सचिन तेंडुलकर

किसी एक विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज एकमात्र भारतीय बल्‍लेबाज के नाम रिकार्ड है 

सचिन तेंडुलकर

विश्‍वकन 2003 में सचिन ने  11 मैचों में 673 रन बनाये थे जो रिकार्ड आज भी किसी के द्वारा नहीं तोड़ा गया है ! 

2007 विश्‍वकप 

2007 के वनडे विश्‍वकप में  दक्षिण अफ्रिका के हर्षल गिब्‍स ने नीदरलेंड के खिलाफ 6 बालो में 6 छक्‍के लगाये थे ! 

2007 विश्‍वकप गजब रिकार्ड  

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 4 बालों में लगातार 4 विकेट लिये थे जो रिकार्ड आज भी कायम है !

विश्‍वकप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज 

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्‍तान रोहित शर्मा ने 2019 के विश्‍वकप में 5 शतक लगाये थे जिसे आज भी किसी ने तोडद्या है ! 

20-20 विश्‍वकप में छक्‍को पे रिकार्ड 

भारतीये क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्‍लेबाज युवराज सिह ने 2007 के विश्‍वकप में 6 गेदों पर 6 छक्‍के लगाये थे जिसे 20-20 विश्‍वकप में किसी ने नहीं तोड़ा है । 

वनडे विश्‍व‍कप 2011 

वनडे विश्‍वकप 2011 में विजेता रही भारतीय टीम की तरफ  से एकमात्र ऐसे बल्‍लेबाज थे जिन्‍हें मेन ऑफ द सीरीज का खिताब या था । 

वनडे विश्‍व‍कप 2011 

दरअसल 2011 वनडे विश्‍वकप में सबसे अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह थे जिन्‍हें मेन ऑफ द सीरीज काखिताब दिया गया । 

नवीनतम सरकारी नौकरी नौकरी की जानकारी के लिेये आप नीचे के लिंक में क्लिक कर सकते हैं