CGPsc Civil Judge Vacancy – 48 Civil Judge Recruitment 2022 Apply Online

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

CGPsc Civil Judge Vacancy –छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC, Chhattisgarh State Public Service Commission) ने Civil Judge के रिक्त पदों की भर्ती के लिए CGPsc Civil Judge Vacancy की घोषणा की है। ऐसे सभी उम्‍मीद्वार जो इन पदों में आवेदन करने के इक्षुक हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CGPsc Civil Judge Vacancy में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि आयु सीमा, योग्‍यता, शैक्षणिक योग्‍यता, आवेदन शुल्‍क, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि व वेतनमान संबंधी सभी जानकारी इसी पोस्‍ट में नीचे दी गई है ।

CGPsc Civil Judge Application Form Short Description

ऐसे सभी उम्‍मीद्वार जो इन पदों में आवेदन करने हेतु इच्‍छुक व योग्‍यता रखते हों वे CGPsc Civil Judge Vacancy  में अपना आवेदन सावधानी पूर्व‍क जमा कर सकते हैं । आवेदन करने की प्रक्रिया को नीचे इसी पोस्‍ट में दिया गया है, आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व अधिकारिक अधिसूचना का भलीभांति अवलोकन करें उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

CGPsc Civil Judge Application Form की विस्‍तृत जानकारी नीचे टेबल के द्वारा बताया गया है जो निम्‍नानुसार है –

विभाग का नाम छ.ग. लोक सेवा आयोग
पद का नाम सिविल ज़ज
कुल पदों की संख्‍या 48 पद
विज्ञापन जारी होने की तिथि 14.12.2022
आवेदन करने की तिथि 12.12.2022 से 31.12.2022
आवेदन का माध्‍यम आनलाईन

 

CGPsc Civil Judge Vacancy Details

CGPsc Civil Judge 2022 Application Form के इस रिक्ति अधिसूचना में कुल 48 पदों को कार्य के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है किस शाखा में कितने पोस्‍ट रिक्‍त हैं ।इसकी जानकारी नीचे के टेबल मेंं देखा जा सकता है जो कि निम्‍नानुसार है –

क्रमांक पद का नाम  कुल पद वेतन मैट्रिक्‍स
01 सिविल ज़ज 48 पद 77840-136520/- (Level-J-1)

 

See this You might also like-

 

Eligibility Criteria of CGPsc Civil Judge Vacancy 2022

आवेदकों को CGPsc Civil Judge Vacancy 2022 में आवेदन करने के पूर्व पात्रता के बारे में यानि की शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा तथा आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी व मानदण्‍ड से अच्‍छी तरह से अवगत होना आवश्‍यक है ताकि योग्‍यता के अनुसार आवेदन कर सकें, ऐसे सभी जानकारी निम्‍नानुसार हैं-

Educational Qualification of CGPsc Civil Judge Vacancy 2022

इन पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी  भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड / संस्‍थान से विधि विषय में स्‍नातक डिग्री उतीर्ण होना आवश्‍यक है । अन्‍य जानकारी के लिये विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है!

Jobs in CGPsc Civil Judge Age Limit

इन पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु – 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा में समय – समय पर शासन के द्वारा सभी वर्गों के उम्‍मीद्वारों को छूट दी जाती है जो निम्‍नानुसार हैं –

  • न्‍यूनतम आयु -21 वर्ष
  • अधिकतम आयु- 35 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करेंं।

Salary or Pay Scale

CGPsc Civil Judge 2022 Application Form के द्वारा जारी इस विज्ञापन के रिक्‍त पदोंं में चयनित होने वाले उम्‍मीद्वारों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रतिमाह प्रदान किया जावेगा –

Name of Post Salary
Civil Judge
77840-136520/- (Level-J-1)

 

Important Date in Jobs in CGPsc Civil Judge Vacancy 2022

  • विज्ञापन जार होने की तिथि- 08/12/2022.
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 12/12/2022.
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 31/12/2022.
  • प्रारंभिक परीक्षा की तिथि – 26/02/2022.

Application Fee For Jobs in CGPsc Civil Judge 2022 Application Form

CGPsc SSE EXam 2022 के इस अधिसूचना में आवेदन करने के लिये विभाग ने आवेदन / परीक्षा शुल्‍क का निर्धारण किया गया है, आवेदकों का अपना आवेदन फार्म सफलता पूर्वक भरने के लिये आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना होगा तभी आवेदन मान्‍य होगा। आवेदन शुल्‍क का निर्धारण निम्‍नानुसार है –

  • अनुसूचित जाति – 00/-
  • अनुसूचित जनजाति -00/-
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग -00/-
  •  सामान्‍य वर्ग – 00/-
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई आईडी के माध्‍यम से किया जा सकता है । अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना का अवलोकन किया जा सकता है ।

How to Apply in Jobs in CGPsc Civil Judge Vacancy 2022 Application Form

उम्मीदवार केवल Online के माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इन पदों में आवेदन करने के लिये Online Form Links नीचे इसी पोस्‍ट में Important Links वाले Section में दिया गया है ।

डाउनलोड विज्ञापन । आनलाईन फार्म


विभागीय वेबसाईट । टेलीग्राम से जुड़ें

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *