिंग सुपरवाइजर

पोस्ट डिप्लोमा इन इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फिजीशियनअसिस्टेंट
बिलासपुर 60 60 60 60 60 60
जांजगीर चांपा 30 30 30 30 30 3
कोरबा 30 30 30 30 30 30
अंबिकापुर 30 30 30 30 30 30
रायपुर 60 60 60 60 60 60
भिलाई 30 30 30 30 30 30
धमतरी 30 30 30 30 30 30
सरायपाली 30 30 30 30 30 30


शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)

 पैरामेडिकल एवं नर्सिंग पाठ्यक्रमों में आवेदन करने हेतु आवेदकों को ‌10वी‌ एवं ‌12वी‌ (किसी भी विषय) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क (एप्लीकेशन फीस)-

एसटी/एससी –निरंक

ओबीसी – निरंक

अनारक्षित –निरंक

आवेदन कैसे करें (How to apply)

 आवेदक दिए गए आवेदन पत्र के प्रारूप को कंप्यूटर में टाइप करा कर अपना पूर्ण विवरण अपने हाथों से स्वयं भरें। साथ ही 26 रुपए का डाक टिकट लगाकर पते पर भेजें। अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा । चयनित उम्मीदवारों को कॉल लेटर द्वारा काउंसलिंग के हेतु सूचित किया जाएगा। अत: आवेदकों से निवेदन है कि वे अंतिम तिथि के पूर्व आनलाइन आवेदन सबमिट करें ।

विभागीय विज्ञापनआवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाइट

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए Naukaribajar साइट पर रोज जाएं।(Applicants are requested to check all the information thoroughly before applying and match all the information with the departmental advertisement, only then apply according to your ability and share with your friends. So that others can also get better employment. For information about Chhattisgarh Naukari Alert, visit Naukaribajar site daily.)

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *