What is IIT and its benefits, Full Form– हम IIT के बारें में कई जगह सुनते हैं लेकिन क्या आपको पता है IIT क्या है, IIT का पूरा नाम क्या है और इस कोर्स को करने के क्या क्या फायदे हैं अगर नहीं तो इस पोस्ट में आपके सवालों के जवाब मिल जाएंगे कि (What is IIT and its benefits, Full Form ) IIT kya Hota hai aur IIT Ka Full Form kya hai.
Talking about IIT, you will know that what is the name of IIT, the name of IIT is fixed and it would be better if you join it (what is IIT and its benefits, full form) What is IIT and full form of IIT What is form?
What is IIT आईआईटी क्या है –
IIT भारत सरकार के द्वारा स्थापित Technology Educaton Institute का एक समूह है जो कि Technology के क्षेत्र में रूचि रखने वाले Students को Practical एवं उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने का कार्य करती है ।
IIT is a group of Technology Educaton Institute established by the Government of India, which works to provide practical and high quality education to the students interested in the field of technology.
What is IIT and its benefits, Full Form
इस संस्थान से कई वैज्ञानिक, इंजीनियर एवं रिसर्चर तैयार होकर निकलते हैं, यूं तो भारत में कुल 23 IITs हैं जो अलग-अलग राज्यों में स्थित हैं । भारत की सबसे पहली एवं पुरानी आईआईटी संस्थान 1951 में स्थापित किया था जिसका नाम IIT खड़गपुर था ।
Many scientists, engineers and researchers come out of this institute, there are total 23 IITs in India which are located in different states. India’s first and oldest IIT institute was established in 1951 named IIT Kharagpur.
WiFi क्या है WiFi का पूरा नाम क्या है?
Computer का फुलफॉर्म क्या है ?
Full Form of IIT आईआईटी का फुल फॉर्म क्या है?
IIT – Indian Institute of Technology (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान)
Benefits of IIT Courses –
आईआईटी कोर्स के बहुत फायदे हैं जो निम्नानुसार हैं जिसे आसानी से समझाा जा सकता है –
- IIT में जिनका चयन होता है उनको अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा तो मिलती है साथ ही अच्छे Laboratory एवं Computer Based शिक्षा पाने का मौका मिलता है । (Those who are selected in IITs get good quality education as well as get a chance to get good laboratory and computer based education.)
- इस कोर्स को सफलतापूर्वक उतीर्ण करने के पश्चात् देश विदेश के बड़ी-बड़ी कम्पनियों में नौकरी करने का मौका भी मिलता है । (After successfully passing this course, there is also a chance to get a job in big companies of the country and abroad.)
- आसानी से Palacment के द्वारा भी नौकरी करने का मौका मिलता है । (There is also a chance to do a job easily through Palacment.)
- इस कोर्स के दौरान Students को Free Doctor Consultation मिलता है । (During this course, students get Free Doctor Consultation.)
- इस कोर्स के बाद लोग अपनी निजि कम्पनी भी शुरू कर सकते हैं । (After this course, people can also start their own company.)