Categories Syllabus

छ.ग. महिला पर्यवेक्षक परीक्षा सिलेबस 2023 । CG Paryavekshak Syllabus in Hindi

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

cg paryavekshak syllabusछत्‍तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग ने कुल 440 पदों में भर्ती के लियेCG Supervisor Recruitment 2023 का विज्ञापन जारी किया है अर आपको नहीं पता तो CG Supervisor Recruitment 2023  में क्लिक करके आप CG Supervisor Recruitment 2023 का अवलोकन कर सकते हैं ।

अगर आप इन पदों में आवेदन करने के इच्‍छुक हैं और आवश्‍यक योग्‍यता को पूरी करते हैं तो आप इन पदों में आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने संंबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया को हम  CG Supervisor Recruitment 2023 में विस्‍तार पूर्वक बताये हैं ।

cg paryavekshak syllabus Brief Information 

छत्‍तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग ने महिला पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर) के कुल 440 पदों के लिये विज्ञापन जारी किया है जिसमें आप आवेदन करके रोजगार / नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको CG Paryavekshak Syllabus 2023 को अवश्‍य पढ़ें जिसमें परीक्षा में क्‍या पूछा जायेगा, किस किस विषय से सवाल/प्रश्‍न पूछे जायेंगे ऐसे सभी सवालों के जवाब CG Paryavekshak Syllabus 2023 में संकलित किया गया है ।

किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिये सबसे पहले आपको पता होना चाहीए कि परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा, कैसे कैसे प्रश्‍न पूछे जायेंगे इन्‍हीं सभी सवालों का जवाब आपको यहीं मिलेगा ।

कुछ आवश्‍यक जानकारी और तिथियों को नीचे के सारणी के माध्‍यम से बताया गया है-

cg paryavekshak syllabus Brief Information 

विभाग का नाम महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्‍तीसगढ़
पदों के नाम महिला पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर)
कुल पद 440 पद
व्‍हाट्स्‍स्‍एप ग्रुप से जुडें टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
विभागीय वेबसाईटयहां क्लिक करें

इन्‍हें भी देखें –

cg paryavekshak syllabus In Hindi

पर्यवेक्षक खुली भर्ती एवं परिसीमित के 440 सभी पदों के लिये व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसके लिये CG Vyapam ने परीक्षा पैटर्न यानि Cg Paryavekshak Syllabus 2023 जारी किया है जो निम्‍नानुसार है –

महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पाठयक्रम   

  • परीक्षा अवधि – 2 घंंटे
  • पूछे जाने वाले प्रश्‍नों की संख्‍या – 100
  • कुल अंंक- 100 अंक
  • कुल विषय – 4

विषयवार अंको का निर्धारण 

क्रमांकविषय भागकुल प्रश्‍नकुल अंक
01महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित योजनायें एवं कार्यक्रम 0120 20
02सामान्‍य मानसिक योग्‍यता एवं सामान्‍य ज्ञान 024040
03सामान्‍य हिंदी एवं छत्‍तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान 031515
05सामान्‍य अंग्रेजी 0410 10
06सामान्‍य गणित 051515
योग05100 प्रश्‍न100 अंक

cg paryavekshak syllabus परीक्षा के ऋणात्‍मक अंकन हेतु जानकारी  

प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिये चार संभावित उत्‍तर दिये जायेंगे जिसमें से कुवल एक ही उत्‍तर सही होगा जिसे आपको चुनना होगा अगर आपका उत्‍तर सही होगा तो 1 सही उत्‍तर का एक अंक दिया जायेगा और अगर उत्‍तर गलत होता है तो 1/4 के अनुसार अंक काटे जायेंगे । यदि किसी प्रश्‍न का उत्‍तर नहीं दिया गया है तो उस स्थिति में किसी भी प्रकार का अंक नहीं दिया जायेगा अर्थात् शून्‍य माना जायेगा ।

cg paryavekshak syllabus विषयानुसार पाठ्यक्रम 

भाग – 01 (महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित योजनायें एवं कार्यक्रम )

  1. महिला एवं बाल विकास विभाग के उद्देश्‍य एवं दायित्‍व, सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 (पर्व में एकीक़त बाल विकास सेवायें) आंगनबाड़ी की सेवायें, उद्देश्‍य, हितग्राहियोंका चयन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक के कार्य दायित्‍व, आंगनबाड़ी केंद्र स्‍वीक़त के मापदंड।
  2. पोषण एवं स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी जानकारी,इसमें गर्भावस्‍था, प्रसव के दौरान, शिशुवती माता उवं शिशु की देखभाल तथा स्‍तनपान भी शामिल है ।
  3. कुपोषण, व़द्धि निगरानी एवं वजन त्‍योहार ।
  4. शिशु एवं मातृृ दर, टीकाकरण (रोग प्रतिरक्षण )
  5. बच्‍चों को होने वाली बीमारियों एवं पोषक तत्‍व की कमी के कारण होने वाली बीमारियां
  6. मिशन शक्ति – मिशन शक्ति के सामर्थ्‍य घटक अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महिला सशक्तिकरण केंद्र, शक्ति सदन एवं सखी निवास ।
  7. मिशन वात्‍सल्‍य की योजनायें,कार्यक्रम एवं संस्‍थायें ।
  8. विभाग केराज्‍य मद की योजनायें – मुख्‍यमंत्री सुपोषण योजना, प्रारंभिक बाल्‍यवस्‍था, देखरेख एवं शिक्षा, सुचिता योजना, मुख्‍यमंत्री बाल संदर्भ योजना, नोनी सुरक्षा योजना, नवा बिहान योजना, छत्‍तीसगढ़ महिला कोष की ऋण योजना,सक्षम योजना, महिला स्‍वयं सहायता समूह एवंनारी निकेतन ।
  9. महिला एवं बच्‍चों से संबंधित कानूनी प्रावधान ।

CG Paryavekshak syllabus 2023

भाग -02 सामान्‍य मानसिक योग्‍यता एवं सामान्‍य ज्ञान

  1. विषमताओं को पचानना, आंकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक, गणितीय संक्रियायें चित्रों को मिलान, विभिन्‍न प्रकार के पैटर्न आदि ।
  2. तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी, अंकिक योग्‍यता आदि ।
  3. छत्‍तीसगढ़ से संबंधित इतिहास, सामान्‍य जानकारियां, घटनाये, खेल, साहित्‍य ।
  4. भारतीय इतिहास, भारतीय सभ्‍यता एवं संस्‍कृति एवं राष्‍ट्रीय आंदोलन – भारतीय स्‍वतंत्रता का इतिहास ।
  5. अंतराष्‍ट्रीय, राष्‍ट्रीय एवं छत्‍तीसगढ़ से संबंधित घटनाक्रम ।
  6. भारत का संविधान, मुख्‍य संवैधानिक प्रावधान, लोकतंत्र ।
  7. भारत की अर्थव्‍यवस्‍था ।
  8. भूूगोल- भारत को भौगोलिक स्‍वरूप, भारत के प्राकृति‍क संसााधन,, पर्यावरण, छत्‍तीसगढ़ का भूगोल ।
  9. सामान्‍य विज्ञान – विज्ञान के मत्‍वपूर्ण आविष्‍कार, विज्ञान संबंधी सामान्‍य ज्ञान ।

भाग -03 सामान्‍य हिंदी एवं छत्‍तीसगढ़ी भाषा का सामान्‍य ज्ञान

  1. शब्‍द रचना
  2. शब्‍द प्रकार, तत्‍सम , तद्भव, देशज एवं विदेशी ।
  3. अनेक शब्‍द का एक शब्‍द, पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्‍द ।
  4. मुहावरे एवं लोकोक्तियां ।
  5. स्‍वर,व्‍यंजन एवं वर्तनी, उपसर्ग एवं प्रत्‍यय, शब्‍द युग्‍म ।
  6. लिंग वचन एवं काल ।
  7. संज्ञा, सर्वनाम , विश्‍लेशण , क्रिया का व्‍यावहारिक प्रयोग ।
  8. शुद्ध एवं अशुद्ध वाक्‍य ।

भाग -05 General English

  1. Numbers.
  2. Genders.
  3. Noun, Pronoun, Adjective, Verb
  4. Active and Passive Voice
  5. Tense
  6. Antonyms, Synonyms
  7. One word Substitution
  8. Spelling

भाग -05 सामान्‍य गणित

  1. दाशमिक प्रणाली ।
  2. समसंख्‍या एवं विषम संख्‍या ।
  3. गुणनफल एवं भागफल ।
  4. अनुपात समानुपात ।
  5. औसत, प्रतिशत, साधारण ब्‍याज एवं चक्रवृद्धि ब्‍याज।
  6. लाभ, हानि एवं क्षेत्रफल आंकलन ।

Cg Paryavekshak Syllabus 2023 Download 

ऐसे सभी उम्‍मीद्वार जो श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं उप श्रम निरीक्षक के पदों में आवेदन करने से पहले Cg Shram Nirikshak Syllabus 2023 को अवश्‍य देखें क्‍योंकि अगर परीक्षा में टॉप करने की उम्‍मीद है तो Syllabus देखना आवश्‍यक है जिससे आपको पता चलेगा कि किस किस विषय से प्रश्‍न आयेंगे ।

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About The Author

Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *