पुलिस कांस्‍टेबल के 7090 पदों में बंफर भर्ती । MP Police Vacancy 2023

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP Police Vacancy 2023– मध्‍यप्रदेश पुलिस विभाग ने विभाग में रिक्‍त कांस्‍टेबल के 7090 पदों में भर्ती के लिये MP Police Vacancy 2023 जारी किया है । जो उम्‍मीद्वार इन पदों में आवेदन करने के लिये इच्‍छुक उम्‍मीद्वार इन पदों में आवेदन कर सकते हैं ।

MP Police के द्वारा जारी इस विज्ञापन MP Police Vacancy 2023 में आवेदन करने लिये जो भी उम्‍मीद्वार योग्‍य व आवश्‍क पात्रता रखते हों वे MP Police के अधिकारिक वेबसाईट में जाकर 10/07/2023 तक आनलाईन आवेदन कर सकते हैं ।

MP Police Vacancy 2023 Brief Information

ऐसे सभी युवा जो नौकरी की तलाश में हैं उनके लिये यह बहुत ही सुनहरा अवसर है जो MP Police में Constable के रूप में नौकरी करना चाहते हैं अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन कर सकते हैं ।

इसलिये आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे https://esb.mp.gov.in/ में जाकर आवेदन अपना आवेदन सावधानी पूर्वक भरें । आवेदन के लिये आवश्‍यक दस्‍तावेज के बारें में नीचे विस्‍तार पूर्वक लेख लिखा गया है कृपया ध्‍यानपूर्वक पढ़ने के बाद ही आवेदन करना सुनिश्चित करें । तालिका में सभी अवश्‍यक जानकारी दिया जा रहा है ।

विभाग का नाम म.प्र. पुलिस विभाग
पदों के नाम कांस्‍टेबल
कुल पद7090
आवेदन की अंतिम तिथि30/07/2023
विभागीय वेबसाईटhttps://esb.mp.gov.in/
व्‍हाटसएप ग्रुप से जुड़ेंटेलीग्राम चैनल ज्‍वाइन करें

इन्‍हें भी देखें

MP Police Recruitment 2023 Full Information

MP Police Vacancy 2023 में कुल 7090 पद विज्ञापित किया गया है जो की परिवर्तनीय है अगर MP Police Department को किसी स्थिति में और कर्मचारियों की जरूरत होती है तो वह पुन: पदों में वृद्धि या घटा सकती है । कुल 7090 पदों का निम्‍नानुसार वर्गीकृत किया गया है –

कांस्‍टेबलअना.अपिवअजाअजजा.ईडब्‍ल्‍यूएसकुल पद
मुक्‍त104010406167713843851
भू.पू.सै.19219111314271709
HG2872871702121071063
महिला3963962352931471467
कुल19151914113414187097090

Eligibility Criteria For MP Police Vacancy 2023

आरक्षक के पदों में आवेदन करने तथा चयनित होने के लिये आवेदको के पास निम्‍नानुसार शैक्षणिक अर्हता होनी आवश्‍यक है –

पद नाम अनारक्षित, जजा तथा अन्‍य पिछड़ा वर्ग के लिये शैक्षणि अर्हता अनुसूचित जनजाति के लिये शैक्षणिक अर्हता
आरक्षक (जीडी)10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10 वीं कक्षा की परीक्षा अथवा हायर सेकेंडरी अथवा समकक्ष उतीर्ण8 वीं अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण

Important Dates for MP Police Vacancy 2023

विज्ञापन के साथ साथ कुछ महत्‍वपूर्ण तिथियों के बारें में जानकारी साझा की है जो निम्‍नानुसार हैं परंतु किसी – किसी स्थिति में तिथियों में बदलाव किया जा सकता है इसलिये आवेदकों से निवदन है कि वे नियमित अधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन करते रहें ।

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि – 26/06/ 2023
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 26/06/2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10/07/2023
  • परीक्षा की तिथि- 12/08/2023 से प्रारंभ होगी

Fee Structure in MP Police Vacancy 2023

  • अनुसूचित जनजाति – 250
  • अनुसूचित जाति – 500
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग – 500
  • अनारक्षित वर्ग – 500
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान नेट बैंकिग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई के माध्‍यम से जो भी आपके पास उपलब्‍ध हो के द्वारा किया जा सकता है ।

Age Limit For MP Police Vacancy 2023

उपरोक्‍त पदों में आवेदकों के लिये आयु सीमा के निर्धारण निम्‍नानुसार किया गया है –

  • न्‍यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 36 वर्ष
  • आयु की गणना 01.01.2023 के अनुसार की जायेगी ।
  • शासन के द्वारा दी जाने वाली आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है ।

Required Documents MP Police Vacancy 2023

MP Police Vacancy 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक कृपया ध्‍यान दें आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आवेदन करते समय जो दस्‍तावेज जरूरी है वे उपलब्‍ध रहें ताकि आवेदन करते समय किसी प्रकार की परेशानी न हाे । आवेदन करते समय आवेदक अपने पास निम्‍न दस्‍तावेजों को अपने पास रखें –

  • आधार कार्ड
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी
  • 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

How to Apply For MP Police Vacancy 2023

उपरोक्‍त पदों में केवल आनलाईन आवेदन ही किया जा सकता है इसके लिये नीचे डायरेक्‍ट लिंक दिया गया है वहां से आप डायरेक्‍ट आनलाईन प्राप्‍त कर पायेंगे ।

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स MP Police Vacancy 2023

विभागीय विज्ञापन । आवेदन फार्म

विभागीय वेबसाईट । नौकरी बाजार

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *