Cg Shram Nirikshak Syllabus 2023 Pdf Download: श्रम निरीक्षक भर्ती परीक्षा सेलेबस डाउनलोड

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Cg Shram Nirikshak Syllabus 2023 – छत्‍तीसगढ़ श्रम विभाग ने कुल 34 पदों में भर्ती के लिये Shram Nirikshak (Labour Inspector) का विज्ञापन जारी किया है अर आपको नहीं पता तो Cg Shram Nirikshak Vacancy 2023  में क्लिक करके आप Cg Shram Nirikshak Vacancy 2023 का अवलोकन कर सकते हैं ।

अगर आप इन पदों में आवेदन करने के इच्‍छुक हैं और आवश्‍यक योग्‍यता को पूरी करते हैं तो आप इन पदों में आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने संंबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया को हम  Cg Shram Nirikshak Vacancy 2023 में विस्‍तार पूर्वक बताये हैं ।

Cg Shram Nirikshak Syllabus 2023 Brief Information 

छत्‍तीसगढ़ श्रम विभाग ने श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक और श्रम उप निरीक्षक के कुल 34 पदों के लिये विज्ञापन जारी किया है जिसमें आप आवेदन करके रोजगार / नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको Shram Nirikshak Syllabus 2023 को अवश्‍य पढ़ें जिसमें परीक्षा में क्‍या पूछा जायेगा, किस किस विषय से सवाल/प्रश्‍न पूछे जायेंगे ऐसे सभी सवालों के जवाब Shram Nirikshak Syllabus 2023 में संकलित किया गया है ।

किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिये सबसे पहले आपको पता होना चाहीए कि परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा, कैसे कैसे प्रश्‍न पूछे जायेंगे इन्‍हीं सभी सवालों का जवाब आपको यहीं मिलेगा ।

कुछ आवश्‍यक जानकारी और तिथियों को नीचे के सारणी के माध्‍यम से बताया गया है

विभाग का नाम श्रम विभाग, छत्‍तीसगढ़ शासन
पदों के नाम श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं उप श्रम निरीक्षक
कुल पद संख्‍या 34 पद
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्‍था छत्‍तीसगढ़ व्‍यासायिक परीक्षा मंडल, रायपुर
विभागीय वेबसाईट https://cglabour.nic.in/

 

  CG Shram Nirikshak Syllabus 2023

श्रम निरीक्षक के सभी पदों के लिये व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसके लिये CG Vyapam ने परीक्षा पैटर्न यानि Shram Nirikshak Syllabus 2023 जारी किया है जो निम्‍नानुसार है –

सहायक श्रम पदाधिकारी / श्रम निरीक्षक / उप श्रम निरीक्षक परीक्षा हेतु पाठयक्रम   

  • परीक्षा की अवधि – 03 घंटे
  • पूछे जाने वाले कुल प्रश्‍नों की संख्‍या – 150 प्रश्‍न
  • कुल विषयों की संख्‍या – 4
  • कुल अंको की संख्‍या – 150 अंक

 

विषयवार अंको का निर्धारण 

क्रमांक विषय भाग कुल प्रश्‍न कुल अंक
01 सामान्‍य अध्‍ययन एक 65 65
02 कम्‍प्‍यूटर संबंधी जानकारी दो 20 20
03 योग्‍यता परीक्षण तीन 50 50
04 श्रम विभाग संबंधी जानकारी चार 15 15

 

Cg Shram Nirikshak परीक्षा के ऋणात्‍मक अंकन हेतु जानकारी  

प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिये चार संभावित उत्‍तर दिये जायेंगे जिसमें से कुवल एक ही उत्‍तर सही होगा जिसे आपको चुनना होगा अगर आपका उत्‍तर सही होगा तो 1 सही उत्‍तर का एक अंक दिया जायेगा और अगर उत्‍तर गलत होता है तो 1/4 के अनुसार अंक काटे जायेंगे । यदि किसी प्रश्‍न का उत्‍तर नहीं दिया गया है तो उस स्थिति में किसी भी प्रकार का अंक नहीं दिया जायेगा अर्थात् शून्‍य माना जायेगा ।

 

Cg Shram Nirikshak Syllabus 2023 विषयानुसार पाठ्यक्रम 

सामान्‍य अध्‍ययन एवं योग्‍यता परीक्षण 

भाग – 1 (सामान्‍य अध्‍ययन) कुल प्रश्‍न 65 एवं कुल अंक 65

(01) सामान्‍य अध्‍ययन :-

  1. भारत का इतिहास वं भारत का स्‍वतंत्रता आंदोलन ।
  2. भारत का भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल।
  3. भारत का संविधान एवं राज्‍य व्‍यवस्‍था।
  4. भारत की अर्थव्‍यवस्‍था।
  5. सामान्‍य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ।
  6. भारतीय दर्शन, कला, साहित्‍य एवं संस्‍कृति।
  7. समसामयिकी घटना एवं खेल।
  8. पर्यावरण ।

(02) छत्‍तीसगढ़ का सामान्‍य ज्ञान   

  1. छत्‍तीसगढ़ का इतिहास एवं स्‍वतंंत्रता आंदोलन में छत्‍तीसगढ़ का योगदान ।
  2. छत्‍तीसगढ़ का भूगोल एवं जलवायु, भौतिक दशायें, जनगण्‍ना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केंद्र ।
  3. छत्‍तीसगढ़ का साहित्‍य, कला एवं संस्‍कृति, जनउला, मुहावरे, हाना एवं लोकोक्तियां ।
  4. छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपरायें, तीज एवं त्‍योहार।
  5. छत्‍तीसगढ़ की अर्थव्‍यवस्‍था, वन एवं कृषि ।
  6. छत्‍तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्‍थानीय शासन एवं पंचायती राज ।
  7. छत्‍तीसगढ़ के उद्योग,उर्जा, जल एवं खनिज संसाधन।
  8. छत्‍तीसगढ़ की समसामयिक घटनायें ।

 

Cg Shram Nirikshak Syllabus 2023 विषयानुसार पाठ्यक्रम 

भाग – 2 (कम्‍प्‍यूटर संबंधी सामान्‍य जानकारी) कुल प्रश्‍न 20 एवं कुल अंक 20

(01) कम्‍प्‍यूटर संबंधी जानकारी :-

  1. कम्‍प्‍यूटर का उपयोग – कम्‍प्‍यूटर का उपयोग कहां – कहां एवं किस लिये कया जाता है ।
  2. कम्‍प्‍यूटर के प्रमुख भाग – सीपीयू, आउटपुट डिवाईस, इनपुट डिवाईस की सामान्‍य जानकारी ।
  3. प्रिंटर के प्रकार – इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्‍य प्रिंटर के प्रकार ।
  4. आपरेटिंग सिस्‍टम के नाम – एमएस डॉस, कामर्शियल एवं ओपन सोर्स, आपरेटिंग सिस्‍टम के नाम।
  5. कार्यालय के उपयोग के लिये सामान्‍य माइक्रोसफ्ट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्‍सेल एवं पॉवर प्‍वाईंट की जानकारी ।
  6. इंटरेनेट के उपयोग – ई-मेल, डाक्‍यूमेंट सर्चिंग, वेबसाईट सर्फिंग विभिन्‍न विभागों की विभागीय वेबसाईटों की जानकारी ।
  7. एंटीवाइरस के उपयोग – कम्‍प्‍यूटर वाइरस से होने वाले नुकसान की सामान्‍य जानकारी ।
  8. मल्‍टीमीडिया के उपयोग- ऑडियो विडियो एवं टेक्‍स्‍ट उपयोग करने की सामान्‍य जानकारी ।
  9. सीडी / डीव्‍हीडी की सामान्‍य जानकारी ।
  10. गूगल, अल्‍टाविस्‍टा, यूट्यूब की सामान्‍य जानकारी – सर्च इंजिन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्‍त की जाये इसकी जानकारी ।

भाग – 3 (योग्‍यता परीक्षण) कुल प्रश्‍न 50 एवं कुल अंक 50

  1. संचार कौसल सहित पारस्‍परिक कौसल ।
  2. तार्किक तर्क और विश्‍लेषणात्‍मक क्षमता ।
  3. निर्णय – निर्माण एवं समस्‍या निवारण ।
  4. सामान्‍य मानसिक योग्‍यता ।
  5. मूल संख्‍यात्‍मक कार्य (सामान्‍य गणितीय कौशल स्‍तर – कक्षा दसवीं) आंकड़ों की व्‍याख्‍या (रेखाएं, चार्ट, तालिकाएं, आंकाड़ों की पर्याप्‍ता)
  6. अंग्रेजी भाषा का ज्ञान (स्‍तर कक्षा दसवीं)
  7. हिंदी भाषा का ज्ञान (स्‍तर कक्षा दसवीं)

 

भाग – 4 (श्रम विभाग संबंधी सामान्‍य जानकारी) कुल प्रश्‍न 15 एवं कुल अंक 15

  1. श्रम विधियों का इतिहास ।
  2. भारतीय संविधान में श्रम संबंधी प्रावधान ।
  3. महिला, बच्‍चों एवं बंधक श्रमिक हेतु श्रमिक कानून ।
  4.  श्रमिकों के मजदूरी संबंधी कानून ।
  5. छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में श्रमिक हित में संचालित योजनाएं ।

Cg Shram Nirikshak Syllabus 2023 Download 

 

 

ऐसे सभी उम्‍मीद्वार जो श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं उप श्रम निरीक्षक के पदों में आवेदन करने से पहले Cg Shram Nirikshak Syllabus 2023 को अवश्‍य देखें क्‍योंकि अगर परीक्षा में टॉप करने की उम्‍मीद है तो Syllabus देखना आवश्‍यक है जिससे आपको पता चलेगा कि किस किस विषय से प्रश्‍न आयेंगे ।

 

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *