CGPSC Professor Online Recruitment Form 2021 : CGPSC Raipur Recruitment 2021 Online Form CGPSC State Service Exam Raipur 2021 के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग में 595 पदों में भर्ती के लिये विभाग ने आवेदन आमंत्रित किया है। सभी उम्मीद्वार जो उपरोक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक हैं वे अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन कर सकते हैं ।
CGPSC Recruitment 2021 Online Form में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारियां जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान एवं चयन प्रक्रिया के बारें में जानने के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं तथा संक्षिप्त जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी जा रही है । या www.psc.cg.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Chhattisgarh Naukari Alert से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें।
Chhattisgarh public service commission
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
CGPSC Professor Online Recruitment Form 2021
विभाग का नाम | CGPSC (उच्च शिक्षा विभाग) |
पद का नाम | प्राध्यापक |
कुल रिक्त पद | 595 पद |
प्रकाशन की तिथि | 07/09/2021 |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 13/09/2021से 12/10/2021 |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
महत्वपूर्ण तिथियां (important dates):
- विज्ञापन जारी होने की तिथि: 08/09/2021
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 13/09/2021
- अंतिम तिथि: 12/10/2021
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 12/10/2021
रिक्त पदों का विवरण–
पद का नाम | अनारक्षित | अनुसूचितजाति | अनुसूचित जनजाति | पिछड़ा वर्ग | योग |
प्रध्यापक | 256 | 71 | 185 | 83 | 595 |
शैक्षणिक योग्यता (education qualification)
CGPSC 2021 Recruitment Online Form में आवेदन करने के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान /बोर्ड /विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पीएचडी (Ph.D.) डिग्री एवं 10 वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है । योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिये विभाग के द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है।
आयु सीमा ( Age limit):
CGPSC Professor Online Recruitment Form 2021 के किसी भी पद में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 01.01.2021 से 31 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहीए।आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
वेतनमान (Salary):
उपरोक्त पदों में चयनित होने वाले उम्मीद्वारों को नियमानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा-
37400-67000/-
आवेदन शुल्क (Application fees)
- अनारक्षित : 400/-
- अ.पि.व.: 300/-
- अनु.जा./अनु.ज.जा.: 300/-
- आवेदन शुल्क का भुगतान अनलाइन माध्यम /ऑफलाईन माध्यम से किया जा सकता है डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या चालान /डी.डी के माध्यम से किया जा सकता है ।
आवेदन कैसे करें( how to apply):
CGPSC Professor Online Recruitment Form 2021 में केवल आनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है । अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सकता । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
Important Links
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Note-आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।