Cg Forest Ranger Exam Date and Recruitment Online Form 2021– Cgpsc and Cg Forest के अंतर्गत विभाग में सहायक वन संरक्षक (Assistant Conservator Forest ACF) एवं वनक्षेत्रापल (Ranger) के रिक्त 178 पदों की पूर्ति के लिये छत्तीसगढ़ वन विभाग ने छत्तीसगढ़ के योग्य एवं अर्हताधारी / इच्छुक उम्मीद्वारों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है, जो भी उम्मीद्वार इन पदों में आवेदन करने के इच्छुक व आवश्यक योग्यता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।
Cg Forest Ranger Exam Date 2021 and Recruitment Online Form में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क, परीक्षा तिथि, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में समस्त जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी जा रही है । आवेदक आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें उसके बाद अपने योग्यता के अनुसार उक्त पदों में आवेदन करें ।
Latest Cg Jobs in 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।
Cg Forest Ranger Exam Date and Recruitment Online Form 2021
CG Forest Service Department
संगठन /विभाग का नाम | छ.ग. वन विभाग |
पदों के नाम | सहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्रपाल |
कुल पद | 178 पद |
आवेदन की तिथि | 11/10/2021 से 30/10/2021 तक |
वेतनमान | सहायक वन संरक्षक –लेवल-12 रू. 56100/-वनक्षेत्रपाल –लेवल -9, रू. 38100/- |
पोस्ट अपडेट | 05/10/2021 06:46 AM |
आवेदन का माध्यम | आनलाइन |
See This :
- CSPDCL 307 JE Junior Engineer Recruitment 2021: छ.ग.रा. विद्युत कम्पनी में 307 जूनियर इंजीनियर भर्ती 2021
- CSPDCL Data Entry Operator DEO Recruitment Online Form 2021: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमि. डाटा ऐंट्री ऑपरेटर भर्ती 2021
महत्वपूर्ण तिथि-
- प्रकाशित होने की तिथि -04/10/2021
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -11/10/2021
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 30/10/2021, रात्रि 11:59 बजे तक
- शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 30/10/2021
- त्रुटि सुधार करने की तिथि – 05/11/2021 से 09/11/2021 तक
- परीक्षा तिथि – 05/12/2021
रिक्त पदों का विवरण – कुल पद : 178
क्र | पद का नाम | अना. | अ.जा. | अ.ज.जा. | अपिव. | योग |
01 | सहायक वन संरक्षक | 08 | 03 | 06 | 02 | 19 |
02 | वन क्षेत्रपाल | 66 | 19 | 50 | 19 | 157 |
शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हता–
Cg Forest Ranger Exam Date and Recruitment Online Form 2021 के अंतर्गत जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से पशुपालन / पशु चिकित्सा विज्ञान /वनस्पति विज्ञान / कम्पयुटर अनुप्रयोग / पर्यावरण विज्ञान / रसायन विज्ञान / भू –विज्ञान / बागवानी / गणित / भौतिकी / सांख्यिकी / प्राणी शास्त्र / कृषि अथवा वानिकी में किसी एवं विषय में स्नातक पास होना अनिवार्य है ।
शैक्षणिक योग्यता से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य एवं अधिक जानकााी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
वेतनमान / पे स्केल –
Cg Forest Ranger Recruitment Online Form 2021 में चयनित उम्मीद्वारों को प्रतिमाह निम्नानुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा ।
- सहायक वन संरक्षक– वेतन मैट्रिक्स लेवल -12, रू. 56100/-
- वन क्षेत्रापल – वेतन मैट्रिक्स लेवल -9, रू. 38100/-
नोट – समय-समय पर दिये जाने वाले सभी वेतन भत्ते लागू होंगे ।
आवेदन / परीक्षा शुल्क –
- अनारक्षित :400/-
- छ.ग. से बाहर के आवेदक : 400/-
- अनुसूचित जनजाति : 300/-
- अनुसूचित जाति : 300/-
- अन्य पिछड़ा वर्ग : 300/-
- आवेदन शुल्क / परीक्षा शुल्क का भुगतान आनलाइन माध्यम, डेब्टि कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है ।
आयु सीमा –(01/01//2021 के अनुसार)
छत्तीसगढ़ वन विभाग के द्वारा जारी Cg Forest Ranger Exam Date and Recruitment Online Form 2021 विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदकों की आयु निम्नानुसार होनी आवश्यक है ।
- न्यूनतम आयु : 21 वर्ष ।
- अधिकतम आयु : 30 वर्ष ।
- छ.ग. के आवेदकों के लिये 30 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष उच्चतम आयु होगी ।
- शासन के द्वारा दिये जाने वाले छूट भी लागू होंगे ।
- अधिक जानकारी के लिये विज्ञापन देखें ।
आवेदन प्रक्रिया –
उपरोक्त पदों में अंतिम तिथि के पूर्व Cgpsc के विभागीय वेबसाईट से आनलाइन आवेदन किया जा सकता है, अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। आवेदन फार्म का लिंक नीचे महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में दिया गया है ।
चयन प्रक्रिया–
Cg Forest Ranger Online Form 2021 के अंतर्गत जारी इस विज्ञापन / पदों में लिखित परीक्षा / साक्षात्कार / पैदल चाल में अधिक अंक अर्जित करने वाले उम्मीद्वारों का चयन किया जाएगा ।
आवश्यक दस्तावेज–
- 10 वीं / 12 वीं की अंकसूची ।
- स्नातक की अंकसूची ।
- जाति प्रमाण पत्र ।
- निवास प्रमाण पत्र ।
- आधार कार्ड ।
- फाटो ।
- हस्ताक्षर ।
- अन्य प्रमाण पत्र ।
महत्वपूर्ण लिंक्स
आवेदन फार्म | यहां क्लिक करें |
विज्ञापन | यहां क्लिक करें |
विभागीय वेबसाईट | यहां क्लिक करें |
परीक्षा नोटिश | यहां क्लिक करें |
नोट–
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Latest Cg Jobs 2021 की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।