MP Board 5th Class Result 2023 Announced – MPEB यानि मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेंकेण्डरी एजुकेशन ने आज याानि 15 मई 2023 को कक्षा 5 वीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है जिसे आप MPEB के अधिकारिक वेबसाईट www.mpbse.nic.in और www.rskmp.in में जाकर आसानी से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं ।
इस सत्र में कुल 82.27% विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 7.74 फीसदी कम है ।
ऐसे सभी बच्चों के अभीभावक व माता पिता जिनके बच्चे इस साल कक्षा 5 वीं का बोर्ड परीक्षा दिया वे अपने बच्चों के रोल नंबर के मदद से परीक्षा परीणाम देख सकते हैं । अगर आपको अधिकारिक वेबसाईट का लिंक नहीं मिल रहा है तो इसी पेज में हम डायरेक्ट लिंक दिये हैं जहां से आप सीधे परीक्षा परिणाम वाले पेज में जा सकते हैं ।
MP Board Class 5th Result 2023 Brief Information
विदित हो कि इस साल यानि 2023 के परीक्षा में कुल 11,79,833 विद्यार्थियों ने MP Board 5th Class के परीक्षा में हिस्सा लिया था,जिसमें से कुल 9,70,701 विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं जिसमें से छात्राओं का भारी रहा है बता दें कि छात्राओं का उतीर्ण प्रतिशत 84.32% रहा वहीं छात्रों की बात करें तो 80.34 % रहा है । परीक्षा में शामिल सभी बच्चों के माता पिता अपने मोबाईल या कम्प्यूटर में ही अपने बच्चों का MP Board Class 5th Result चेक कर सकते हैं डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है ।
Highlights of MP Board 5th Class Result 2023
MP Board ने आज यानि 15 मई 2023 को कक्षा 5वीं की परीक्षा परिणाम अपने अधिकारिक वेबसाईटों में घोषित कर दिया है जिसके मुख्य-मुख्य पहलुओं को हमने आपके सहुलियत के लिये सारणीबद्ध किया है ।
परीक्षा आयोजित करने वाला विभाग | माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश |
परीक्षा का नाम | MP Board 5th Class |
स्थिति | घोषित |
परीक्षा परिणाम घोषणा तिथि | 15 मई 2023 |
परीक्षा तिथि | अप्रैल 2023 |
कुल विद्यार्थी | 11,79,833 |
कुल उतीर्ण विद्यार्थी | 9,70,701 |
उतीर्ण प्रतिशत | 82.27% |
विभागीय वेबाईट | www.mpbse.nic.in and www.rskmp.in |
इन्हें भी देखें
- छ.ग. आईटीआई 920 प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती
- छ.ग. सहायक शिक्षक भर्ती 2023
- छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक के कुल 500 पदों में सीधी भर्ती
- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा परिणाम यहां से करें डाउनलोड
- संघ लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2023 का प्रवेश पत्र ऐसे डाउनलोड करें
MP Board 5th Class Result 2023 Direct Links
यहां हम आपको सीधे परीक्षा परिणाम वाले लिंक को दे रहे हैं जो आपको सीधे www.mpbse.nic.in and www.rskmp.in के वेेबसाईट में लेकर जायेगा जहां से आप अपने आईडी / रोल नम्बर के मदद से अपना Result Check कर पायेंगे ।
Mp Board 5th Class Result 2023 Link – I
Mp Board 5th Class Result 2023 Link – I I
Note-
In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.