UPPCL 240 Assistant Accountant Recruitment – उत्तरप्रदेश पावर के अंतर्गत सहायक लेखाकार के 240 पद पर ऑनलाइन भर्ती आमंत्रित किया गया है जो भी आवेदक इन पदों में आवेदन करने संबंधी सभी योग्यता रखते हों और आवेदन करने के इच्छुक हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।
विज्ञायापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों / वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड
UPPCL 240 ASSISTANT ACCOUNTANT RECRUITMENT 2021
विभाग का नाम | उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन |
पद का नाम | सहायक लेखाकार |
आवेदन की तिथि | 8/10/2021 से 28/10/ 2021 तक |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
कुल पदों की संख्या | 240 |
महत्वपूर्ण तिथियां (important dates)
- विज्ञापन जारी होने की तिथि: 08/10/2021
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 08/10/2021
- अंतिम तिथि: 28/10/2021
- आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 30/10/2021
- ऑनलाइन (CBT)परीक्षा की संभावित तिथि: दिसंबर 2021 के प्रथम सप्ताह
रिक्त पदों की जानकारी
क्र. | पदनाम | अनारक्षित | अनुसूचित जाति | अनुसूचित जनजाति | पिछड़ा वर्ग | आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) | कुल |
1. | सहायक लेखाकार | 109 | 48 | 03 | 56 | 24 | 240 |
शैक्षणिक योग्यताएं(educational qualification)-
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है एवं योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिये विभाग के द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करे।
आयु सीमा–
UPPCL 240 Assistant Accountant Recruitment Online Form 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 01/07/2021 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
वेतनमान:
उपरोक्त पद में चयनित होने वाले उम्मीद्वारों को नियमानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा-
29800/- –94300/- प्रतिमाह
इन्हें भी देखें –
- IBPS CRP 7855 Clerk Recruitment Online Form 2021 –Apply Now
-
Cg Forest Ranger Exam Date and Recruitment Online Form 2021: छत्तीसगढ़ वन सेवा सहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्रपाल के 178 पदों में भर्ती 2021
आवेदन शुल्क–
- अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति- 826/-
- सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग-1180/-
- आवेदन शुल्क का भुगतान आनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है अन्य किसी भी माध्यम से नहीं किया जा सकता है ।
आवेदन कैसे करें (how to apply)-
UPPCL 240 Assistant Accountant Recruitment 2021 Online Form में केवल आनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है । अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सकता । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
महत्वपूर्ण लिंक्स
Note:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सावधान रहें।