धैर्य का एक छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर होता है !
बापू ने कहा था कि स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है, न कि सोना और चांदी न धन
कोई कायर प्यार नहीं कर सकता है; कयोंकि यह तो बहादुर की निशानी है.
किसी देश की उन्नति / महानता का अंदाजा वहां केे पशुुुओं के साथ किये जाने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं
आप जो करते हैं वह नगण्य होगा. लेकिन आपके लिए वह करना बहुत अहम है.
कभी भी सत्य कड़वा हो सकता है लेकिन कभी पराजित नहीं हो सकतीै
कमजोर क्षमाशील नहीं हो सकता चूंकि क्षमा ताकतवर और समझदारों की निशानी है.
व्यक्ति जैसे सोचता है वह वैसे ही बन जाता है !
यहां पे
सरकारी नौकरियों के बारे में जानने के लिये क्लिक करें