CMHO Durg Medical Officer Recruitment 2021– मुुुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के अंतर्गत डीएमएफ मद से दुर्ग स्वास्थ्य अधिकारी के अधीन कुल ०६ पदों में भर्ती के लिये स्वास्थ्य विभाग दुर्ग ने रिक्त पदों में भर्ती के लिये योग्य उम्मीद्वाराें के लिये सुनहरा मौका देते हुए 30 सितम्बर 2021 को वाल्क इन इंटरव्यू से आवेदन आमंत्रित किया है । जो भी उम्मीद्वार विज्ञापित पदों में आवेदन करने के लिये योग्य एवं निर्धारित योग्यता रखते हों वे वाल्क इन इंटरव्यूू दिनांक को समय में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करवा कर आवेदन कर सकते हैं ।
विज्ञायापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।
CMHO Durg Medical Officer Recruitment 2021
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दुर्ग
विभाग का नाम | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दुर्ग |
कुल पदों की संख्या | ०६ |
पदों के नाम | स्त्री रोग विशेषज्ञ, रेेेेेडियोलॉजिस्ट, चिकित्सा अधिकारी |
इंटरव्यू का दिनांक | ३० सितम्बर 2021 |
पोस्ट अपडेट | २५-०९-२०२१ |
महत्वपूर्ण तिथि –
- पंजीयन हेतु निर्धारित तिथि एवं समय – 30 सितम्बर 2021 समय-10:30 से 12:30 बजे तक
- साक्षात्कार दिनांक – 30 सितम्बर 2021 शाम 04 बजे (संख्या अधिक होने की स्थिति में आगामी तिथि में)
- पात्र सूची का प्रकाशन – दोपहर 02:00 बजे
- दावा आपत्ति का निराकरण – दोपहर 02:30 बजे से
CMHO Durg Medical Officer Recruitment 2021
रिक्त पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक योग्यता –
पदों के नाम | प्रतिमाह एकमुश्त वेतन | योग्यता |
स्त्री रोग विशेषज्ञ | परक्राम्य वेतन पैकेज के अनुसार, वेतन पैकेज विशेषज्ञ (एमएस/एमडी/डीएनबी) -93750.00 अधिकतम 1.5 लाख। तथा पीजीएमओ (पीजी डिप्लोमा) के लिए वेतन पैकेज -62500.00 अधिकतम 1.00 लाख। | MS/MD/DNB/PG Diploma Ob & G |
रेडियोलॉजिस्ट | परक्राम्य वेतन पैकेज के अनुसार, वेतन पैकेज विशेषज्ञ (एमडी/डीएनबी) -1.5 लाख एवं अधिकतम 2.5 लाख। तथा पीजीएमओ (पीजी डिप्लोमा) के लिए वेतन पैकेज -62500.00 अधिकतम 1.00 लाख। | MD/DNB Rediology/DMRD |
चिकित्सा अधिकारी | 58100/- छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में लाइव/स्थायी पंजीकरण | MBBS |
आयु सीमा-
आवेदक की आयु ०१/०१/२०२१ के अनुसार १८ से ७० वर्ष के बीच होनी चाहिए । किसी भी प्रकार आयु सीमा में छूूट के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
आवेदन शुल्क –
- अनारक्षित -00/-
- अनु.ज.जा- 00/-
- अनु.जा. -00/-
- अपवि-00/-
- आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेब्टि कार्ड /क्रेडिट कार्ड जो भी उपलब्ध हो के द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है ।
चयन प्रक्रिया –
उपरोक्त पदों में शैक्षणिक योग्यता / अनुभव एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा ।
विज्ञापित पदों में चयन हेतु निम्नानुसार अंको का निर्धारण किया जाएगा –
पद का नाम | योग्यता | साक्षात्कार अंक | अनुभव अंक | कुल अंक |
विशेषज्ञ | प्राप्तांक का ६5 % (MS/MD/DNB/PG Diploma) | 20 | 15 | 100 |
चिकित्सा अधिकारी | प्राप्तांक का ६५ % | 20 | 15 | 100 |
Important Links
Application Form | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Know More | Click Here |
Note:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।