Collector Office Bastar Recruitment 2023 I जिला बस्‍तर सहायक ग्रेड 3 व भृत्‍य के 77 पदों में भर्ती

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Collector Office Bastar Recruitment 2023– छत्तीसगढ़ शासन राजस्‍व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने कार्यालय कलेक्‍टर जिला बस्‍तर राजस्‍व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में सहायक ग्रेड 3, स्‍टेनो टायपिस्ट, भृत्‍य, अर्दली, फर्राश एवं चाहन चालक के रिक्त 77 पदों की भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ शासन राजस्‍व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पात्र एवं योग्‍य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं ।

छत्तीसगढ़ शासन राजस्‍व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जारी इस विज्ञापन Collector Office Bastar Recruitment 2023 में आवेदन करने लिये जो भी उम्‍मीद्वार योग्‍य व आवश्‍क पात्रता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूूूर्व Collector Office Bastar Recruitment 2023 कार्यालय कलेक्‍टर जिला बस्‍तर में सहायक ग्रेड 3, स्‍टेनो टायपिस्ट, भृत्‍य, अर्दली, फर्राश एवं चाहन चालक  के रिक्त 77 पदों की भर्ती हेतु जारी विज्ञापन Collector Office Bastar Recruitment 2023 में आवेदन कर सकते हैं ।

छत्तीसगढ़ शासन राजस्‍व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जारी इस विज्ञापन Collector Office Bastar Recruitment 2023 में आवेदन करने लिये जो भी उम्‍मीद्वार योग्‍य व आवश्‍क पात्रता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना Speed Post के माध्‍यम से प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।

Collector Office Bastar Recruitment 2023 Brief Information

ऐसे सभी युवाओं के लिये यह बहुत ही सुनहरा अवसर है जो छत्तीसगढ़ राजस्‍व विभाग ने कार्यालय कलेक्‍टर जिला बस्‍तर में सहायक ग्रेड 3, स्‍टेनो टायपिस्ट, भृत्‍य, अर्दली, फर्राश एवं चाहन चालक , स्‍वीपर के रूप में नौकरी करना चाहते हैं । आवेदन का माध्‍यम आफलाईन होगा अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन मान्‍य नहीं होगा ।

इसलिये आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे https://bastar.gov.in/ में जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके अपना आवेदन सावधानी पूर्वक भरें । आवेदन के लिये आवश्‍यक दस्‍तावेज के बारें में नीचे विस्‍तार पूर्वक लेख लिखा गया है कृपया ध्‍यानपूर्वक पढ़ने के बाद ही आवेदन करना सुनिश्चित करें । तालिका में सभी अवश्‍यक जानकारी दिया जा रहा है । अंतिम तिथि के पूर्व अपना आनलाईन आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।

Collector Office Bastar Recruitment 2023 Brief Information

विभाग का नाम छत्तीसगढ़ राजस्‍व विभाग ने कार्यालय
कलेक्‍टर जिला बस्‍तर
पदों के नामविभिन्‍न पद
कुुल पद 77
विज्ञापन जारी होने की तिथि24/05/2023
आवेदन की प्रारंभिक तिथि01/06/2023
आवेदन की अंतिम तिथि23/06/2023
विभागीय वेबसाईटhttps://basatr.gov.in/

Collector Office Bastar Recruitment 2023 Full Information

Collector Office Bastar Recruitment 2023 में कुल 77 पद विज्ञापित किया गया है जो की परिवर्तनीय है अगर कार्यालय कलेक्‍टर जिला बीजापुर को किसी स्थिति में और कर्मचारियों की जरूरत होती है तो वह पुन: पदों में वृद्धि या घटा सकती है । कुल 77 पदों का निम्‍नानुसार वर्गीकृत किया गया है –

पदों के नामअनारक्षितअजजाअजाअपिवयोग
शीघ्रलेखक वर्ग 30001000001
सहायक ग्रेड 30924010337
स्‍टेनोटायपिस्‍ट0202000105
वाहन चालक0305000210
भृत्‍य0007000209
चौकीदार0101000103
अर्दली0101000002
फर्रास0101000002
प्रोसेस सर्वर0102000003
स्‍वीपर0001000001
सहायक ग्रेड 3 (भू-अभिलेख शाखा)0404
कुल 1849010977

Collector Office Bastar Vacancy 2023 Eligibility Criteria

CG Bastar Vacancy 2023 के विज्ञापित पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास निम्‍नानुसार शैक्षणिक योग्‍यता  होना आवश्‍यक है । अन्‍य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कया जा सकता है ।

शीघ्रलेखक ग्रेड 3 –

  • मान्‍यता प्राप्‍त शिक्ष मंडल से 10+2 परीक्षा उतीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उतीर्ण के साथ मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से किसी भी विषय में स्‍नातक की प्रथम वर्ष परीक्षा उतीर्ण ।
  • मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था से डाटा एंट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट में एक वर्षीय डिप्‍लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एंट्री की गति 10000 की डिप्रेशन की गति।

सहायक ग्रेड 3 –

  • मान्‍यता प्राप्‍त शिक्ष मंडल से 10+2 परीक्षा उतीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उतीर्ण के साथ मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से किसी भी विषय में स्‍नातक की प्रथम वर्ष परीक्षा उतीर्ण ।
  • मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था से डाटा एंट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट में एक वर्षीय डिप्‍लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एंट्री की गति 5000 की डिप्रेशन की गति।

स्‍टेनोटापिस्‍ट –

  • मान्‍यता प्राप्‍त शिक्ष मंडल से 10+2 परीक्षा उतीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उतीर्ण के साथ मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से किसी भी विषय में स्‍नातक की प्रथम वर्ष परीक्षा उतीर्ण ।
  • मध्‍यप्रदेश / छत्‍तीसगढ़ शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त बोड / मंडल / संस्‍था से शीघ्रलेखन परीक्षा उतीर्ण प्रमाण  पत्र एवं शीघ्रलेखन 60 शब प्रतिमिनट की गति।
  • मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था से डाटा एंट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट में एक वर्षीय डिप्‍लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एंट्री की गति 5,000 की डिप्रेशन की गति।

वाहन चालक :-

  • किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से कक्षा 8 वीं परीक्षा उतीर्ण
  • वैध लाइसेंस का होना अनिवार्य है

भृत्‍य/चौकीदार//चौकीदार/अर्दली/अर्दली/प्रोसेस सर्वर //फर्रास//फर्रास/स्‍वीपर/फर्रास/स्‍वीपर-

  • किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से कक्षा 5 वीं परीक्षा उतीर्ण।

Salary / Pay Scale in Collector Office Bastar Recruitment 2023

Collector Office Bastar Vacancy के पदों मे चयनित होने वाने उम्‍मीद्वारों को प्रतिमाह निम्‍नानुसार वेतन पदाय किया जायेगा । अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।

  • शीघ्रलेखक ग्रेड 3 – वेतनमान 28700- 91300 वेतन मैट्रिक्‍स लेवल -8  एवं लागू वेतन भत्‍ते ।
  • सहायक ग्रेड 3 – वेतनमान 19500- 62000 वेतन मैट्रिक्‍स लेवल -4  एवं लागू वेतन भत्‍ते ।
  • स्‍टेनोटायपिस्‍ट – वेतनमान 19500- 62000 वेतन मैट्रिक्‍स लेवल -4  एवं लागू वेतन भत्‍ते ।
  • वाहन चालक – वेतनमान 19500- 62000 वेतन मैट्रिक्‍स लेवल -4  एवं लागू वेतन भत्‍ते ।
  • भृत्‍य – वेतनमान 15600- 49400 वेतन मैट्रिक्‍स लेवल -1  एवं लागू वेतन भत्‍ते ।
  • चौकीदार – वेतनमान 15600- 49400 वेतन मैट्रिक्‍स लेवल -1  एवं लागू वेतन भत्‍ते ।
  • अर्दली – वेतनमान 15600- 49400 वेतन मैट्रिक्‍स लेवल -1  एवं लागू वेतन भत्‍ते ।
  • फर्रास – वेतनमान 15600- 49400 वेतन मैट्रिक्‍स लेवल -1  एवं लागू वेतन भत्‍ते ।
  • प्रोसेस सर्वर – वेतनमान 15600- 49400 वेतन मैट्रिक्‍स लेवल -1  एवं लागू वेतन भत्‍ते ।
  • स्‍वीपर – वेतनमान 15600- 49400 वेतन मैट्रिक्‍स लेवल -1  एवं लागू वेतन भत्‍ते ।

Important Dates for Collector office Bastar Recruitment 2023

विज्ञापन के साथ साथ कुछ महत्‍वपूर्ण तिथियों के बारें में जानकारी साझा की है जो निम्‍नानुसार हैं परंतु किसी – किसी स्थिति में तिथियों में बदलाव किया जा सकता है इसलिये आवेदकों से निवदन है कि वे नियमित अधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन करते रहें ।

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि – 24/05/ 2023
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 01/06/2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23/06/2023
  • साक्षत्‍कार तिथि – जल्‍द अपडेट की जायेगी ।

Fee Structure in Bastar Vacancy 2023 Offline Form

  • अनुसूचित जनजाति – 00
  • अनुसूचित जाति – 00
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग – 00
  • अनारक्षित वर्ग – 00
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान नेट बैंकिग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई के माध्‍यम से जो भी आपके पास उपलब्‍ध हो के द्वारा किया जा सकता है ।

Age Limit For CG Bastar Vacancy 2023

उपरोक्‍त पदों में आवेदकों के लिये आयु सीमा के निर्धारण निम्‍नानुसार किया गया है –

  • न्‍यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 35 वर्ष
  • आयु की गणना 01.01.2023 के अनुसार की जायेगी ।
  • शासन के द्वारा दी जाने वाली आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है ।

Required Documents in Apply Form

Collector Office Bastar Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक कृपया ध्‍यान दें आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आवेदन करते समय जो दस्‍तावेज जरूरी है वे उपलब्‍ध रहें ताकि आवेदन करते समय किसी प्रकार की परेशानी न हाे । आवेदन करते समय आवेदक अपने पास निम्‍न दस्‍तावेजों को अपने पास रखें –

  • आधार कार्ड
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी
  • 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

How to Apply For Collector office Bastar Recruitment 2023

उपरोक्‍त पदों में योग्‍यता रखने वाले अभ्‍यर्थी पंजीकृत डाक / स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से कार्यालय कलेक्‍टर जिला बस्‍तर के पते में दिनांक 23.06.2023 सायं 5.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं उक्‍त तिथि पश्‍चात् प्राप्‍त आवेदन पत्रों के बारे में कोई विचार नहीं किया जाएगा ।

Important Links

आवेदन फार्म । विभागीय विज्ञापन 

विभागीय वेबसाईट । नौकरी बाजार 

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About The Author

Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *