How to Know Vehicle Owner Detail
हम अक्सर कई गाडि़यों को देखते हैं और उस गाड़ी के मालिक का नाम और डिटेल जानने की चाह रखते हैं किंतु क्या आपको पता है किसी भी गाड़ी के नम्बर प्लेट में लिखे नम्बर के सहायता से उस कार या बाइक के मालिक का नाम और पता जान सकते हैं। ये कई मामलों में सहायक भी जब कोई अनहोनी हो और चालक भाग जाए तब आपको केवल गाड़ी का नम्बर याद हो तो मालिक का डिटेल पता करने में सहायक होती है ।
तो चलिये जानते हैं कि कैसे गाड़ी के नम्बर से मालिक नाम पता कर सकते हैं How to Know Vehicle Owner Name Or Address?
You Might Also Like:
Step By Step जानते हैं कि कैसे गाड़ी के नम्बर से मालिक का नाम पता करते हैं–
सरकार ने सभी वाहनों का पंजीयन करके मालिक का नाम पता करने के लिये आसान सुविधा प्रदान किया है जिसके माध्यम से आसानी से गाड़ी के नम्बर से मालिक का नाम पता करे सकते हैं। इसके माध्यम से हम गाड़ी के मालिक का नाम, किस जिले की गाड़ी है, किस राज्य की है ये सब पता कर सकते हैं ।
नीचे दिये गये तरिके से Vehicle Owner का नाम पता करें-
#1 सबसे पहले सरकार के द्वारा दिया गया पोर्टल VAHAN नामक वेबसाईट में विजिट करना होगा ।
#2 उसके बाद जो वेबसाईट ओपन होगा उसके लेफ्ट साइड के मेनू से Know Your Vehicle Detail वाले ऑप्शन में क्लिक करें
#3 उसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें गाड़ी ये बाईक का नम्बर डालें
#4 फिर केप्चा कोड डालने के बाद Vahan Search के आप्शन में क्लिक करें ।
#5 अब आपके सामने उस गाड़ी के मालिक का डिटेल आ जाएगी ।
गाड़ी नम्बर पता करें- यहां क्लिक करें