एम.पी. पर्यवेक्षक भर्ती 2025, कुल 660 पद, अंतिम तिथि 23.01.2025

Join WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

MP Paryavekshak Bharti 2025– कमचारी चयन मंडल , भोपाल के द्वारा 660 रिक्‍त पदों में सीधी भर्ती के लिये Naukari Bajar Job Alert 2025 जारी किया गया है जो भी उम्‍मीद्वार इन पदों में आवेदन करना चाहते हैं वे अंतिम तिथि के पहले आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

MP Paryavekshak Recruitment 2025 पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य अहर्ताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि के पूर्व MP Paryaekshak Vacancy 2025 पर आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। कमचारी चयन मंडल , भोपाल भर्ती के संबंध में अन्‍य जानकारी आप नीचे प्रारूप से प्राप्‍त सकते हैं।

MP Paryavekshak Recruitment 2025 Overviews

विभाग का नामसंचालनालय महिला एवं बाल विकास मंडल. भोपाल
कुल पद660
पद का नामपर्यवेक्षक
विज्ञापन संख्यापयवेक्षक भर्ती परीक्ष-2024
वेतनमानरू-25300-80500
विभागीय वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

Latest Post:-

रिक्‍त पदों की जानकारी:-

संचालनालय महिला एवं बाल विकास मंडल. भोपाल के द्वारा जारी विज्ञापन MP Paryavekshak Bharti 2025 के रिक्‍त पदों की जानकारी नीचे दिया गया है यदि किसी भी प्रकार की रिक्‍त पदों से संबंंधित अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा स

Parvekshak (Post Code 01)

कता है-

कुल पदों की संख्‍या- 660 पद

पद का नामकुल पद
Paryavekshak (Post Code 01)10
Paryavekshak Backlog (Post Code 02)09
Paryavekshak (Post Code 03)321
Paryavekshak (Post Code 04)288
Paryavekshak (Post Code 05)32
Total660

शैक्षणिक योग्‍यता:-

MP Paryavekshak Bharti 2025 में विभापित पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास निम्‍नानुसार शैक्षणिक योग्‍यता का होना आवश्‍यक है, शैक्षणिक योग्‍यता ,एवं आवश्‍यक अर्हता की जानकारी इस प्रकार से है –

पद का नामयोग्‍यता
पर्यवेक्षक (सीधी भर्ती बैकलॉग) 12 वीं पास एवं 5 वर्ष का अनुभव
पर्यवेक्षक (खुली सीधी भर्ती बैेकलॉग)स्‍नातक
पर्यवेक्षक (सीमीत सीधी भर्ती)12 वीं पास एवं 5 वर्ष का अनुभव
पर्यवेक्षक (खुली सीधी भर्ती )स्‍नातक
खुली सीधी भर्ती (केवल पुरूष)स्‍नातक

निर्धारित आयु सीमा :-

MP Paryavekshak Bharti 2025 के द्वारा जारी उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों का आयु सीमा निम्‍नानुसार होनी चाहिए तथा आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है –

  • न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा- 40 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है l

वेतनमान / पे-स्‍केल:-

राज्‍य कर्मचारी बीमा निगम के द्वारा जारी MP Paryavekshak Bharti 2025 विज्ञापन में चयनित होने वाले उम्‍मीद्वारों को विभाग के द्वारा उक्‍त उम्‍मीद्वारों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा –

पद का नामवेतनमान
पर्यवेक्षकवेतनमान– 25300-80500/-

आवेदन शुल्‍क / परीक्षा शुल्‍क:-

Madhya Pradesh Paryavekshak Recruitment 2025 में आवेेेदन करने के लिये आवेदकों को विभाग के द्वारा निर्धारित आवेदन/परीक्षा शुल्‍क के रूप में निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा-

वर्ग का नामआवेदन शुल्क
अनारक्षित एवं दूसरे राज्‍य560/-
अपिव310/-
एस.टी /एस.सी310/-

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम:-

आवेदकों से अनुरोध है कि वे अपना आवेदन विभाग के द्वारा निर्धारित तिथि एवं कार्यक्रम को ध्‍यान में रखते हुए समय रहते निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन सफलतापूर्वक भरें MP Paryavekshak Bharti 2025 के महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम इस प्रकार से हैं –

कार्यक्रमतिथि
विज्ञापन जारी होने की तिथि08.01.2025
प्रारंभिक तिथि09.01.2025
अंतिम तिथि23.01.2025
त्रु‍टि सुधार09 जन. से 28 जन. 2025

आवेदन प्रक्रिया:-

आवेदक को MP Paryavekshak Bharti 2025 में आवेदन Online के माध्‍यम से आवेदन करना होगा तथा निर्धारित आवेदन शुल्‍क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। तत्पश्चात आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें ।

महत्‍वपूर्ण लिंक:-

आवेदन करने वाले उम्‍मीद्वारों से अनुरोध है कि वे आवेदन करने के पूर्व MP Paryavekshak Bharti 2025 में जारी इस विज्ञापन का अवलोकन भलीभांति जांच ले उसके बाद अपने योग्‍यता के अनुसार अपना आवेदन करें, विभागीय विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही आनलाईन आवेदन फॉर्म का लिंक भी नीचे दिया है –

नवीनतम नौकरी यहां देखें

विभागीय विज्ञापन यहां से डाउनलोड करें

Apply Online Form

सूचना :- इस विज्ञापन को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंच सके और उनकी मदद हो सके l

नोट:- उपरोक्‍त विज्ञापन में जारी रिक्‍त पदों में आवेन करने से पहले आवेदकों यह सुनिश्चित कर लेना चाहीए कि वे विभाग के द्वारा निर्धारित योग्‍यता एवं अर्हता को पूरी करते हों उसके बाद ही आवेदन करें ।

Share Post
Join WhatsApp Join Now
Telegramp Join Now
Instagram Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top