स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनीटी के 10 खास बातें 

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, इसकी ऊंचाई 182 मीटर (597 फीट) है।

यह प्रतिमा भारत में गुजरात के नर्मदा नदी के एक द्वीप पर स्थित है

सरदार पटेल की प्रतिमा कांस्य और लोहे से बनी है इसका वजन लगभग 67,000 मीट्रिक टन है

इस प्रतिमा को बनाने में 430 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत आयी थी 

इस प्रतिमा को बनाने के लिये लागत भारत सरकार और सार्वजनिक दान से प्राप्‍त हुआ 

प्रतिमा में 153 मीटर  की ऊंचाई पर एक गैलरी है जिसमें एक समय में 200 लोग आ सकते 

ये प्रतिमा पटेल के जीवन और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को प्रदर्शित करता है