CG GDS Gramin Dak Sewak Recruitment 2022, छ.ग. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

CG GDS Gramin Dak Sewak Recruitment 2022-भारतीय डाक विभाग ने भारत भर के अलग अलग राज्‍यों में CG GDS Gramin Dak Sewak Recruitment 2022 के अंतर्गत कुल 38926 ग्रमीण डाक सेवक के पदों में भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी किया है, जो भी उम्‍मीद्वार इन पदों में आवेदन करने के लिये आवश्‍यक योग्‍यता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।

आवेन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि आयु सीमा, शैक्षणिक योग्‍यता, वेतनमान, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि सभी प्रकार की जानकारी इसी पोस्‍ट में नीचे दी गई है , विभागीय विज्ञापन का लिंक भी नीचे दिया गया है उसका भी अवलोकन किया जा सकता है ।

CG GDS Gramin Dak Sewak Recruitment 2022

भारतीय डाक सेवा

संस्‍था का नामभारतीय डाक सेवा
विज्ञापन क्र.
कुल पद38926 पद
पदों के नामग्रामीण डाक सेवक
नौकरी का प्रकारनियमित
नौकरी स्‍थानसम्‍पूर्ण भारत
आवेदन की तिथि02.05.2022 से 05.06.2022 तक
CG GDS Gramin Dak Sewak Recruitment की म‍हत्‍वपूर्ण तिथि:-
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि:- 02.05.2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :-05.06.2022
  • प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि :-
  • परीक्षा की तिथि :-
  • रिजल्‍ट जारी करने की तिथि:-अंतिम तिथि के 1 महिने बाद
  • साक्षत्‍कार तिथि :-

CG GDS Gramin Dak Sewak Recruitment 2022 के रिक्तियों का विवरण

क्रमांकराज्‍य का नामकुल पद
01पश्चिम बंगाल1963
02उत्‍तराखंड353
03उत्‍तर प्रदेश2519
04तेलंगाना1226
05तमिलनाडु4310
06राजस्‍थान2390
07पंजाब969
08ओडिसा3066
09नार्थ ईस्‍ट551
10महाराष्‍ट्र3016
11मध्‍य प्रदेश4074
12केरल2203
13कर्नाटक2410
14झारखंड610
15जम्‍मू – कश्‍मीर265
16हिमाचल प्रदेश1007
17हरियाणा921
18गुजरात1901
19दिल्‍ली60
20छत्‍तीसगढ़1253
21बिहार990
22असम1413
23आंध्रपदेश1716
cg gds gramin dak sewak recruitment 2022  के लिये निर्धारित योग्‍यता
  • उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से कक्षा 10 वीं उतीर्ण होना आवश्‍यक है ।
  • स्‍थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्‍यक है ।
  • सामान्‍य कम्‍प्‍यूर का ज्ञान ।
आवेदन शुल्‍क / परीक्षा शुल्‍क –

CG GDS Gramin Dak Sewak Recruitment 2022 के अंतर्गत जारी इन रिक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों को निम्‍नानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना होगा –

  • अनारक्षित वर्ग -100/-
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग – 100/-
  • अनुसूचित जाति -00/-
  • अनुसूचित जनजाति -00/-
  • दिव्‍यांग / महिला अभ्‍यर्थी – 00/-
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान आनलाइन माध्‍यम से क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेटबैंकिंग / यूपीआई जो भी उपलब्ध हो के द्वारा किया जा सकता है ।
वेतनमान :-

CG GDS Gramin Dak Sewak Recruitment में चयनित होने वाले उम्‍मीद्वारों को निम्‍नानुसार वेतनभत्‍ते प्रतिमाह दिये जायेंगे –

S.NoName of PostSalary
01Branch Post Master (BPM)12000/- Per Month
02Dak Sewak (GDS)10000/- Per Month
CG GDS Gramin Dak Sewak Recruitment में आवेदन के लिये आयु सीमा
  • न्‍यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा -40 वर्ष
  • शासन के द्वारा दी जाने वाली आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
CG GDS Gramin Dak Sewak Recruitment में आवेदन कैसे करें

उपरोक्‍त पदों में केवल आनलाईन माध्‍यम से ही आवेदन किया जा सकता है, अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन मान्‍य नहीं होगा । अत: आवेदकों से अनुरोध है कि अंतिम तिथि के पूर्व ही आवेदन करें । आवेदन लिंक नीचे दी गई है ।

चयन प्रक्रिया

India Post के द्वारा जारी इन पदों में कक्षा 10 वीं में प्राप्‍त अंको के आधार पर आवेदकों का चयन किया जावेगा ।

GDS Recruitment Important Links

आवेदन फार्मयहां क्लिक करें
विभागीय विज्ञापनयहां क्लिक करें
विभागीय वेबसाईटयहां क्लिक करें
अ‍धिक नौकरियांयहां क्लिक करें

Note: –

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the Naukarinajar website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites. Share Post Your Friends.

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *