RBI Grade B Officers Recruitment 2021 Apply Online: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेड बी ऑफिसरों की भर्ती

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

RBI Grade B Officers Recruitment 2021 Apply Online– Reserve Bank of India (RBI) के द्वारा सहाल ही में Grade B Officers की भर्ती के लिये बैंक ने विभिन्‍न पदों में भर्ती के लिये आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है और विज्ञापन जारी किया गया है । जो भी उम्‍मीद्वार इन पदों में आवेदन करने हेतु निर्धारित योग्‍यता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

 CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

RBI Grade B Officers Recruitment 2021 Apply Online

विभाग का नामरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
पदों के नामग्रेड B अधिकारी
कुल पद322 पद
आवेदन करने की तिथि28-01-2021 से 15-02-2021 तक
आवेदन का माध्‍यमआनलाइन

Educational Qualification:

पद का नामशैक्षणिक योग्‍यता
आफिसर ग्रेड बी (जनरल)किसी भी विषय के साथ स्‍नातक एवं कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में 60% अंकों के साथ उतीर्ण होना अनिवाये है । अनु.ज.जा एवं अ.जा के लिये न्‍यूनतम 50% अंक होना चाहिए
अधिकारी ग्रेड बी (DEPR)अर्थशास्त्र / अर्थमिति / मात्रात्मक अर्थशास्त्र / गणितीय अर्थशास्त्र / एकीकृत अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम / वित्त में मास्टर डिग्री विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ उतीर्ण होना अनिवार्य है। अनु.ज.जा एवं अ.जा के लिये न्‍यूनतम 50% अंक होना चाहिए
अधिकारी ग्रेड बी (DSIM)सांख्यिकी / गणितीय सांख्यिकी / गणितीय अर्थशास्त्र / अर्थमिति / सांख्यिकी और सूचना विज्ञान में मास्टर डिग्री में कम से कम 55% अंकों के साथ उतीर्ण होना आवश्‍यक है । अनु.ज.जा एवं अ.जा के लिये न्‍यूनतम 50% अंक होना चाहिए

Category Wise Vacancy Details Total 322 Post

पद का नामअना/सामान्‍यअनु.जा.अनु.ज.जा.अ.पि.व.ईडब्‍ल्‍यूएसकुल पद
आफिसर ग्रेड बी (जनरल)10849275927270
अधिकारी ग्रेड बी (DEPR)13536229
अधिकारी ग्रेड बी (DSIM)9553123

Important Dates:

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि-28-01-2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 15-02-2021
  • शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि-15-02-2021
  • पेपर-1 परीक्षा तिथि-6 मार्च 2021
  • पेपर 1 व पेपर 2 परीक्षा तिथि-मार्च/अप्रैल 2021

See This:

Application Fee:

  • General (सामान्‍य): 850/-
  • OBC (अ.पि.व.) 850/-
  • ST/SC/Female (अ.ज.जा. /अ.जा./महिला) 100/-.
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान आनलाइन माध्‍यम जैसे कि नेटबैंकिंग /डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्‍यम से किया जा सकता है ।

Age Limit: (01/01/2021 के अनुसार)

RBI Grade B Officers Recruitment 2021 Apply Online में आवेदन करने के लिये आवेदकों की आयु निम्‍नानुसार निर्धारित की गई है –

  • उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

Important Links

Apply I Notification I Official Website

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *