AIIMS Non-Faculty Recruitment 2023 : एम्‍स में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 105 पदों में भर्ती

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

AIIMS Non-Faculty Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर के द्वारा इस विज्ञापन के तहत आयुर्विज्ञान विभाग ने कुल 105 डटा एंट्री ऑपरेटर के पदों में भर्ती की जानी है जिसके लिये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर ने AIIMS Non-Faculty Recruitment 2023 के द्वारा 105 पदों में भर्ती के लिये उम्‍मीद्वारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है ।

AIIMS Non-Faculty Recruitment 2023 Description

विभाग का नामअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्‍थाAIIMS Jodhpur
पदों के नामData Entry Operator
विज्ञापन जारी होने की तिथि21.09.2023
पदों की संख्‍या105 पद
आवेदन करने की तिथि21.09.2023 से 11.10.2023 तक
अधिकारिक वेबसाईट https://www.aiimsjodhpur.edu.in/

AIIMS Non-Faculty Recruitment 2023 Vacancy Details

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर के द्वारा जारी विज्ञापन में वर्गों के अनुसार निम्‍नानुसार वर्गीकृत किया गया है जो निम्‍न हैं –

Name of PostUROBCSCSTEWSTotal
Assistant Nursing Superintendent100503010120
Medico Social Service Office Grade I070402010115
Artist (Modellar)080301010114
Social Worker020000000002
Data Entry Operator Grade-A020000000002
Senior Administrative Assistant030000000003
Cashier010101000103
Store Keeper-cum-Clerk150202000221
Junior Administrative Assistant110604010325

वेतनमान ।। Salary

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के द्वारा जारी विज्ञापन AIIMS Non-Faculty Recruitment 2023 के पदों में चयन होने वाले आवेदकों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा –

Name of PostSalary / Pay Scale
Assistant Nursing SuperintendentGrade Pay 5400/-(Salary As Per Govt Rules. Check Notification)
Medico Social Service Office Grade IGrade Pay- 4600/- (Salary As Per Govt Rules. Check Notification)
Artist (Modellar)Grade Pay- 2800/- (Salary As Per Govt Rules. Check Notification)
Data Entry Operator Grade-AGrade Pay:- 2400/- (Salary As Per Govt Rules. Check Notification)
Senior Administrative AssistantGrade Pay:- 2400/- (Salary As Per Govt Rules. Check Notification)
CashierGrade Pay:- 2400/- (Salary As Per Govt Rules. Check Notification)
Store Keeper-cum-ClerkGrade Pay:- 1900/- (Salary As Per Govt Rules. Check Notification)
Junior Administrative AssistantGrade Pay:- 1900/- (Salary As Per Govt Rules. Check Notification)

महत्‍वपूर्ण तिथि ।। Important Dates

विभाग ने AIIMS Non-Faculty Recruitment 2023 के विज्ञापन के साथ आवेदकों के लिये कुछ म‍हत्‍वपूर्ण तिथियों को जारी कर दिया है जो निम्‍नानुसार हैंं –

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि – 21.09.2023
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 21.09.2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 11.10.2023
  • शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि – 11.10.2023
  • प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि – परीक्षा से 1 सप्‍ताह से पहले जारी की जायेगी ।
  • परीक्षा की तिथि – जल्‍द जारी की जायेगी

शैक्षणिक योग्‍यता ।। Eligibility Criteria

AIIMS Non-Faculty Recruitment 2023 के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से 12 वीं / स्‍नातक / कम्‍प्‍यूटर डिग्री / स्‍नातकोत्‍तर / चिकित्‍सा डिग्री / एमएसडब्‍ल्‍यू आदि योग्‍यता पास होना आवश्‍यक है । योग्‍यता संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

आयु सीमा ।। Age Limit

विभाग के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन के लिये आवेदक की आयु इस प्रकार से होनी चाहीए –

  • आवेदन की न्‍यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • आवेदन करने की अधिकतम आयु – 35 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
  • विभागीय विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है आप चेक कर सकते हैं ।

आवेदन शुल्‍क ।। Application Fee

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के द्वारा जारी विज्ञापन Non Faculty के पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों को निम्‍नानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना बहुत आवश्‍यक है –

  • सामान्‍य वर्ग – 3000/-
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग – 3000/-
  • ईडब्‍ल्‍यूएस – 3000/-
  • अनुसूचित जाति – 2400/-
  • अनुसूचित जनजाति – 2400/-
  • पीडब्‍ल्‍यूडी – 2400/-
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान आनलाइन बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / यूपीआई के माध्‍यम से किया जा सकता है शुल्‍क भुगतान का अन्‍य कोई भी माध्‍यम नहीं हैं ।

आवेदन प्रक्रिया ।। Appplication Proess

कृषि विभाग के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदकों को अग्रलिखित बातो का ध्‍यान रखना आवश्‍यक है यानि इन पदों में आवेदकों को आवेदन करने के लिये vyapam.cgstate.ov.in के वेबसाईट में जाना होगा वहां से आनलाईन माध्‍यम से आवेदन किया जा सकेगा । आवेदन का अन्‍य कोई भी माध्‍यम उपलब्‍ध नहीं है ।

AIIMS Non-Faculty Recruitment 2023 Some Important Links

महत्‍वपूर्ण लिंक ।। Important Links

विभागीय विज्ञापनआवेदन फार्म

विभागीय वेबसाईट

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
बेहतरीन सामान खरीदगारी चैनललाईक फेसगबुक पेज

Note-

On our Job Portal website naukaribajar., we publish every type of Job exam, admit card, result, and model answer of the competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *