Zila Panchayat Baster Data Entry Operator Recruitment 2021: जिला पंचायत बस्‍तर डाटा एंट्री आपरेटर एवं विभिन्‍न पदों में भर्ती

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Zila Panchayat Baster Data Entry Operator Recruitment 2021– कार्यालय जिला पंचायत बस्‍तर में बस्‍तर कलागुड़ी हस्‍तशिल्‍प प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत Chief Executive Officer, Chief Operation Officer & Accountant Cum D.E.O के पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया है, ऐसे सभी आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभगीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें उसके बाद ही योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

Zila Panchayat Baster Data Entry Operator Recruitment 2021

बस्‍तर कलागुड़ी हस्‍तशिल्‍प प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड

विभाग का नामबस्‍तर कलागुड़ी हस्‍तशिल्‍प प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड
पदों के नाममुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, मुख्‍य उत्‍पादक अधिकारी, मुख्‍य संचालक अधिकारी, लेखापाल सह डाटा ऐंट्री ऑपरेटर
कुल पद04 पद
आवेदन का मोडऑफलाइन

Important Dates-

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 23 मार्च 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 01 अप्रैल 2021
  • शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि- 01 अप्रैल 2021

See This You Might Also Like-

Educational Qualification-

क्र.पद नामशैक्षणिक योग्‍यताअनुभव एवं अन्‍य योग्‍यता
01मुख्‍य कार्यपालन अधिकारीस्‍नातक, स्‍नातकोत्तर एवं हस्‍तशिल्‍प के क्षेत्र में डिग्रीधारी को प्राथमिकतासंबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष
02मुख्‍य उत्‍पादक अधिकारीस्‍नातक, स्‍नातकोत्तर एवं हस्‍तशिल्‍प के क्षेत्र में डिग्रीधारी को प्राथमिकतासंबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष
03मुख्‍य संचालक अधिकारीस्‍नातक, स्‍नातकोत्तर एवं हस्‍तशिल्‍प के क्षेत्र में डिग्रीधारी को प्राथमिकतासंबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष
04लेखापाल सह डाटा ऐंट्री आपरेटरस्‍नातक (वाणिज्‍य) एवं कम्‍प्‍यूटर में डिप्‍लोमासंबंधित क्षेत्र में 2 वर्ष

Vacancy Details or Pay Scale-

पद का नामकुल रिक्‍त पदवेतनमान एवं भत्ते
मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी01 पद35000 एवं अन्‍य भत्ते
मुख्‍य उत्‍पादक अधिकारी01 पद30000 एवं अन्‍य भत्ते
मुख्‍य संचालक अधिकारी0130000 एवं अन्‍य भत्ते
लेखापाल सह डाटा ऐंट्री आपरेटर0112000 एकमुश्‍त
Age Limit:

Zila Panchayat Baster Data Entry Operator Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 01/01/2021 की स्थिति में 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए । शासन के द्वारा लागू आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

Application Fee-
  • अनारक्षित वर्ग -0/-
  • अपिव-0/-
  • अनुसूचित जनजाति -00/-
  • अनुसूचित जाति-00/-
  • आवेदन शूल्‍क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं जो भी सुविधा उपलब्‍ध हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।
आवेदन कैस करें-

उपरोक्‍त पदों में केवल आफलाइन मोड से ही स्‍पीड पोस्‍ट के द्वारा आवेदन किया जा सकता है अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा । अत: आवेदकों से निवेदन है कि अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन करें ।

चयन प्रक्रिया-

Zila Panchayat Baster Data Entry Operator Recruitment में आवेदकों का चयन मेरिट/समूह चर्चा के द्वारा ख्‍यन किया जायेगा ।

Important Links

विभागीय विज्ञापनआवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाईट

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About The Author

Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *