छ0ग0 कृषि विभाग ने जारी की 558 पदों में भर्ती, योग्‍यता 8वीं/10वीं/ 12वीं / स्‍नातक / कम्‍प्‍यूटर डिग्री – Cg Krishi Vibahg Bharti 2023

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Cg Krishi Vibahg Bharti 2023 – संचालक कृषि छत्‍तीसगढ़, नवा रायपुर के पत्र क्रमांक/एफ/-3-14/2023/12-1, नवा रायपुर, दिनांक 14/09/2023 के द्वारा कृषि विभाग छत्‍तीसगढ़ के द्वारा छत्‍तीसगढ़ के युवाओं के लिये खुशखबरी और नौकरी के सुनहरा अवसर देने के लिये कृषि विभाग, छत्‍तीसगढ़ ने Cg Krishi Vibahg Bharti 2023 के माध्‍यम से 558 पदों की भर्ती के लिये विभाग ने सहमति प्रदान की है ।

जो भी उम्‍मीद्वार इन पदों में आवेदन करने के इच्‍छुक हों और आवश्‍यक योग्‍यता रखते हों वे इस अधिसूचना का अवश्‍य पढ़ें और अपने योग्‍यता के अनुसार पदों में आवेदन करें । बता दें कि दिनांक 14.09.2023 को यह सहमति प्रदान की गयी है आशा है इसका विज्ञापन सितम्‍बर 2023 के अंतिम सप्‍ताह त‍क जारी की जाये ।

आप सबसे अनुरोध है कि जब तक विज्ञापन जारी नहीं किया जाता तब तक आप अपनी तैयारी जारी रखें जैसे ही विभाग के द्वारा Cg Krishi Vibahg Bharti 2023 के संबंध में विस्‍तृत विज्ञापन जारी होगा आपको इसी वेबसाईट www.naukaribajar.in में पलब्‍ध करा दी जायेगी ।

Cg Krishi Vibahg Bharti 2023 Owerviews

विभाग का नामसंचालक कृषि विभाग, छत्‍तीसगढ़
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्‍थाव्‍यासायिक परीक्षा मंडल रायपुर, छत्‍तीसगढ़
पदों के नामविभिन्‍न पद
कुल पदों की संख्‍या558 पद
सूचना जारी होने की तिथि14.09.2023
विभागीय वेबसाईटhttps://vyapam.cgstate.gov.in/

Cg Krishi Vibahg Bharti 2023 Full Vacancy Details

Cg Vacancy 2023 के Cg Krishi Vibahg Bharti 2023 में रिक्‍त पदों में भती के लिये विज्ञापित पदों को निम्‍नानुसार वर्गीकृत किया गया है जो इस प्रकार से हैं –

क्रमांकपदों के नामवेतन लेवलसीधी भर्ती हेतु रिक्‍त पद
01सहायक सांख्यिकी अधिकारीलेवल-1017 पद
02ग्रामीण कृषि विकास अधिकारीलेवल -07305 पद
03सर्वेयरलेवल-0778 पद
04प्रयोगशाला सहायकलेवल-0510 पद
05अनुरेखकलेवल-0408 पद
06डाटा एंट्री ऑपरेटरलेवल-511 पद
07स्‍टेनोलेवल-0411 पद
08वाहन चालकलेवल -0419 पद
09चतुर्थ श्रेणी लेवल-0174 पद
कुल पद558 पद

शैक्षणिक योग्‍यता –

Cg Krishi Vibahg Bharti 2023 के CG Vacancy 2023 उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड / संस्‍थान / विश्‍वविद्यालय से कम से कम निम्‍नानुसार होनी चाहीए –

  • किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से कम से कम 8वीं / 10वीं /12 वीं / स्‍नातक / स्‍नातकोत्‍तर / कम्‍प्‍यूटर डिग्री जैसी योग्‍यता उतीर्ण होना आवश्‍यक है ।
  • योग्‍यता संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है जैसे ही विज्ञापन जारी होगी आपसे साझा कर देंगे ।

महत्‍वपूर्ण तिथि –

Cg Krishi Vibahg Bharti 2023 के द्वारा इस विज्ञापन CG Vacancy 2023 में विभाग ने आवेदकों के सहूलियत के लिये कुछ महत्‍वपूर्ण तिथियों को भी जारी किया गया है जो इस प्रकार से है –

कार्यक्रमदिनांक / तिथियां
विज्ञापन जारी होने की तिथि14.09.2023
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथिजल्‍द अपडेट की जायेगी
आवेदन करने की अंतिम तिथिजल्‍द अपडेट की जायेगी

आयु सीमा –

Cg Krishi Vibahg Bharti 2023 के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु निम्‍नानुसार होनी चाहीए –

  • आवेदन करने के लिये न्‍यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदन करने के लिये अधिकतम आयु – 35 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार की जावेगी
  • आयु सीमा में छूट संबंधी अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है।

आवेदन शुल्‍क –

CG Vacancy 2023 के अंतर्गत Cg Krishi Vibahg Bharti 2023 विज्ञापन में निम्‍नानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना अनिवार्य है –

वर्ग का नामआवेदन शुल्‍क
सामान्‍य वर्ग/-
अनुसूचित जाति/-
अनुसूचित जनजाति/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग/-

आवेदन शुल्‍क का भुगतान आनलाईन माध्‍यम से क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के द्वारा किया जा सकता है ।

वेतनमान / सैलरी –

Cg Krishi Vibahg Bharti 2023 के द्वारा इस विज्ञापन CG Vacancy 2023 के उपरोक्‍त पदों में चयन होने वाले आवेदकों को प्रतिमाह निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जावेगा जो इस प्रकार से हैं –

क्रमांकपदों के नामवेतन लेवल
01सहायक सांख्यिकी अधिकारीलेवल-10
02ग्रामीण कृषि विकास अधिकारीलेवल -07
03सर्वेयरलेवल-07
04प्रयोगशाला सहायकलेवल-05
05अनुरेखकलेवल-04
06डाटा एंट्री ऑपरेटरलेवल-5
07स्‍टेनोलेवल-04
08वाहन चालकलेवल -04
09चतुर्थ श्रेणीलेवल-01

आवेदन प्रक्रिया –

Cg Krishi Vibahg Bharti 2023  के द्वारा इस विज्ञापन CG Vacancy 2023 में व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर, छततीसगढ़ के अधिकारिक वेबसाईट से आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन का अन्‍य कोई भी माध्‍यम नहींं होगा । आवेदन फार्म का लिंक नीचे इसी पेज में दिया गया है ।

आवश्‍यक दस्‍तावेज –

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित करे लें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्‍तावेज उपलब्‍ध हों ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हों ।

आधार कार्डपासपोर्ट साइज फोटो
सक्रिय मोबाईल नं.5 वीं / 8 वीं की अंकसूची
10/12 वीं की अंकसूचीअंक सूची (स्‍नातक/स्‍नातकोत्‍तर/ डिग्री /डिप्‍लोमा)
जाति प्रमाण पत्रनिवास प्रमाण पत्र

महत्‍वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापन । आवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाईट । नौकरी बाजार

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *