CG Health Department Vacancy 2020, Total Post -208, Apply Last Date- 31 May 2020
CG Health Department Vacancy 2020 – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कोंडागाँव छत्तीसगढ़ (Chief Medical & Officer Kondagaon) द्वारा विभिन्न पदों में भर्ती के लिए Cg jobs News in Hindi जारी किया है ।
आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीद्वारों से अनुरोध है कि इन विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन भलीभांति कर लें उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार पदों के लिए आवेदन करें । इन विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, आवेदन की प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि के बारें में पूरी जानकारी www.CgRojgar.in के इसी पेज में नीचे दी जा रही है।
Cg Health Vacancy Chhattisgarh 2020 Full Details
विभाग का नाम / Name of Department | स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छ.ग. |
पदों के नाम / Name of Post | चिकित्सा अधिकारी(Medical officer) |
रिक्त पदों की संख्या / Number of Vacancy | 208 पद |
श्रेणी / Category | सीधी भर्ती |
शैक्षणिक योग्यता
विज्ञापित पदों में आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता MBBS डिग्री पास होना अनिवार्य है । अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
वेतनमान / Salary –
इन पदों में चयनित उम्मीद्वारों को प्रतिमाह 15,600/- से 39,100/- (Grade Pay- 5400, Level -12, 56000) रूपये प्रदान किया जाएगा ।
आयु सीमा–
Cg Health Department Medical Officer Vacancy में विज्ञापित पदों में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहीए। आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
आवेदन शुल्क / Exam Fee –
वर्ग का नाम / Name of Category | शुल्क |
सामान्य वर्ग | विज्ञापन का अवलोकन करें |
अ.ज.जा / अ.जा | विज्ञापन का अवलोकन करें |
अन्य पिछड़ा वर्ग | विज्ञापन का अवलोकन करें |
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम –
आवेदन करने के प्रारम्भिक तिथि | 11 मई 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 मई 2020 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | परीक्षा तिथि के 10 दिन पूर्व |
परीक्षा की तिथि | विभाग के द्वारा जारी किया जाएगा |
आवेदन की प्रक्रिया –
विज्ञापित पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक को Government of Chhattisgarh
Health and Family Welfare Department के विभागीय वेबसाइट में जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा Online Application Form की लिंक नीचे दी जा रही है वहां से भी विभागीय वेबसाइट में पहुंचा जा सकता है । उसके बाद चाही गई जानकारी के अनुसार फॉर्म भरा जा सकता है आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रिंट आउट लें।
महत्वपूर्ण लिंक एवं विभागीय वेबसाइट –
आनलाइन फॉर्म / Online Form | Click Here |
विभागीय वेबसाइट / official Website | Click Here |
विभागीय विज्ञापन / official Notification | Click Here to Download |
प्रवेश पत्र / Admit Card | Update Soon |
दिशा निर्देश / Instructions | Click Here |
रिजल्ट / Result | After Exam 30 Days or More Update |