CGPSC Mains 2021 Admit Card Download : CGPSC Recruitment 2021 Online Form CGPSC State Service Exam 2021 के अंतर्गत छ.ग. राज्य के विभिन्न विभाग में विभिन्न 143 पदों में भर्ती के लिये विभाग ने आवेदन आमंत्रित किया है। सभी उम्मीद्वार जो उपरोक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक हैं वे अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन कर सकते हैं । CGPSC Mains 2021 Admit Card Download में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारियां जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान एवं चयन प्रक्रिया के बारें में जानने के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं तथा संक्षिप्त जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी जा रही है । या @ psc.cg.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Chhattisgarh Naukari Alert से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें।
CGPSC Mains 2021 Admit Card Download में आवेदन करने के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान /बोर्ड /विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के साथ स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है । योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिये विभाग के द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है।
आयु सीमा:
CGPSC Mains 2021 Admit Card Download के किसी भी पद में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 21 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहीए।
वेतनमान:
उपरोक्त पदों में चयनित होने वाले उम्मीद्वारों को नियमानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा-
25300, 35400, 38100, 56100/-
इन्हेंभीदेखें:
आवेदन शुल्क का भुगतान अनलाइन माध्यम /ऑफलाईन माध्यम से किया जा सकता है डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या चालान /डी.डी के माध्यम से किया जा सकता है ।
आयुसीमा/Age Limit:
CGPSC Mains 2021 Admit Card Download में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
आवेदनकैसेकरें/How to Apply:
CGPSC Mains 2021 Admit Card Download में केवल आनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है । अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सकता । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।