Mahila Supervisor Admit Card 2023 – महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत विगत माह पहले महिला सुपर वाइजर का विज्ञापन Mahila Supervisor Exam 2023 जारी किया गया था। जिसके तहत छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीद्वार इन पदों में आवेदन किये थे वे अपना प्रवेश पत्र Mahila Supervisor Admit Card 2023 डाउनलोड कर सकते हैं ।
डाउनलोड करने के बाद ही आपको पता चलेगा कि आपका परीक्षा केंद्र कौन सा है किस शहर में और किस केंद्र मेें आपको दिया गया है अगर आपकाे अपना प्रवश पत्र डाउनलोडउ करने में कोई दिक्कत आ रही है तो हम नीचे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया से अवगत किये हैं जिसे देखकर आप आसानी से आपका प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं ।
ज्ञात हो कि महिला सुपरवाईजर भर्ती के लिये दिनांक 27/08/2023 को राज्य के अलग अलग परीक्षा केंद्रो में परीक्षा आयोजित की जायेेगी इस लिये आपको परीक्षा का प्रवेश पत्र पहले ही डाउनलोड कर लेना चाहीए ताकि आप निश्चिंत होकर अपने परीक्षा केंद्र में जा सकें ।
विभाग का नाम | महिला बाल विकास विभाग, रायपुर छत्तीसगढ़ |
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर छ0ग0 |
पदों के नाम | महिला सुपर वाईजर |
कुल पदों की संख्या | 440 पद |
परीक्षा की तिथि | 27/08/2023 |
विभागीय वेबसाईट | https://vyapam.cgstate.gov.in/ |
- छत्तीसगढ़ परिवहन निरीक्षक के पदों में भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया
- छत्तीसगढ़ उप परिवहन निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2023 सेलेबस डाउनलोड करेंं
Mahila Supervisor Admit Card 2023 Download
महिला सुपरवाईजर के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिये आपको निम्न चरणों के माध्यम किया जा सकता है आपसे अनुरोध है कि डाउनलोड करने के लिये जैसा – जैसा तरीकेे बताये गये हैं वैसे ही अनुपालन करें ।
- सबसे पहले आपको व्यावसायिक परीक्षा मंडल के आफिसियल वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in/ में जाना होगा ।
- उसके बाद आपको Cg Vyapam के होम पेज में आ जायेगे।
- इसके बाद आपको Admit Card वाले आप्शन में क्लिक करके Admit Card के पेज में आ जायेंगे ।
- अब आपको अपने मोबाईल नंंबर और पासवर्ड से लाग इन करना होगा ।
- फिर आपके सामने आपका प्रोफाईल दिख जायेगा जहां से आप अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे ।
विदित हो कि महिला सुपरवाईजर की परीक्षा अगस्त माह के अंतिम सप्ताह यानि कि 27 अगस्त 2023 को राज्य के अलग-अलग परीक्षा केंद्र में आयोजित होगी आपसे अनुरोध है कि परीक्षा तिथि के पूर्व अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें ।
जब आपका प्रवेश पत्र डाउनलोड हो जाये उसके बाद आपको ये चेक कर लेना चाहीए कि आपका नाम, पिता का नाम , माता का नाम, परीक्षा केद्र और जन्म तिथि आदि सब जानकारी सही हों अगर आपको लगता है कि किसी भी जानकारी में त्रुटि हो तो आपको व्यावसायिक परींक्षा मंडल रायुपर, छत्तीसगढ़ में स्वयं उपस्थित होकर अपनी त्रुटि सुधार करवा लें क्योंकि त्रुटि को अब आनलाईन सुधार नहीं कर पायेंगे ।
विभागीय विज्ञापन । प्रवेश पत्र डाउनलोड
Note-
In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.