CG NHM (Health Department) Recruitment 2020- Total Post -36

Join WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

Cg NHM (Health Department) Recruitment 2020– छत्तीसगढ़ Chhattisgarh National Health Mission के द्वारा विभाग  पदों की भर्ती के लिये Cg Rojgar Samachar 2020 में 36 पदों के भर्ती के लिये  अधिसूचना जारी किया है । आवेदक CG NHM (Health Department) Recruitment विभाग के द्वारा जारी इस अधिसूचना को www.cgrojgar.in के पेज में नीचे दिये गये लिंक के माध्‍यम से डाउनलोड कर सकते हैं ।

आवेदन करने के इच्‍छुक सभी उम्‍मीद्वारों से अनुरोध है कि इन विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन भलीभांति कर लें उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार पदों के लिए आवेदन करें । CG NHM (Health Department) Recruitment के विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, वेतनमान, आवेदन की प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि के बारें में पूरी जानकारी www.CgRojgar.in के इसी पेज में नीचे दी जा रही है।

CG NHM (Health Department) Recruitment

विभाग का नाम/ Name of Department.. राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन, रायपुर
पदों के नाम / Name of postएमडी(मेडिसिन/एनेस्‍थेसिया), मे‍डिकल आफिसर
रिक्‍त पदों की संख्‍या/ Number of Post36
पदों की श्रेणीअस्‍थायी भर्ती

शैक्षणिक योग्‍यता

 Cg NHM (Health Department) Recruitment 2020  के विज्ञापित पदों में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय/बोर्ड से MBBS/ PG Diploma/ MD की योग्‍यता होना आवश्‍यक है ।  अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें

वेतनमान / Salary –

इन पदों में चयनित उम्‍मीद्वारों को प्रतिमाह 100,000– 150,000/-(एवं विभागीय वेतनभत्ते) रूपये प्रदान किया जाएगा ।

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम

विभाग में आवेदन प्रस्‍तुत करने की तिथि16 मई 2020
आवेदन की अंतिम तिथि20 मई 2020
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिUpdate Soon
लिखित परीक्षा की तिथिUpdate Soon
आयु सीमा

 Cg NHM (Health Department) Recruitment 2020 में विज्ञापित पदों में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 64 वर्ष   से अधिक नहीं होनी चाहीए। आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

आवेदन शुल्‍क / Exam Fee –
वर्ग का नामआवेदन शुल्‍क
सामान्‍य वर्ग00 /-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग00-
अ.जा./ अ.ज.जा00/-

आवेदन कैसे करें / How to Apply Cg NHM (Health Department) Recruitment 2020

CG NHM (Health Department) Recruitment 2020 के द्वारा जारी विज्ञापित के पदों में केवल आफलाइन आवेदन किया जा सकता है एवं ई मेल के द्वारा भी आवेदन आमंत्रित किया गया है अभ्‍यर्थी nhmcgrecruitment@gmail.com में ईमेल के द्वारा अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं । आवेदन करने से संबंधित सभी जानकारी एवं दिशा निर्देश के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

चयन प्रक्रिया / Selection Process

cg NHM (Health Department) Recruitment 2020 के लिये अभ्‍यर्थियों का चयन  साक्षात्‍कार/ समूह चर्चा एवं अनुभव के आधार पर चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम

आवेदन फॉर्म/ Application FormClick Here  
विभागीय विज्ञापन / Notification Click Here
विभागीय वेबसाईट / WebsiteClick Here
पाठ्यक्रम / SyllabusClick Here
प्रवेश पत्र / Admit CardClick Here
परीक्षा परिणाम / ResultsClick Here

टीप – आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने से पूर्व सभी जानकारियों का भलीभांति जांच कर लें उसके बाद ही आवेदन करें तथा अपने दोस्‍तों के साथ साझा करें।

Share Post
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *