MPPEB Data Entry Operator, Sahayak Samparikshak & Various Post Recruitment 2020: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल इग्जामिनेशन बोर्ड ने Data Entry Operator, Sahayak Samparikshak, Kanisth Sahayak के रिक्त 250 पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया है इन पदों में आवेदन करने के इच्छ़ुक उम्मीद्वार इस विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबधी जानकारी इसी पेज में नीचे दी गई है ।
MPPEB Data Entry Operator, Sahayak Samparikshak & Various Post Recruitment 2020
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल इग्जामिनेशन बोर्ड
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की आरंभिक तिथि | 01 दिसम्बर 2020 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 14 दिसम्बर 2020 |
शुल्क भुगतान हेतु अंतिम तिथि | 14 दिसम्बर 2020 |
त्रुटि सुधार हेतु अंतिम तिथि | 19 दिसम्बर 2020 |
परीक्षा तिथि | 29 जनवरी 2021 से 04 फरवरी 2021 |
इन्हें भी देखें :
- ITI Gariyaband CG Guest Teacher Recruitment 2020: आईटीआई गरियाबंद मेहमान प्रवक्ताओं की भर्ती 13 नवम्बर 2020 तक आवेदन करें
- BPSC Auditor Recruitment 2020 for 373 Vacancies: बिहार लोक सेवा आयेाग में ऑडिटरों की भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवम्बर 2020
- UPSC CDS-I Recruitment 2020, संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2021, कुल पद 345 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 17-11-2020
रिक्त पदों की जानकारी:
पदों के नाम | कुल पद |
समूह 2(उप समूह-4) सहायक संपरीक्षक,कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर | 250 पद |
शैक्षणिक योग्यता:
*किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड से 10+2 परीक्षा उतीर्ण एवं कम्प्यूटर डिप्लोमा ।
* पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता विभाग के द्वारा विज्ञापन जारी होने के बाद अपडेट की जाएगी ।
आवेदन शुल्क (संभावित):
- सामान्य/दूसरे राज्य के आवेदक: 560/-
- एसटी/एससी/ओबीसी: 310/-
- आवेदन शुल्क का भुगतान आनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग /यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है ।
आवेदन कैसे करें :
MPPEB Data Entry Operator, Sahayak Samparikshak & Various Post Recruitment 2020 में आवेदन केवल आनलाईन माध्यम से किया जा सकता है अन्य किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा ।
Important Links
Apply Online |
Active 01/12/2020 |
Download Notification |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
Note:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Sarkari Result & Sarkari Naukari Bajar Jobs की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
Online application date
1/12/2020 Start