Categories Syllabus

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 । राजस्‍थान पटवारी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 – हाल ही में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSBJ) ने पटवारी के रिक्‍त कुल 2998 पदों में भर्ती करने का घोषणा की है हालांकि अभी आवदेन करने की तिथि और परीक्षा तिथि की घोषणा अधिकारिक तौर पर नहीं किया गया है । ऐसे उम्‍मीद्वार जो Rajasthan Patwari Vacancy 2023 में आवेदन करना चाहते हैं और परीक्षा में शमिल होकर अच्‍छे नम्‍बर लाकर नौकरी प्राप्‍त करना चाहते हैं । उन्‍हें Rajasthan Patwari Syllabus 2023 का अवलोकन करना चाहीए ताकि पता चल सके कि Rajasthan Patwari Exam में कैसे- कैसे सवाल पूछे जायेंगे।


साथ ही यह भी पता होना आवश्‍यक है कि Rajasthan Patwari Syllabus 2023 कैसा होगा। इसका परीक्षा पैटर्न क्‍या होगा और पटवारी भर्ती परीक्षा में कौन-कौन से विषय से कितने सवाल आयेंगे तथा कितने नम्‍बरों का परीक्षा होगा । चूंकि परीक्षा में समय का बहुत महत्‍व होता है । इसलिये आपको अवश्‍य Rajasthan Patwari Syllabus का अवलोकन करें ।


Rajasthan Patwari Syllabus 2023 Brief Information


राजस्‍थान राजस्‍व विभाग ने पटवारियों के कुल 2998 पदों के लिये विज्ञापन जारी किया है जिसमें आप आवेदन करके रोजगार / नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको Rajasthan Patwari Syllabus 2023 को अवश्‍य पढ़ें जिसमें परीक्षा में क्‍या पूछा जायेगा, किस किस विषय से सवाल / प्रश्‍न पूछे जायेंगे ऐसे सभी सवालों के जवाब Rajasthan Patwari Syllabus 2023 में संकलित किया गया है ।


किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिये सबसे पहले आपको पता होना चाहीए कि परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा, कैसे कैसे प्रश्‍न पूछे जायेंगे इन्‍हीं सभी सवालों का जवाब आपको यहीं मिलेगा ।

विभाग का नाम राजस्‍थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पदों के नामपटवारी
कुल पद 2998 पद
विभागीय वेेबसाईटhttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Patwari Syllabus 2023


राजस्‍थान पटवारी के सभी पदों के लिये राजस्‍थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसके लिये RSSB ने परीक्षा पैटर्न यानि Rajasthan Patwari Syllabus जारी किया है जो निम्‍नानुसार है –

राजस्‍व विभाग राजस्‍थान पटवारी परीक्षा हेतु पाठयक्रम

परीक्षा की अवधि – 03 घंटे
पूछे जाने वाले कुल प्रश्‍नों की संख्‍या – 150 प्रश्‍न
कुल विषयों की संख्‍या – 5
कुल अंको की संख्‍या – 300 अंक

विषयवार अंकों का निर्धारण –
SubjectsNumber of QuestionsTotal Marks
General Science ; History, Polity and Geography of India, General Knowledge, Current Affairs.3876
Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan3060
General English & Hindi2244
Mental Ability and reasoning, Basic Numerical Efficiency4590
Basic Computer1530

इन्‍हें भी देखें –

Rajasthan Patwari परीक्षा के ऋणात्‍मक अंकन हेतु जानकारी


प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिये चार संभावित उत्‍तर दिये जायेंगे जिसमें से केवल एक ही उत्‍तर सही होगा जिसे आपको चुनना होगा अगर आपका उत्‍तर सही होगा तो सही उत्‍तर का एक अंक दिया जायेगा और अगर उत्‍तर गलत होता है तो 1/3 के अनुसार अंक काटे जायेंगे । यदि किसी प्रश्‍न का उत्‍तर नहीं दिया गया है तो उस स्थिति में किसी भी प्रकार का अंक नहीं दिया जायेगा अर्थात् शून्‍य माना जायेगा ।


Rajasthan Patwari Syllabus 2023 विषयानुसार पाठ्यक्रम


1- General Science ; History, Polity and Geography of India, General Knowledge, Current Affairs.

  • विज्ञान का सामान्‍य आधारभूत तत्‍व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल ।
  • प्राचीन एवं मध्‍य कालिन भारत के इतिहास के प्रमुख विशेषताएं एवं महत्‍वपूर्ण ऐतिहासिक (18 वीं शताब्‍दी के मध्‍य से लेकर वर्तमान तक) घटनाएं।
  • भारतीय संविधान, राजनीतिक व्‍यवस्‍था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास।
  • भारत की भौगोलिक विशेषताएं, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव ।
  • समयामयिक राष्‍ट्रीय घटनायें ।

2- Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan

  • राजस्‍थान के इतिहास की महत्‍वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाऐं
  • राज्‍सथान की प्रशासनिक व्‍यवस्‍था राज्‍यपाल, राज्‍य विधानसभा, उच्‍च न्‍यायलय, राजस्‍थान लोक सेवा आयोग, राज्‍य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्‍त, राज्‍य सूचना आयोग, लोक नीति
  • सामाजिक – सांस्‍कृतिक मुद्दे ।
  • स्‍वतंत्रता आंदोलन, जन-जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण ।
  • लोक कलायें, चित्रकलायें और हस्‍तशिल्‍प एवं स्‍थापत्‍य।
  • मेले, त्‍यौहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्‍य ।
  • राज्‍सथानी संस्‍कृति एवं विरासत, साहित्‍य ।
  • राजस्‍थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोकदेवता ।
  • राजसान के प्रमुख व्‍यक्तित्‍व ।

3- General English & Hindi


(I) सामान्‍य हिंदी :-

  • दिये गये शब्‍दों की संधि एवं शब्‍दों का संधि -विच्‍छेद ।
  • उपसर्ग एवं प्रत्‍यय ।
  • समास (समस्‍त समासिक पद की रचना, समस्‍त पद विग्रह करना )।
  • शब्‍द युग्‍मों का अर्थ और विलोम शब्‍द ।
  • शब्‍द शुद्धि – दिये गये अशुद्ध शब्‍दों को शुद्ध लिखना ।
  • वाक्‍य शुद्धि – वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्‍य संबंधी न्‍य व्‍याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धिकरण ।
  • वाक्‍यांश्‍ के लिये एक उपयुक्‍त शब्द ।
  • परिभाषिक शब्‍दावली – प्रशासन से संबंधित अंग्रेली शब्‍दों के समकक्ष हिंदी शब्‍द ।
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति ।

(II) General English

  • Comprehension of unseen passage
  • Correction of common errors, Correct Usage.
  • Synonyms / Antonyms.
  • Phrases and idioms.

4- Mental Ability and reasoning, Basic Numerical Efficiency

  • Making Series / analogy.
  • Figure matrix questions, Classification.
  • Alphabet Test.
  • Passage and consclusions.
  • Blood Relations.
  • Coding-deconding.
  • input output
  • Number Ranking and Time Square.
  • Logical arrangement of words.
  • Inserting the missing character / number.
  • Area and volume.
  • Percent.
  • Siple and compund interest.
  • Unitary Method.
  • Profit & Loss.

5- Basic Computer

  • Characteristics of Computers.
  • Computer Organization including RAM, RO, File System, Input Devices, Computer Software-Relationship Between Hardware & Software.
  • Operating System.

ऐसे सभी उम्‍मीद्वार जो राजस्‍थान पटवारी के पदों में आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदन करने से पहले Rajasthan Patwari Syllabus 2023 को अवश्‍य देखें क्‍योंकि अगर परीक्षा में टॉप करने की उम्‍मीद है तो Syllabus देखना आवश्‍यक है जिससे आपको पता चलेगा कि किस किस विषय से प्रश्‍न आयेंगे ।

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About The Author

Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *