CG Teacher Bharti 2023 – छ.ग. शिक्षा विभाग ने शिक्षा विभाग में रिक्त शिक्षकों की भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया है जिसमें शिक्षक ई संवर्ग के कुल 1113 पद एवं शिक्षक टी संवर्ग के कुल 4659 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किया गया है । यह शिक्षक भर्ती परीक्षा छत्तीसगढ़ के व्यावसायिक परीक्षा मंडल अर्थात CG Vyapam आयोजित करेगी ।
शिक्षक पदों के लिये विज्ञापित पदों में जो भी उम्मीद्वार निर्धारित अर्हता को पूरी करते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं
इन पदों में आवेदन करने के लिये आवश्यक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के साथ-साथ सभी जरूरी जानकरी इसी पेज में नीचे दी जा रही है कृपया आवेदन करने के पूर्व सभी जानकारी का अवलोकन अवश्य करें ।
CG Teacher Bharti 2023 Vacancy Details
विभाग का नाम | स्कलू शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ |
पदों के नाम | शिक्षक ई व टी संवर्ग |
कुल पद | 5772 पद |
विज्ञापन जारी होने की तथि | 04.05.2023 |
आवेदन प्रक्रिया | आनलाईन |
आवेदन की तिथि | 06 मई 2023 से 31 मई 2023 |
Cg Teacher Bharti 2023 Vacancy Full Details
CG Teacher Bharti 2023 के द्वारा जारी इस विज्ञापन मे रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है –
शिक्षक ई – संवर्ग
संभाग का नाम | अनारक्षित | अजा | अजजा | अपिव | कुल पद | दिव्यांगों के लिये आरक्षित |
सरगुजा | 133 | 57 | 320 | 66 | 576 | 23 |
बस्तर | 62 | 45 | 378 | 48 | 537 | 19 |
कुल | 195 | 78 | 698 | 114 | 1113 | 42 |
शिक्षक टी – संवर्ग
संभाग | अना | अजा | अजजा | अपिव | कुल पद | दिव्यांगों के लिये आरक्षित |
संरगुजा | 488 | 120 | 1412 | 253 | 2273 | 134 |
बस्तर | 338 | 104 | 1638 | 271 | 2386 | 136 |
कुल | 806 | 257 | 3050 | 524 | 4659 | 270 |
CG Teacher Bharti 2023 Eligibility Criteria
शिक्षक ई व टी संवर्ग के पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम स्नातक की डिग्री एवं D.Ed. / B.Ed. का होना आवश्यक है । अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कया जा सकता है ।
Pay Scale in Cg Techer
- Pay Level 8 (4200 Grade Pay ) Basic Salary in Chhattisgarh Teachers: Rs. 35400
- अधिक जानाकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
Important Dates for CG Teacher Bharti 2023
- विज्ञापन जारी होने की तिथि – 04 मई 2023
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 06 मई 2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 मई 2023
- परीक्षा आयोजन होने की तिथि – जल्द अपडेट की जायेगी ।
Exam / Application Fee
- अनुसूचित जनजाति – 200
- अनुसूचित जाति – 200
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 250
- अनारक्षित वर्ग – 300
- आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई के माध्यम से जो भी आपके पास उपलब्ध हो के द्वारा किया जा सकता है ।
Age Limit for Vacancy of Cg Teacher Bharti
उपरोक्त पदों में आवेदकों के लिये आयु सीमा के निर्धारण निम्नानुसार किया गया है –
- न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
- अधिकतम आयु – 40 वर्ष
- आयु की गणना 01.01.2023 के अनुसार की जायेगी ।
- शासन के द्वारा दी जाने वाली आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है ।
Application Process for CG Teacher Bharti 2023
- इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये सबसे पहले आपको CG Vyapam की वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर जाना होगा या आप नीचे दिये गये आवेदन फार्म के लिंंकसे भी जा सकते हैंं।
- उसके बाद आपको शिक्षक भर्ती परीक्षा के ई व टी संवर्ग वाले विकल्प करना होगा उसके बाद आपको जो भी जानाकारी मांगी जाये सब भरना होगा ।
- फोटो और हस्ताक्षर की स्केन कॉपी अवलोड करना आश्यक है ।
भरी हुई सभी जानकारी को एक बार जांच लेवें । - जानकारी को जांचने के बाद आपको परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा उसके बाद आपके सामने अपनी भरी हुई जानकारी आयेगी जिसको प्रिंट करके आप भविष्य के कार्यों के लिये रख सकते हैं ।
- अब आपका फार्म भरने का कार्य पूर्ण होगा ।
Important Links For Cg Teacher Bharti 2023
आवेदन फार्म । विभागीय विज्ञापन
विभागीय वेबसाईट । टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें
Note-
In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.