Kondagaon Latest Vacancy 2023 – कोंडागांव स्वास्थ्य वि। विभाग अर्थात मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोंडागांव में स्वास्थ्य विभाग में रिक्त 113 पदों की भर्ती के लिये विभाग ने अधिसूचना जारी की है । स्वास्थ्य विभाग समय – समय पर अनेक पदों में भर्ती के लिये अधिसूचना जारी करता है जिसमें हजारों उम्मीद्वार भाग लेते हैं ।
जो भी उम्मीद्वार इन पदों में आवेदन करने हेतु आवश्यक अर्हता पूरी करते हों अंतिम के पूर्व अपना आवेदन विभाग में प्रस्तुत कर सकते हैं । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी इसी पेज में नीचे दी गई है ।
जो भी उम्मीद्वार उपरोक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक व निर्धारित योग्यता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन Kondagaon Latest Vacancy 2023 में कर सकते हैं । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योगयता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया इसी पोस्ट में नीचे दी गई है ।
Kondagaon Latest Vacancy 2023 Vacancy Details
Kondagaon Latest Vacancy 2023 के भर्ती के लिये CHMO Kondagaon ने विस्तृत अधिसूचना बैंक के अधिकारिक वेबसाईट @CHMO Kondaaon में अपलोड कर दिया है । Staff Nurse Vcancy 2023 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इसी पेज में नीचे दी गई है आप अवलोकन करने के बाद ही आवेदन करें ।
Kondagaon Latest Vacancy 2023
विभाग का नाम | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोंडागांव |
पदों के नाम | विभिन्न पद |
कुल पद | 113 पद |
विज्ञापन जारी होने की तिथि | 13 मई 2023 से 15 मई 2023 |
चयन प्रक्रिया | वाल्क इन इंटरव्यू |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | जल्द अपडेट की जायेगी |
अधिकारिक वेबसाईट | @kondagaon.gov.in |
रिक्त पदों की जानकारी –
Kondagaon Latest Vacancy 2023 के अंतर्गत निम्नांकित पदों की भर्ती की जानी है जिसकी विस्तृत जानकारी निम्नानुसार हैं-
कुल पदों की संख्या -113 पद
पदों के नाम
- MLT (Medical Lab Technician)- 01
- Staff Nurse – 14
- ANM – 01
- Primary Account Cum Data Assistant – 01
- Data Entry Operator – 01
- OT Technician – 01
- Community Health Officer – 87
- Pharmacist – 03
- Lab Assistant – 02
- VBD Technical Supervisor – 01
- Security Guard – 01
Kondagaon Latest Vacancy 2023 Qualifications-
Kondagaon Latest Vacancy 2023 के उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों के पास 10+2 उतीर्ण प्रमाण पत्र /DMLT / BMLT / Bsc Nursing/ Pharmacy का होना आवश्यक है साथ छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीयन का होना भी आवश्यक है अधिक जानकारी के लिये आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं ।
महत्वपूर्ण तिथि –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 13 मई 2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15 मई 2023
- विज्ञापन जारी होने की तिथि – 28 अप्रैल 2023
आवेदन शुल्क –
- अनारक्षित – 100/-
- अजा. / अ.ज.जा. – 100/-
- अपिव – 100/-
- आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान गूगल पे / फोन पे के माध्यम से कर सकते हैं खाता नम्बर प्राप्त करने के लिये आवेदक विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं लिंक नीचे दिया गया है ।
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा – 70 वर्ष
- आयु सीमा में छूट संबंधित जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
- आयु की गणना 01 जनवरी 2023 के अनुसार की जायेगी ।
उपरोक्त पदों में चयनित होने वाले उम्मीद्वारों का प्रतिमाह निम्नानुसार प्रदान किया जायेगा –
- MLT (Medical Lab Technician)- 11390/-
- Staff Nurse – 12170/-
- ANM – 11390/-
- Primary Account Cum Data Assistant – 11390/-
- Data Entry Operator – 11390/-
- OT Technician – 11390/-
- Community Health Officer – 12170/-
- Pharmacist – 12170/-
- Lab Assistant – 10610/-
- VBD Technical Supervisor – 11390/-
- Security Guard – 9960/-
महत्वपूर्ण लिंक्स Kondagaon Latest Vacancy 2023
विभागीय विज्ञापन । आवेदन फार्म
विभागीय वेेबसाईट । नौकरी बाजार
Note-
In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.