IGKV Raipur CG Recruitment, Total Post-36, Last Date- 30 June 2020

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

IGKV Raipur CG Recruitment 2020  – IGKV Raipur Chhattisgarh (इंदिरा गांधी कृषि विश्‍वविद्यालय रायपुर छ.ग.) के द्वारा विभाग में रिक्‍त पदों की भर्ती के लिये Cg Rojgar Samachar 2020 में 36 पदों के भर्ती के लिये  अधिसूचना जारी किया है । आवेदक विभाग के द्वारा जारी इस अधिसूचना को www.cgrojgar.in के पेज में नीचे दिये गये लिंक के माध्‍यम से डाउनलोड कर सकते हैं ।

आवेदन करने के इच्‍छुक सभी उम्‍मीद्वारों से अनुरोध है कि इन विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन भलीभांति कर लें उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार पदों के लिए आवेदन करें । इन विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, वेतनमान, आवेदन की प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि के बारें में पूरी जानकारी www.CgRojgar.in के इसी पेज में नीचे दी जा रही है। Cg jobs in 2020  एवं All India job 2020 के बारे में जानने के लिये प्रतिदिन www.CgRojgar.in में विजिट करें

IGKV Raipur CG Recruitment 2020  

विभाग का नाम/ Name of Departmentइंदिरा गांधी कृषि विश्‍व विद्यालय, रायपुर छ.ग. IGKV
पदों के नाम / Name of postप्रयोग शाला तकनीशियन (Lab Technician)- 12 पद क्षेत्र विस्‍तार अधिकारी(Field Extention officer – 12 पद)सहायक ग्रेड-3 (Assistant GR-3)- 12 पद  
रिक्‍त पदों की संख्‍या/ Number of Post36
पदों की श्रेणीसीधी भर्ती
शैक्षणिक योग्‍यता

IGKV Raipur CG Recruitment 2020  के विज्ञापित पदों में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय/बोर्ड से 12 वीं पास एवं DCA / PGDCA एवं कृ‍षि विज्ञान में Bsc/ Agricuture Engineering B.Tech  की योग्‍यता होना आवश्‍यक है ।  अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें

वेतनमान / Salary –

इन पदों में चयनित उम्‍मीद्वारों को प्रतिमाह 19,50062,000/– 25300-80500, 28700- 91300 (एवं विभागीय वेतनभत्ते) रूपये प्रदान किया जाएगा ।

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम

विभाग में आवेदन प्रस्‍तुत करने की तिथि19 मई 2020
आवेदन की अंतिम तिथि30  जून 2020
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिUpdate Soon
लिखित परीक्षा की तिथिUpdate Soon
आयु सीमा

IGKV Raipur CG Recruitment 2020 के विज्ञापित पदों में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष   से अधिक नहीं होनी चाहीए। आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

आवेदन शुल्‍क / Exam Fee –

वर्ग का नामआवेदन शुल्‍क
सामान्‍य वर्ग600 /-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग600-
अ.जा./ अ.ज.जा300/-
आवेदन कैसे करें / IGKV Raipur CG Recruitment

IGKV Raipur CG Recruitment के द्वारा जारी विज्ञापित के पदों में केवल आनलाइन आवेदन किया जा सकता है । आवेदन करने से संबंधित सभी जानकारी एवं दिशा निर्देश के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

चयन प्रक्रिया / Selection Process

IGKV Raipur CG Recruitment 2020 के लिये अभ्‍यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा तथा साक्षात्‍कार/ समूह चर्चा एवं अनुभव (जो भी लागू हो) के आधार पर चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम

आनलाइन आवेदन फॉर्म/ Online Form Click Here
विभागीय विज्ञापन / Notification Click here
विभागीय वेबसाईट / WebsiteClick Here
पाठ्यक्रम / SyllabusClick Here
प्रवेश पत्र / Admit CardClick Here
परीक्षा परिणाम / ResultsClick Here

टीप – आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने से पूर्व सभी जानकारियों का भलीभांति जांच कर लें उसके बाद ही आवेदन करें तथा अपने दोस्‍तों के साथ साझा करें।

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About The Author

Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *