CGPSC Civil Judge Recruitment 2025– छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा 57 रिक्त पदों में सीधी भर्ती के लिये Naukari Bajar Jobs News जारी किया गया है जो भी उम्मीद्वार इन पदों में आवेदन करना चाहते हैं वे अंतिम तिथि के पहले आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं-
CGPSC Civil Judge Recruitment 2025 पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अहर्ताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि के पूर्व CGPSC Civil Judge Bharti 2025 पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। छ.ग. लोक सेवा आयोग सिविल ज़़ज भर्ती 2025 के संबंध में अन्य जानकारी आप नीचे प्रारूप से प्राप्त सकते हैं।
CGPSC Civil Judge Recruitment 2025 Overviews
विभाग का नाम | छ.ग. लोक सेवा आयोग, रायपुर |
रिक्रूटमेंट बोर्ड | CGPSC |
परीक्षा/Advt No. | No-04/2024 |
वेतनमान | 77840-136520 (Level-J-1) |
विभागीय वेबसाईट | Click Here |
Latest Post:-
- एम.पी. पर्यवेक्षक भर्ती 2025, कुल 660 पद, अंतिम तिथि 23.01.2025
- राज्य कर्मचारी बीमा निगम में 10 पदोें में भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 14.01.2025
- लोक सेवा आयोग में 120 खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती, अंतिम तिथि 27.04.2024
- SAIL बोकारो स्टील प्लांट में कंसल्टेंट के पदों में भर्ती, वाल्क इन इंटरव्यू 16.01.25
- म.प्र. लोक सेवा आयोग 158 पदों में भर्ती, अंतिम तिथि 17.01.2025
रिक्त पदों की जानकारी:-
Chhattisgarh Public Service Commission के द्वारा जारी विज्ञापन Cgpsc Civil Judge Recruitment 2025 के रिक्त पदों की जानकारी नीेचे दिया गया है यदि किसी भी प्रकार की रिक्त पदों से संबंंधित अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है-
कुल पदों की संख्या- 57 पद
पद का नाम | कुल रिक्त पद |
सिविल ज़ज | 57 |
शैक्षणिक योग्यता:-
CGPSC Civil Judge Recruitment 2025 में विभापित पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास निम्नानुसार शैक्षणिक योग्यता का होना आवश्यक है, शैक्षणिक योग्यता ,एवं आवश्यक अर्हता की जानकारी इस प्रकार से है –
Civil Judge (Junior Category)-
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक की उपाधि ।
- अधिवक्ता अधिनियम, 1961 (1991 का सं. 25) के तहत अधिवक्ता के रूप में नामांकित होना आवश्यक है ।
निर्धारित आयु सीमा:-
CGPSC Civil Judge Vacancy 2025 के द्वारा जारी उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों का आयु सीमा निम्नानुसार होनी चाहिए तथा आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है –
- न्यूनतम आयु सीमा- 21 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष
- आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
वेतनमान / पे-स्केल:-
जिला सुकमा स्वास्थ्य विभाग में CGPSC Civil Judge Recruitment 2025 के द्वारा जारी इस विज्ञापन में चयनित होने वाले उम्मीद्वारों को निम्नानुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा –
पद का नाम | वेतनमान |
व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) | 77840-136520 (Level-J-1) |
आवेदन शुल्क / परीक्षा शुल्क:-
CGPSC Civil Judge Recruitment 2025 में आवेेेदन करने के लिये विभाग के द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क के रूप में निम्नानुसार शुल्क का भुगतान विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा-
छ.ग. के बाहर के आवेदक | 400/- |
अनारक्षित वर्ग | 0-/ |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 0-/ |
अजजा/अजा वर्ग | 0-/ |
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम:-
प्रारंभिक तिथि | 26/12/2024 |
अंतिम तिथि | 25/01/2025 |
त्रुटि सुधार | 25 जनवरी से 27 जनवरी 2025 |
आवेदन प्रक्रिया:-
आवेदक को Cgpsc Civil Judge Vacancy 2025 में आवेदन Online माध्यम से आवेदन करना होगा तथा निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। तत्पश्चात आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा, आनलाईन आवेदन फॉर्म का लिंक नीचे दिया गया है ।
महत्वपूर्ण लिंक्स
विभागीय विज्ञापन | यहां क्लिक करें |
आवेदन फॉर्म | यहां क्लिक करें |
नोट:- उपरोक्त विज्ञापन में जारी रिक्त पदों में आवेन करने से पहले आवेदकों यह सुनिश्चित कर लेना चाहीए कि वे विभाग के द्वारा निर्धारित योग्यता एवं अर्हता को पूरी करते हों उसके बाद ही आवेदन करें ।