CG Vyapam Mandi Board Bharti 2023: छत्तीसगढ़ राज्य कृषि (विपणन) बोर्ड के नवा रायपुर के द्वारा छ.ग. राज्य कार्यालय, प्रबंधक संचालक, छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड के द्वारा इस विज्ञापन के तहत छ.ग. राज्य कृषि मंडी विभाग ने सहायक संचालक, कनिष्ठ एवं वरिष्ठ सचिव के कुल 30 पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया हैै, जिसके लिये छ.ग. राज्य कृषि मण्डी (कार्यालय, प्रबंधक संचालक, छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड) ने CG Vyapam Mandi Board Bharti 202323 के द्वारा 30 पदों में भर्ती के लिये उम्मीद्वारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है ।
सरकारी नौकरी सें संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिये प्रतिदिन www.NauKariBaJar.in में विजिट करें हम यहां प्रतिदिन देश के सभी राज्यों में होने वाले भर्ती एवं प्रवेश पत्र जारी होने की सूचना, माडल आंसर, परीक्षा परीणाम आदि के बारे में जानकारी शेयर करते हैं । साथ ही आप हमारे Facebook Page और WhatsApp Group से जुड़ सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
CG Vyapam Mandi Board Bharti 2023 Overviews
विभाग का नाम | छत्तीसगढ़ राज्य कृषि (विपणन) बोर्ड |
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था का नाम | छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर |
पदों के नाम | सहायक संचालक, कनिष्ठ एवं वरिष्ठ सचिव |
पदों की संख्या | 30 पद |
आवेदन की तिथि | 04 अक्टूबर 2023 से 05 नवंबर 2023 तक |
भर्ती का प्रकार | सीधी भर्ती |
CG Vyapam Mandi Board Bharti 2023 Vacancy Details
छत्तीसगढ़ राज्य कृषि (विपणन) बोर्ड के द्वारा जारी विज्ञापन में वर्गों के अनुसार निम्नानुसार वर्गीकृत किया गया है जो निम्न हैं –
पदों के नाम | अना | अजा | अजजा | अपिव | कुल पद |
सहायक संचालक | – | – | 01 | 01 | 02 |
वरिष्ठ सचिव | 04 | 01 | 03 | 02 | 10 |
सचिव कनिष्ठ | 07 | 03 | 06 | 02 | 18 |
कुल पद | 11 | 04 | 10 | 05 | 30 |
शैक्षणिक योग्यता
CG Vyapam Mandi Board Bharti 2023 के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि / वाण्ज्यि / विज्ञान / प्रबंध / अर्थशास्त्र में स्नातक / स्नातकोत्तर की डिग्री होना आवश्यक है । योग्यता संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
वेतनमान
छत्तीसगढ़ राज्य कृषि (विपणन) बोर्ड के द्वारा जारी विज्ञापन CG Vyapam Mandi Board Bharti 2023 के पदों में चयन होने वाले आवेदकों को निम्नानुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा –
पदों के नाम | वेतनमान / पे स्केल |
सहायक संचालक | वेतन मेट्रिक्स लेवल-12 (56100-177500) |
सचिव वरिष्ठ | वेतन मेट्रिक्स लेवल-12 (56100-177500) |
सचिव कनिष्ठ | वेतन मेट्रिक्स लेवल-10 (43200-136500) |
महत्वपूर्ण तिथि
कृषि विपणन (मण्डी( विभाग ने CG Vyapam Mandi Board Bharti 2023 के विज्ञापन के साथ आवेदकों के लिये कुछ महत्वपूर्ण तिथियों को जारी कर दिया है जो निम्नानुसार हैंं –
- विज्ञापन जारी होने की तिथि – 04.10.2023
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 04.10.2023
- आवेदन की अंतिम तिथि – 05.11.2023
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 05.11.2023
- त्रुटि सुधार की तिथि – 06.11.2023 से 08.11.2023 तक
- परीक्षा की तिथि – जल्द अपडेट की जायेगी
- प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी की जायेगी ।
आयु सीमा
विभाग के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन के लिये आवेदक की आयु इस प्रकार से होनी चाहीए –
- आवेदन की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
- आवेदन करने की अधिकतम आयु – 35 वर्ष
- आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
- विभागीय विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है आप चेक कर सकते हैं ।
आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ राज्य कृषि (विपणन) बोर्ड के द्वारा जारी विज्ञापन सहायक संचालक/सचिव वरिष्ठ एवं सचिव कनिष्ठ के पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों को निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना बहुत आवश्यक है –
- सामान्य वर्ग – 00/-
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 00/-
- अनुसूचित जाति – 00/-
- अनुसूचित जनजाति – 00/-
- आवेदन शुल्क का भुगतान आनलाइन बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है शुल्क भुगतान का अन्य कोई भी माध्यम नहीं हैं ।
आवेदन प्रक्रिया
CG Vyapam Mandi Board Bharti 2023 के विज्ञापन में जारी सहायक संचालक/सचिव वरिष्ठ एवं सचिव कनिष्ठ के पदों में केवल अधिकारिक वेबसाईट में जाकर आनलाईन आवेदन किया जा सकता है आवेदन करने का अन्य कोई भी माध्यम उपलब्ध नहीं है ।
CG Vyapam Mandi Board Bharti 2023 Some Important Links
विभागीय विज्ञापन । आवेदन फार्म
Note-
On our Job Portal website NauKari BaJar., we publish every type of Job exam, admit card, result, and model answer of the competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.