Banking Related Full Forms GK : बैंक से संबंधित फुल फॉर्म 

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Banking Related Full Forms GK – बैंक से संबंधित सभी फुल फॉर्म नीचे दी जा रही है जो प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्‍वपूर्ण है । तो आइये बैंक से संबंधित पूरा नाम की जानकारी प्राप्‍त करते हैं ।

Banking Related Full Forms GK

Banking Related Full Forms

1- SBI 

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत की सबसे लोकप्रिय बैंकों में से एक है खासकर यह बैंक ग्रामीण इलाकों में पसंदीदा बैंक है ! एसबीआई का पूरा नाम स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया होता है ।

Full Form SBI Bank : State Bank of India 

 

2-ICICI 

ICICI -Credit and Investment Corporation of India

 

2- TDS 

            TDS इनकम टैक्‍स विभाग का एक हिस्‍सा है लोगों की कमाई या फर्मों की कमाई में से इनकम के नियम से अगर ज्‍यादा होती है तो इनकम टैक्‍स लिया जाता है तथा यह प्रक्रिया टीडीएस कहलाता है । कुछ मामलों में टैक्‍स को रिफंड भी किया जाता है ।

TDS  Full Form – Tax Deduction at Source 

 

3.RTGS

            कुछ बैंक आजकल नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर रही है जिससे लोग आसानी से अपने खाते को मैनेज करते हैं, लोग पैसे ट्रांसफर करवाने के लिये बैंक में लम्‍बी लाइन में खड़े रहते हैं इससे निजात पाने के लिये लोग नेट बैंकिंग के माध्‍यम से RTGS सर्विस से तुरंत पैसे ट्रांसफर कर पा रहे हैं ।

RTGS Full Form – Real time Gross Settlement 

 

4.NEFT 

            नेशनल इलेक्‍ट्रानिक फंड ट्रांसफर के माध्‍यम से एक बैंक से दूसरे बैंक में तथा एक शाखा से दूसरे शाखा में फंड ट्रांसफर करने वाली एक प्रक्रिया है ।

NEFTFull Form – National Electronic Fund Transfer

 

5.IFSC

            यह बैंकों को दिया गया एक हर शाखा को यूनिक कोड होता है जिससे हम पता कर पाते हैं कि किसका खाता किस शाखा में है । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हर बैंक को यूनिक कोड प्रदान किया है ।

IFSC Full Form – Indian Financial System Code

 

6.UCO 

            यूको बैंक अन्‍य सभी बैंकों में ज्‍यादा लोकप्रियता वाली बैंक है क्‍योकि इस बैंक में ग्राहकों को ज्‍यादा सेवाएं प्रदान की जाती हैं तथा यूको बैंक ग्राहकों को आसान बैंकिंग सुविधा भी प्रदान करती है ।

UCO Full Form – United Commercial Bank 

 

7.ATM

एटीएम से आप सब परिचित हैं यह आटोमैटिक मशीन है जो कि खाते में से पैसे निकालने की सुविधा प्रदान करती है आजकल सभी बैंक एटीएम से ही पैसे निकालने को ज्‍यादा जोर दे रही हैं जिसके लिये एटीएम की संख्‍या भी बढ़ाई जा रही है ।

ATM Full Form- Automated Teller Machine

8.PO

– Probationary Officer (In Cause Post Office)

 

9.PAN

– Permanent Account Number

10.RBI

 

11.CBI

– Central Bank of India

 

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *