CG ITI Training Officer Admit Card 2023 – संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी छत्तीसगढ़ के विभिन्न आईटीआई संस्थानों में Training Officer के पदों में सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था जिस हेतु 07/06/2023 से 22/06/2023 तक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसके लिये अभ्यर्थियों का Cg ITI Training Officer Exam Admit Card 2023 प्रवेश पत्र 02/06/2023 को CG Vyapam के ऑफिसियल वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in में जारी कर दिया गया है ।
ऐसे सभी उम्मीद्वार जो Cg ITI Training Officer के पदों में भर्ती हेतु आवेदन किया था वे अपना प्रवेश पत्र CG ITI Training Officer Admit Card 2023 Download कर सकते हैं ।
प्रवेश पत्र में क्या होगा
CG ITI Training Officer के प्रवेश पत्र में अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र का नाम, दिनांक, समय व परीक्षा केंद्र में प्रवेश हेतु नियमोंंका उल्लेख होगा साथ ही अभ्यर्थियों का पूरी जानकारी जैसे कि नाम, पिता का नाम, जन्म की तारिख, फोटो और हस्ताक्षर अंकित होंगे ।साथ ही परीक्षा केद्र में प्रवेश के लिये विभिन्न निर्देशों का संकलन भी होगा जो परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान करेगा ।
CG ITI Training Officer Admit Card 2023 Download
अभ्यर्थी बहुत ही आसानी से अपना Training Officer प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिये आपको नीचे दिये गये निर्देशों का अनुपालन करना होगा जो निम्नानुसार हैं-
- सबसे पहले आपको व्यापम की अधिकारिक वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in में जाना होगा ।
- उसके बाद Admit Card वाले टैब में क्लिक करें उसके बाद आपको संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण वाला प्रवेश पत्र विज्ञप्ति दिखायी देगा वहां क्लिक करना होगा ।
- क्लि करने के बाद आपको यह लिंक दूसरे पेज में ओपन होगा जो कि उपयोगकर्ता लागइन पेज होगा ।
- अब आपको अपना मोबाईल नम्बर औेर पासवर्ड के मदद से लागइन करना होगा ।
- लागइन होने के बाद आपके सामने बहुत सोर विकल्प दिखायी देंगे जहां Admit Card का भी विकल्प होगा वहां क्लिक करते ही आपके सामने आपने जितने भी परीक्षाओं के लिये आवेदन किया है वे सब दिखायी देने लगेंगे ।
- अब आपको ITI Training Officer वाले प्रवेश पत्र में क्लिक करके अपना प्रवेश पत्र / एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।
- प्रवेश पत्र का प्रिंट या पीडीएफ में सेव करके रख लें ।
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक । विभागीय विज्ञप्ति
Note-
In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.