CG Gramin Krishi Vistar Adhikari Bharti 2023 : छ.ग. ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी के रिक्‍त 305 पदों में भर्ती

CG Gramin Krishi Vistar Adhikari Bharti 2023: संचानालाय कृषि विभाग छत्‍तीसगढ़ के द्वारा इस विज्ञापन के तहत कृषि विभाग ने कुल 305 ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी के पदों में भर्ती की जानी है जिसके लिये छत्‍तीसगढ़ के विश्‍वसनीय परीक्षा मंडल Chhattisgarh Professional Examination Board, Raipur के द्वारा लिखित परीक्षा तथा आवश्‍यक परीक्षा आयोजित की जायेगी । कृषि विभाग के द्वारा जारी विज्ञापन CG Gramin Krishi Vistar Adhikari Bharti 2023 में केवल छत्‍तीससगढ़ के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे जिसमें आवेदन करने के लिये आवेदक को vyapam.cgstate.govi.in में आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं ।

CG Gramin Krishi Vistar Adhikari Bharti 2023 Overviews

विभाग का नाम छत्‍तीसगढ़ कृषि विभाग,, रायपुर
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्‍था छत्‍तीसगढ़ व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर
पदों के नाम ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी
विज्ञापन जारी होने की तिथि 27.09.2023
पदों की संख्‍या 305 पद
आवेदन करने की तिथि 29.09.2023 से 26.10.2023 तक
सेवा की श्रेणी तृतीय श्रेणी कार्यपालिक
अधिकारिक वेबसाईट  https://vyapam.cgstate.gov.in/

Vacancy Details of CG Gramin Krishi Vistar Adhikari Bharti 2023

संंचालनालय कृषि विभाग के द्वारा जारी विज्ञापन में वर्गों के अनुसार निम्‍नानुसार वर्गीकृत किया गया है जो निम्‍न हैं –

CG Gramin Krishi Vistar Adhikari Bharti 2023

वेतनमान ।। Salary

कृषि विभाग के द्वारा जारी विज्ञापन CG Gramin Krishi Vistar Adhikari Bharti 2023 के पदों में चयन होने वाले आवेदकों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा –

रिक्‍त पदों के नाम वेतनमान / पे स्‍केल
ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी राज्य सरकार द्वारा घोषित वेतन मैट्रिक्स लेवल-7 एवं अन्य भत्ते

महत्‍वपूर्ण तिथि ।। Important Dates

विभाग ने विज्ञापन के साथ आवेदकों के लिये कुछ म‍हत्‍वपूर्ण तिथियों को जारी कर दिया है जो निम्‍नानुसार हैंं –

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि – 27.09.2023
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 29.09.2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 26.10.2023
  • त्रुटि सुधार की तिथि – 27 अक्‍टूबर से 29 अक्‍टूबर तक
  • प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि – परीक्षा से 1 सप्‍ताह से पहले जारी की जायेगी ।
  • परीक्षा की तिथि – जल्‍द जारी की जायेगी

शैक्षणिक योग्‍यता ।। Eligibility Criteria

CG Gramin Krishi Vistar Adhikari Bharti 2023 के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त कृषि यूनिवर्सिटी से कृषि / कृषि अभियांत्रिकी / उद्यानिकी / जैव प्रौद्योगिकी / बीएससी ( कृषि / उद्यानिकी ) / बी. टेक ( कृषि / अभियांत्रिकी ) में डिग्री होना आवश्‍यक है ।

आयु सीमा ।। Age Limit

विभाग के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन के लिये आवेदक की आयु इस प्रकार से होनी चाहीए –

  • आवेदन की न्‍यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • आवेदन करने की अधिकतम आयु – 40 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
  • विभागीय विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है आप चेक कर सकते हैं ।

आवेदन शुल्‍क ।। Application Fee

कृषि विभाग के द्वारा जारी विज्ञापन ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी के पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों को निम्‍नानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना बहुत आवश्‍यक है –

  • सामान्‍य वर्ग – 00/-
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग – 00/-
  • अनुसूचित जाति – 00/-
  • अनुसूचित जनजाति – 00/-
  • महिला वर्ग के लिये – 00/-
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान आनलाइन बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / यूपीआई के माध्‍यम से किया जा सकता है शुल्‍क भुगतान का अन्‍य कोई भी माध्‍यम नहीं हैं ।

आवेदन प्रक्रिया ।। Appplication Proess

कृषि विभाग के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदकों को अग्रलिखित बातो का ध्‍यान रखना आवश्‍यक है यानि इन पदों में आवेदकों को आवेदन करने के लिये vyapam.cgstate.ov.in के वेबसाईट में जाना होगा वहां से आनलाईन माध्‍यम से आवेदन किया जा सकेगा । आवेदन का अन्‍य कोई भी माध्‍यम उपलब्‍ध नहीं है ।

CG Gramin Krishi Vistar Adhikari Bharti 2023 Some Important Links

महत्‍वपूर्ण लिंक ।। Important Links

विभागीय विज्ञापनआवेदन फार्म

परीक्षा निर्देशविभागीय वेबसाईट

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
बेहतरीन सामान खरीदगारी चैनललाईक फेसगबुक पेज

संबंधित सवाल और जवाब

01. CG Gramin Krishi Vistar Adhikari Bharti 2023 में कौन कौन आवेदन कर सकता है ?

Ans – इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये महिला और पुरूष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं ।

02. क्‍या छत्‍तीसगढ़ के सभी लोग आवेदन कर सकते हैं ?

Ans – जी हां छत्‍तीसगढ़ के सभी ऐसे उम्‍मीद्वार जो योग्‍य हों वे आवेदन कर सकते हैं ।

03. CG Gramin Krishi Vistar Adhikari Bharti 2023 के पदों में चयन कैसे होगा ?

Ans- इन पदों में आवेदकों को चयन निम्‍न प्रकार से किया जायेगा –

  • लिखित / कौशल / साक्षात्कार
  • स्कील टेस्ट
  • वस्रीयता सूची
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

04. ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी का कार्य क्‍या होता है ?

Ans- कृषि के अंतर्गत जारी विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों का चयन, कृषि उत्पादन तकनीक का प्रसार, कृषि आदान की व्यवस्था एवं किसानों की समस्याओं का निराकरण करने का दायित्व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का है।

05. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी योग्यता क्या है?

Ans- CG Gramin Krishi Vistar Adhikari Bharti 2023 के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त कृषि यूनिवर्सिटी से कृषि / कृषि अभियांत्रिकी / उद्यानिकी / जैव प्रौद्योगिकी / बीएससी ( कृषि / उद्यानिकी ) / बी. टेक ( कृषि / अभियांत्रिकी ) में डिग्री होना आवश्‍यक है ।


06 – ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की सैलरी कितनी होती है?

Ans – राज्य सरकार द्वारा घोषित वेतन मैट्रिक्स लेवल-7 एवं अन्य भत्ते। (36,200- 1,14,800)

07_ कृषि विस्‍तार अधिकारी के पदोंमें कार्य करने वाले अधिकारियों की रिटायरमेंट कितने की उम्र में होती है ?

Ans- केंद्र सरकार / राज्‍य सरकार के द्वारा निर्धारित आयु 62 वर्ष के उम्र में रिटायरमेंट होता है ।

Note-

On our Job Portal website naukaribajar., we publish every type of Job exam, admit card, result, and model answer of the competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top