CMHO Bastar Recruitment 2023 I स्‍वास्‍थ्‍य विभाग बस्‍तर में 250 पदों में भर्ती, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

CMHO Bastar Recruitment 2023 – मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी बस्‍तर, जिला बस्‍तर (CMHO Bastar) ने स्‍वास्‍यिविभाग में रिक्‍त 250 पदों के लिये योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीद्वारों से CMHO Bastar Recruitment 2023 के अंतर्गत आफलाइन आवेदन आमंत्रित किया है जो भी उम्‍मीद्वार इन पदों में आवेदन करने के लिये निर्धारित योग्‍यता को पूरा करता हो और आवेदन करने के इच्‍छुक हों वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

बता दें कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग बस्‍तर (Health Department Bastar) के CMHO Bastar Recruitment 2023 में कुल 250 पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया है । जिसमें आवेदक 20 जुलाई 2023 से 06 अगस्‍त 2023 के मध्‍य Walk in Interview के माध्‍यम से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग बस्‍तर  में आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने संबंधी सभी जानकरी CMHO Bastar Recruitment 2023 के इसी पोस्‍ट में नीचे दी जा रही है, आवेदक आवेदन करने से पहले स्‍वास्‍थ्‍य विभाग बस्‍तर के द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें उसके बाद ही अपने योग्‍यता के अनुसार पदों में आवेदन करें ।

CMHO Bastar Recruitment 2023 Brief Information

CMHO Bastar के द्वारा जारी किया गया CMHO Bastar Recruitment 2023 में आवेदक केवल Walk in Interview के द्वारा ही आवेदन कर सकते हैं आवेदन का अन्‍य कोई माध्‍यम उपलब्‍ध नहीं है । इस विज्ञापन के तहत रिक्‍त 250 पदों में भर्ती की जानी है जिसके लिये CMHO Bastar Recruitment 2023 जारी किया गया है ।

विज्ञापन के सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्‍क, वेतनमान के अलावा अन्‍य सभी महत्‍वपूर्ण जानकारी के लिये इस लेख को पूरा पढ़ें ।

CMHO Bastar Recruitment 2023 Overview

विभाग का नाममुख्‍य चिकित्‍सा वं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, बस्‍तर
पदों के नाम विभिन्‍न पद
कुल पद संख्‍या 250
विज्ञापन जारी होने की तिथि 18/07/2023
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 20/07/2023
अंतिम तिथि 06/08/2023
आवेदन का माध्‍यम वाल्‍क इन इंटरव्‍यू

इन्‍हें भी देखें –

राजस्‍थान कृषि विभाग सुपरवाइजर भती

हाउसिंग बोर्ड राजस्‍थान में 258 पदों में बंफर भर्ती, यहां से करें आवेदन

सीआरपीएफ कांस्‍टेबल के 129929 पदों में निकली नई भर्ती, ऐसे करें आवेदन

मध्‍यप्रदेश राज्‍य सेवा मुख्‍य परीक्षा तिथि एवं आवेदन प्रक्रिया

CMHO Bastar Bharti 2023 Vacancy Details

CMHO Bastar के द्वारा इस विज्ञापन में विज्ञापित पदों की जानकारी निम्‍नानुसा हैं आवेदन करने के पूर्व यदि कोई शंका हो तो विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकतरा है विज्ञापन का लिंक नीचे दी गई है ।

पदों के नाम अना.अजजाअजाअपिवकुल पद
Sr. Nursing Officer01020104
Program Associate -DPHN0101
Physiotherapist (NHM)060208
Physiotherapist (NUHM)0101
Dental Assistant0303
Ayush Medical Officer (Male)020305
Ayush Medical Officer (Female)010203
Pharmacist (RBSK)030104
Nursing Officer (NMHP)0101
Pharmacist (NUHM)010203
Sr. DRTB HIV Supervisor (NTEP)0101
Senior Treatment Supervisor0101
Audio Logist0101
Social Worker0101
Counsellers 0303
Sangwari 0101
Phycologist Clinical0101
Audiologist (NPPCD)0101
TB Health Visitor0101
Dental Technician 0101
Attendant010102
Aaya Bai02050108
Cleaner0401
Social Worker (NMHP)010102
Ward Assistant020103
House Keeping02050108
Class IV Staff010203
Peer Supporter010102
Laboratory Technicians 0404
Laboratory Technicians – DPHL01020104
उपरोक्‍त सारिणी बद्ध पदों के अलावा विभिन्‍न पदों में भर्ती की जानी है कुल रिक्तियों के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।

Qualifications for CMHO Bastar Recruitment 2023

CMHO Bastar के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से  5वीं / 8वीं / 10वीं / 12 वीं / स्‍नातक एवं चिकित्‍सा संबंधित डिप्‍लोमा / डिग्री उतीर्ण होना आवश्‍यक है । शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी अधिक एवं सटीक जानाकरी के लिये आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं।

Age Limit For Bastar CMHO Bharti 2023

उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 01/01/2023 की स्थिति में निम्‍नानुसा होनी चाहीए –

  • आवेदक की न्‍यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु सीमा – 70 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
  • आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर किया जावेगा ।

Important Dates for CMHO Bastar Recruitment 2023

इस विज्ञापन के साथ विभाग ने कुछ महत्‍वपूर्ण तिथियों को भी जारी किया है जो कि इस प्रकार से हैं बता दें कि विभाग के द्वारा तिथियों में फेरबदल भी किया जा सकेगा ।

  • विज्ञापन जारी होने की त‍िथि – 18/07/2023
  • आवेदन करने की प्रांरभिक तिथि – 20/07/2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 06/08/2023
  • शुल्‍क भुगतान करने की अंतिम तिथि – 08/08/2023

Application Fee for CMHO Bastar Bharti 2023

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग बस्‍तर भर्ती 2023 के विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवदकों को परीक्षा शुल्‍क / आवेदन शुल्‍क के रूप में निम्‍नानुसार शुल्‍क लिये जायेंगे ।

वर्ग का नामआवेदन शुल्‍क
अनारक्षित 00/-
अनुसूचित जनजाति00/-
अनुसूचित जाति00/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग 00/-
आवेदन शुल्‍क का भुगतान आनलाईन माध्‍यम नेट बैकिंग / डेबटि कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई जो भी उपलब्‍ध हो के द्वारा की जा सकेगी ।

Selection Process in CMHO Bastar Vacancy 2023

हाउसिंग बोर्ड राजस्‍थान के द्वारा जारी इस विज्ञापन के रिक्‍त पदों में भर्ती होने या चयनित होने के लिये आवेदकों को निम्‍न प्रक्रियाओं से गुजरना होगा –

  • वाल्‍क इन इंटरव्‍यू
  • मेरिट लिस्‍ट
  • चयन सूची

Application / Online Apply Process

उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों को स्‍वयं श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी, आन हॉल में उ‍पस्थित होकर वाल्‍क इन इंटरव्‍यू के द्वारा अपना आवेदन जमा किया जा सकेगा ।बता दें की आवेदन का अन्‍य कोई भी माध्‍यम उपलब्‍ध नहीं है ।

Important Links For CMHO Bastar Bharti 2023

विभागीय विज्ञापन आवेदन फॉर्म
विभागीय वेबसाईटनौकरी बाजार

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About The Author

Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *